मप्र में लोस चुनाव सम्पन्न कराने के लिये मूरजापुर से 480 होमगार्ड के जवान किए गए रवाना

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आज जनपद के 480 होमगार्ड के जवान 16 बसों में बैठाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने होमगार्डो के बसो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इसके पूर्व उन्होने सभी जवानो को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश व जनपद में अच्छा कार्य करने का यह परिणाम है कि जनपद मीरजापुर के होमगार्ड के जवानो को मध्य प्रदेश में भी शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की गयी हैं जिसके तहत 40 होमगार्ड जवान मध्य प्रदेश के सतना जनपद में तथा 440 होमागर्ड मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के लिये भेजा जा रहा हैं। उन्होने सभी होमागार्डो को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देते हुये कहा कि वहां जाकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करे ताकि जनपद की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो। उन्होने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत हो तो तत्काल होमगार्ड कमांडेड से वार्ता कर सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा फरवरी माह में दुर्घटना घायल मृतक होमगार्ड प्रवेश कुमार पाण्डेय की पत्नी श्रीमती इंदिरासनी देवी को होमगार्ड विभाग की तरफ से तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी जायेगी। इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड बी0के0 सिंह उपस्थित रहें।

तीन बच्चों संग डूब रहे व्यक्ति नहीं चला पता, बच्चों को नाविकों ने बचाया

मीरजापुर। रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने आये व्यक्ति की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई है, जिसके शव की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार

शहर कोतवाली के कच्ची सराय स्वर्गीय गुड्डू की बेटी के शादी समारोह में भाग लेने के लिए उनके तमाम नात रिश्तेदार आये हुए थे उन्हीं लोगों में दुलईपुर, चंदौली के रहने वाले शमशेर अली 38 वर्ष भी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आए हुए थे।

वह बच्चों के साथ नारघाट घूमने के लिए निकले थे जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान वह बच्चों सहित डूबने लगे थे। जिन्हें डूबता हुआ देख मौके पर मौजूद नाविकों ने तो तीनों बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन शमशेर अली को जब तक बचाते तब तक वह गहरे पानी में जाकर डूब चुके थे।

जिनकी तलाश होती रही है। बताया जा रहा कि वह दुलहीपुर से यहां अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आए हुए थे। जिनके गंगा नदी में डूब जाने की खबर से शादी का माहौल मातम में बदल गया है।

विंध्यवासिनी मंदिर जलाभिषेक व निकासी पूजन बुधवार को : पंडासमाज

विंध्याचल , मीरजापुर । मां विंध्यवासिनी मंदिर का गंगाजल से जलाभिषेक तथा वार्षिक निकासी पूजन बुधवार चौबीस अप्रैल को होना सुनिश्चित है । इस आयोजन की जानकारी पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व मंत्री भानू पाठक की ओर से कोषाध्यक्ष तेजन गिरी ने दी । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र पूर्णिमा के अगले दिन वैशाख मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को उक्त दोनों कार्यक्रम स्थानियों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ संपादित होता है ।

बुधवार को मध्यान आरती के दो घण्टे पूर्ण सुबह दस बजे से दर्शनार्थियों के लिए मां विंध्यवासिनी का दर्शन प्रतिबंधित रहेगा दोपहर की आरती तथा शयन के पश्चात पुन: लगभग पौने दो बजे से दर्शन पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी । दो घण्टे तक गंगाजल से मां विंध्यवासिनी गर्भगृह समेत सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को हजारों की संख्या में स्थानीय भक्तों द्वारा मिट्टी के घड़े में गंगाजल लाकर मंदिर की धुलाई की जाती है तथा रात्रि में तमाम नकारात्मक प्रभाव से मुक्त करने की प्रक्रिया में निकासी पूजन किया जाता है , जिसमे प्रत्येक स्थानीय परिवार तन , मन , धन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है ।

*दरवाजे पर बारात आने से पहले ही आग ने किया सबकुछ खाक, बारातियों के लिए खाना बनाने के दौरान रिहायशी मड़हे में लगी आग*

मिर्जापुर- जिले ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार दोपहर बरातियों को खाना बनाने के दौरान रिहायशी मड़हे में अचानक आग लग जाने से चार बकरियों की जलकर मौत हो गई और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी मिठाई लाल पाल की बेटी अनीता पाल की शनिवार को शादी थी। हलवाई बरातियों और रिश्तेदारों को खिलाने के लिए भोजन बना रहे थे उसी दौरान चूल्हे से निकली लपट से मड़हे में अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठती देखकर अगल बगल के ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने पर आग पर काबू नही पाया जा सका। मड़हे और घर के भीतर रखा शादी का सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। आग की चपेट में आने से मड़हे में पड़ा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो संयोग ठीक रहा कि हादसे में कोई बड़ी घटना नही हुई। घर के भीतर सो रहे मिठाई लाल पाल के सात वर्षीय भांजे राहुल को गांव निवासी हिंमाशु सिंह ने किसी तरह से जगाकर बाहर निकाला। आग की चपेट में आकर गृहस्वामी मिठाई लाल आंशिक रूप से झुलस गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय पुलिस ने पीएचसी हलिया भिजवाया।आग की चपेट में आने से बगल के मड़हे में बंधी चार बकरियों की मौत हो गई और शादी में शामिल होने आए दो रिश्तेदारों की दो मोटरसाइकिल और तीन साइकिल जलकर राख हो गई। मिठाई लाल के मड़हे से सटे उनके भाई सुबुध लाल और छोटे पाल का रिहायशी कच्चा मकान जलकर राख हो गया सुबुध लाल की पत्नी के जेवरात पांच कुंतल चना,आठ कुंतल गेहूं, एक कुंतल चावल सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं छोटे पाल का पच्चीस हजार रुपए नकद और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र तहसीलदार आशीष पांडेय सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने घटना की जांच पड़ताल की। एसडीएम ने मिठाई लाल की पुत्री अनिता की शादी के लिए दस हजार रूपए नगद मिठाई लाल की पत्नी सविता को त्वरित आर्थिक सहायता दी। पांच हजार रूपए तहसीलदार ने आर्थिक सहायता दी। ग्राम प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने पांच हजार रुपए की मदद और बरातियों के भोजन के प्रबंध का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ राजीव शर्मा व पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार व ग्राम प्रधान महुगढ़ ने भी पांच हजार रुपए की सहायता दी। एसडीएम गुलाब चंद्र ने पीड़ित को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बीडीओ डॉ राजीव शर्मा से शादी की तैयारियों के प्रबंध का निर्देश दिया।

*समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि बढ़ाने का कर्मचारियों को दिया गया निर्देश*

मिर्जापुर- जिला क्षय रोग केंद्र पर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जनपद के समस्त एसटीएस, एसटीएलएस, जनपदी कोऑर्डिनेटर, एलटी, एकाउंटेंट, डीइओ आदि एनटीईपी स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा टीबी के समस्त निर्धारित इंडिकेटरों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि बढ़ाने हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिया गया।

क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद के अज्ञात टीबी मरीजों को खोजकर इलाज सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें अधिक से अधिक नि:क्षय मित्रो के सहयोग से गोद भी दिलाने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के साथ ही पीटीईआर कि जांच संख्या बढ़ाने के लिए भी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया।

*उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खान अधिकारी, मान चित्रकार, खनिज विभाग, मिर्जापुर एवं खनिज मोहर्रिर, मोहा खनिज विभाग की टीम द्वारा 1 अप्रैल, 2024 से 20 अप्रैल, 2024 तक विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच की गयी। जांच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र, ISTP, ओवरलोड परिवहन करने वाले 19 वाहन को थाना अदलहाट में, 27 वाहन को थाना अहरौरा में, 4 वाहन को पुलिस चौकी मण्डी समिति में, 1 वाहन को थाना-चील्ह में, 14 वाहन को पुलिस चौकी टेढ़वा में, 11 वाहन को थाना-मड़िहान में, 7 वाहनों को थाना-हलिया में, 1 वाहन को पुलिस चौकी नदिनी में, 2 वाहन को थाना कछवां में, 5 वाहन को पुलिस चौकी करनपुर में, 4 वाहन को थाना-बरकछा में तथा 1 वाहन को पुलिस चौकी कजरहट में सीज कर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।

कुल 96 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र, ISTP, ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकडा गया तथा M-Check के द्वारा 25 वाहनों का कुल 10,00,740.00 का चालान किया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति धनराशि की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25,000.00 की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रूपया 115.00 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति, जुर्माना की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन, ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

इसके अतिरिक्त अवैध भण्डारण की प्राप्त शिकायतों के कम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), प्रभारी अधिकारी (खनिज), शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में खान अधिकारी द्वारा 20 अप्रैल 2024 को तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम आदमपुर में औचक स्थलीय जांच की गयी। जांच में पाया गया कि जनपद की तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम आदमपुर में संजय सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह ग्राम दादरा के पक्ष में 7 जून 2023 की अवधि हेतु उपखनिज सा. बालू की मात्रा 20,000 घन मीटर के लिए भण्डारण अनुज्ञप्ति स्वीकृत है। मौके पर लगभग 2500 घन मी.सा. बालू का भण्डारण पाया गया जो कि सुजीत सिंह के खनन पट्टा क्षेत्र नदिनी से ईएमएम-11 के माध्यम से नियमानुसार भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार तहसील मड़िहान अन्तर्गत स्थापित स्टोन कॅशरों में राजस्व व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जॉच की गयी। जॉच में 3 स्टोन केंशर में गिट्टी, बोल्डर के अवैध भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार नोटिस निर्गत की गयी है। बिना भण्डारण अनुज्ञप्ति प्राप्त किये किसी भी खनिज का भण्डारण किया जाना अवैध माना जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

*रिश्तेदारी से गायब किशोरी का घर के पास कुएं में उतराया मिला शव, परिजनों में कोहराम*

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में गांव निवासी सोलह वर्षीया किशोरी का घर से पचास मीटर दूर शनिवार सुबह 11 बजे शव उतराया मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे एडीशनल एसपी आपरेशन ओमप्रकाश सिंह सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी, थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुकुलपुर गांव निवासी महेंद्र धरकार बीते 18 अप्रैल को हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी अपने मामा लालमणि की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी निर्मला पुत्री अनीता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गया था। जहां 18 अप्रैल देर शाम अनीता अचानक राजपुर गांव से गायब हो गई। किशोरी के अचानक गायब होने पर परिजन खोजबीन में जुट गए लेकिन गायब किशोरी का कहीं पता नहीं चला। शनिवार सुबह अगल बगल के लोग कुंए पर पानी भरने गये तब तक किशोरी का शव कुंए में नही दिखाई दिया था। सुबह 11 बजे के करीब गांव निवासी हीरा की पुत्री प्रियंका कुंए पर पानी भरने गई तो कुएं में शव उतराया देख चीखते हुए घर पहुंची।

कुंए में शव उतराने की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया और कुंए पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।कुंए में अनीता का शव देखकर अनीता की मां निर्मला दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज व पुलिसकर्मियों ने किशोरी का शव कुंए से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे सीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी ने मृतका के पिता महेंद्र धरकार से घटना के संबंध में पूछताछ की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच पड़ताल की। दोपहर तीन बजे शुकुलपुर गांव पहुंचे एडीशनल एसपी आपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतका की मां निर्मला और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। एडीशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी का शव कुंए में कैसे पहुंचा जांच पड़ताल की जा रही है।

हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव स्थित रिश्तेदारी से दो दिन पूर्व गायब हुई किशोरी का शव घर से पचास मीटर दूर स्थित कुंए में कैसे पहुंचा इसे लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों में चर्चा रही कि आखिर दो दिन तक किशोरी कहां गायब थी और अचानक कुएं में उसका शव कैसे पहुंचा। वहीं मृतका के पिता महेंद्र ने बताया कि बेटी लालगंज थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी स्वजातीय युवक के साथ फोन से अक्सर बातचीत करती थी।

सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतका का लालगंज थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा कुछ महीने पहले युवक के साथ घर से चली गई थी।सीओ ने कहा कि फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। किशोरी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृतका पिता दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है कुछ दिन पहले घर आया है। मृतका दो भाइयों और चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी।

मतदान मजबूत लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक -जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन के एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के निर्देशानुसार उप निदेशक कृषि के नेतृत्व में कृषि फार्म पिपराडाढ़ में फसल के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का लोगो (प्रतीक चिन्ह), भारत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से कई विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा क्राप कटिंग पर बनाकर भारत निर्वाचन आयोग के लोगों, प्रतीक चिन्ह का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा लोगों से अपील किया गया कि एक जून 2024 को सभी लोग अपने मतदान के्रदो पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा बच्चे बुजुर्ग हो या यूथ, एक जून को पहुंचे बूथ के संदेशों को सभी लोगों तक पहुंचाएं तथा जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पूरे देश मेें विभिन्न चरणो में चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा हैं, उसी के क्रम में जनपद मीरजापुर में सातवें चरण एक जून 2024 को मतदान होना निश्चित हैं। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे जनपद में विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यह पहला अभिवन प्रयास है कि क्राप कटिंग को मतदाता जागरूकता से जोड़कर किसानो व खेतो में कार्य करने वाले श्रमिको जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक है, इसके लिये पूरे जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो में जहां-जहां क्राप कटिंग किये जा रहे है वहां पर हमारे अधिकारी पहुंचकर क्राप कटिंग के दौरान ग्रामीणों व कृषको को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह संकल्प दिलाया जा रहा है कि हम सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और एक जून को अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा बताया गया कि इसी तरह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डो विभिन्न तिथियां में आयोजित होने जा रहा है यह एक अभिनव प्रयोग है इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी तथा लोग प्रेरित होकर के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया तथा मतदान जागरूकता के गीतों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

कार्यक्रम में क्वार्डिनेट स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण पंचायती राज के द्वारा कार्यक्रम का संचालन इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

बलिया बीएसए ने सभी बीईओ से मांगी चार विन्दुओं पर रिपोर्ट ऐसे स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

संजीव सिंह बलिया : जिले में बगैर मान्यता या मापदंडों के विपरित चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। ऐसे स्कूलों पर एक लाख तक जुमार्ना लग सकता है। बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने सभी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने गुरूवार को सभी बीईओ को पत्र लिखकर बताया कि छ्ह से 14 साल के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, मान्यता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में स्पष्ट है कि बिना मान्यता के कोई स्कूल संचालित नहीं किया जा सकता।

बीईओ को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई स्कूल बगैर मान्यता नहीं चल रहा है। साथ ही मान्यता की शर्तों के उल्लंघन पर मान्यता वापस ले ली जाये। उन्होंने अवगत कराया है कि बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर एक लाख तक जुमार्ना लगाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता के स्कूल संचालित करता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई का भी प्राविधान है। सभी बीईओ को बीएसए ने संबंधित प्राविधानों के अनुसार बगैर मान्यता के या मान्यता के विपरित चल रहे स्कूलों पर र्कारवाई करके तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।

बीईओ से मांगी गई सूचनाएं

1.बन्द कराये गये विद्यालय का नाम।

2.बंद कराये गये विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की संख्या।

3-बंद कराये गये विद्यालय के छात्रों को निकट के किसी विद्यालय में प्रवेश कराया गया उसका नाम।

4.अमान्य विद्यालय से सम्बन्धित कितने विद्यालयों पर जुमार्ना लगाया गया उनके नाम सहित सूची।

मुख्य विकास अधिकारी ने भी लोकतंत्र के पर्व पर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु की अपील

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन के एवं मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के निदेर्शानुसार उप निदेशक कृषि के नेतृत्व में कृषि फार्म पिपराडाढ़ में फसल के द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का लोगो (प्रतीक चिन्ह), भारत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से कई विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा क्राप कटिंग पर बनाकर भारत निर्वाचन आयोग के लोगों, प्रतीक चिन्ह का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा लोगों से अपील किया गया कि एक जून 2024 को सभी लोग अपने मतदान के्रदो पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा बच्चे बुजुर्ग हो या यूथ, एक जून को पहुंचे बूथ के संदेशों को सभी लोगों तक पहुंचाएं तथा जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पूरे देश में विभिन्न चरणो में चुनाव सम्पन्न कराया जा रहा हैं, उसी के क्रम में जनपद मीरजापुर में सातवें चरण एक जून 2024 को मतदान होना निश्चित हैं। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे जनपद में विभिन्न गतिविधियां, कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यह पहला अभिवन प्रयास है कि क्राप कटिंग को मतदाता जागरूकता से जोड़कर किसानो व खेतो में कार्य करने वाले श्रमिको जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र के लिये बहुत आवश्यक है, इसके लिये पूरे जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो में जहां-जहां क्राप कटिंग किये जा रहे है वहां पर हमारे अधिकारी पहुंचकर क्राप कटिंग के दौरान ग्रामीणों व कृषको को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह संकल्प दिलाया जा रहा है कि हम सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और एक जून को अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा बताया गया कि इसी तरह कार्यक्रम जनपद के समस्त विकास खण्डो विभिन्न तिथियां में आयोजित होने जा रहा है यह एक अभिनव प्रयोग है इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी तथा लोग प्रेरित होकर के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया तथा मतदान जागरूकता के गीतों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। कार्यक्रम में क्वार्डिनेट स्वच्छ भारत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण पंचायती राज के द्वारा कार्यक्रम का संचालन इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहें।