प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का मामला
![]()
ललितपुर। बजरंग सेना के डा.दीपक पस्तोर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व बजरंग सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष शर्मा की बहू की डिलेवरी के लिए महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक द्वारा सर्जरी कर बच्चा किया गया। डिलेवरी के बाद निश्चेतन विशेषज्ञ द्वारा 5500 रूपये की मांग की गई, जब मरीज के परिजनों द्वारा अवैध पैसे वसूलने के बारे में पूछा गया तो चिकित्सक द्वारा आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर बहुत ही उत्तेजक होकर परिजनों को लज्जित किया गया और साथ में वहा पर और भी मरीज जिनसे 5 से 10 हजार रुपए अवैध रूप से वसूले गए वो भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी से आह्वान किया गया कि आखिर क्यों ऐसे भ्रष्ट चिकित्सक को अस्पताल में रखा जाता है जो मुख्यमंत्री की निशुल्क योजनाओं पर लूट मचाकर सरकार को बदनाम करने पर तुले है। जिलाधिकारी से आह्वान किया गया कि पूरे मेडिकल कॉलेज में घोर अव्यवस्थाएं फैली हुई है, जहां आते रोज मरीज के साथ बहुत ही दुव्र्यवहार किया जाता है।
ललितपुर जिले के 100 द्मद्व दूर से मरीज बहुत ही आशा और उम्मीद से मेडिकल कॉलेज में आते है पर यहां आकर बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। बजरंग सेना संगठन ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द से ऐसे लापरवाह चिकित्सक पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर इस जनहितैषी समस्या का निदान कर उन्हें अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग उठायी गयी।
ज्ञापन देते समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, मुख्य सलाहकार विकास सोनी, नगर अध्यक्ष अमर महरोलिया, आलोक चौबे पत्रकार, जिला संयोजक खुशाल समैया, जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी, जिला प्रचार प्रसार मंत्री दीपेश उपाध्याय, नगर मंत्री मोहित विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कृष्ण कुमार, नगर संगठन मंत्री युवा मोर्चा अभिराज पुरोहित, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा यश राजपूत, राजकुमार कुशवाहा कुआतला, संजय सेन, जयराम सेन, अजय दुबे, आदेश तिवारी, इंद्रेश तिवारी, आनंद ग्वाला, सचिन ग्वाला आदि मौजूद रहे।
Apr 18 2024, 18:25