श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी के द्वारा सम्मान-समारोह का आयोजन : 106 झंडा समिति को तलवार व राम दरबार को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
गया। गया शहर के रामसागर तालाब स्थित एक निजी होटल में श्रीरामनवमी पूजा केंद्रीय कमेटी समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, संरक्षक सदस्य अनिल स्वामी, डॉ जगदीश शर्मा, कौशलेन्द्र कुमार, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री मानीलाल बारीक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद भदानी ने किया।
इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार का सबसे बड़ा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आनें वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों, इसके लिए पूरी तैयारी हम लोग अभी से ही करें। इस सम्मान समारोह में गया शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को राम दरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने बताया अगली बार के लिए अभी से संकल्प ले कि इससे अधिक झंडा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे लोग सावधान हो जाए, जो शोभा यात्रा में बाधा उत्पन्न करते है। केन्द्रीय समिति ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम सभी का सौभाग्य हैं कि हम लोग गया में जन्म लिये और इस शोभायात्रा के आयोजन में अपनी भूमिका निभाते हैं. हम लोग आयोजन को और अच्छा करे इसके लिए अभी से प्रयास करे. पूरा हिंदू समाज एक हो कर गया कि शोभायात्रा को देश का सबसे बड़ा यात्रा बनाने के लिए पूरी ताक़त के साथ कार्य करे. पूरा गया राममय हो इसके लिए भी हम लोगो को गया शहर के साथ साथ गया के ग्रामीण क्षेत्र में भी कम करने की आवश्यकता है.
इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, चंदन भदानी शशिकांत मिश्रा, देवोत्तम कुमार, , नवीन वर्मा, सुरज सिंह, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित भदानी, नवीन कुमार, मनीष सिंह, मुन्ना सिंह, राम बारीक, राजू रज्जक, अमित मोहन मिश्रा, अजय राजू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार का सबसे बड़ा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आनें वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों, इसके लिए पूरी तैयारी हम लोग अभी से ही करें। इस सम्मान समारोह में गया शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को राम दरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


गया। बिहार के गया में गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें फरार चल रहे 35 वारटियों को गिरफ्तार किया गया है।

गया। नगर अंचल अंतर्गत केशरू धरमपुर क्षेत्र के दाखिल खारिज में अनियमितता एव लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है। ज़िलाधिकारी के समक्ष एक आवेदक ने आवेदन दिया कि मौजा केशरू, हल्का केशरू धरमपुर में खाता प्लॉट एव रकवा दर्ज है। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकार अभिलेख ( ऑनलाइन) में भी समान विवरण दर्ज है।








गया। बिहार की गया में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आयी है, जहां एक व्यक्ति बस के नीचे आकर आत्महत्या कर लिया। घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा के पास की है।
हालांकि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर चलते-चलते अचानक बस के पीछे वाले पहिए के अंदर सड़क पर लेट जाता है, जहां बस उस पर चढ़ते हुए आगे निकल जाती है। हालांकि यह व्यक्ति किस कारणों से आत्महत्या किया है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह भी बताया जाता है कि कहीं ना कहीं किसी विवाद को लेकर वह टेंशन में था, जिसकी वजह से वह बस के नीचे आकर जान दे दिया।
गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर निगम के मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गया नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स में किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है।

Jun 30 2024, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
91.2k