बच्ची को छीनकर भागने वाला युवक महिला समेत पुलिस हिरासत में
![]()
ललितपुर। जिला अस्पताल के पीछे स्थित सरकारी कालोनी में रहने वाली पूजा मिश्रा ने अपने पति सुशील मिश्रा पर दूधमुंही बच्ची को छीन ले जाने का आरोप लगाया था। इस प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। लेकिन कई दिन गुजरने पर भी बच्ची के बरामद न होने पर पुलिस ने सुशील मिश्रा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
इस प्रकरण में एसओजी व सर्विलांस टीम के अलावा कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हांसिल हुयी है। पुलिस ने जहां एक ओर आरोपित पति सुशील मिश्रा को लखनऊ से हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि पूजा मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने सुशील मिश्रा पर धारा 323, 504, 506, 308, 493, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस प्रकरण में आलाधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया था, जिसमें एसओजी, साइबर, सर्विलांस व थाना स्तर से टीम शामिल थीं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से सुशील मिश्रा व सुल्तानपुर निवासी सुरक्षा पाण्डेय उर्फ काजल नाम की युवती को सूर्या गेस्ट हाऊस कैंट छावनी लखनऊ से हिरासत में ले लिया है, जबकि बच्ची भी सकुशल बरामद हुयी है।
पकड़े गये सुशील मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी की तैयारी करता था, लेकिन चयन होने पर पैसों की लालच में सुल्तानपुर की सुरक्षा पाण्डेय उर्फ काजल से पहली शादी की थी, लेकिन कोई संतान नहीं हुयी और नौकरी न लगने के कारण अवसाद में था। बताया कि उसने पैसों के लालच में बिना पहली शादी के बारे में बताये पूजा मिश्रा से शादी कर ली।
दूसरी शादी से बच्चा भी हुआ, लेकिन दूसरी पत्नी पूजा को पहली पत्नी काजल के बारे में जानकारी हुयी तो विवाद होने लगा। उसने बताया कि वह अस्पताल कालोनी में अपनी बच्ची को लेने पहुंचा हुआ था, जहां से वह बच्ची को लेकर जा रहा था कि तभी उसकी सास ने देख लिया और रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस सफलता को प्राप्त करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण, निरीक्षक जर्नादन, एसओजी प्रभारी उ.नि.राहुल राठौर, सर्विलांस प्रभारी उ.नि.कुलदीप राणा, कां.सर्वेश सिंह, कां.हरिओम यादव, हे.कां. योगेन्द्र सिंह, हे.कां. शीलेन्द्र सिंह, हे.कां.शिववीर सिंह, हे.कां.स्वदेश गौतम, हे.कां.दीपक दुबे, हे.कां. प्रशान्त कुमार, हे.कां.जिनेन्द्र सिंह, कां.रोहित कुमार व मो.आमिर शामिल रहे।
Apr 18 2024, 19:37