Lalitpur127

Apr 09 2024, 17:55

वर्ष प्रतिपदा उत्सव:स्वयंसेवकों से सामाजिक परिवर्तन के पंच प्रण को पूरा करने का आह्वान

ललितपुर। वर्ष प्रतिपदा उत्सव, इसे आप भारतीय नववर्ष यां हिदू नव वर्ष भी कह सकते हैं। इसी दिन से विक्रमी संवत की शुरूआत हुई थी। इस दिन को मनाने के लिए संघ के स्वयंसेवक अपने पूर्ण गणवेश में संघ स्थान पर एकत्र होते हैं तथा अपने संस्थापक डा.हेडगेवार की स्मृति में सर झुकाकर उन्हें आद्य सरसंघचालक प्रणाम के माध्यम से स्मरण करते हैं। यह प्रणाम वर्ष में केवल एक बार सभी शाखाओं पर वर्ष प्रतिपदा के दिन होता है।

इस अवसर पर बौद्धिक देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ललितपुर के जिला संघचालक रमेश सोनी ने कहा कि विश्व आज भारत की ओर निहार रहा है, यह संघ की 100 वर्षों की अखण्ड साधना का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं।

इसी संकल्प को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा.केशवराव बलिराम हेडगेवार ने दोहराया। डा. हेडगेवार कहते थे कि देशभक्ति सिर्फ विचार-विमर्श का विषय नहीं है, यह आचरण का विषय है। व्यक्ति के आचरण में जब देश हित का भाव निहित होगा, तब देशभक्ति के आचरण से ओतप्रोत समाज का निर्माण होगा और आज समाज में इसी आचरण की आवश्यकता है।

चंद्रशेखर आजाद उद्यान में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव में उन्होंने कहा कि डा.हेडगेवार के संकल्प और संघर्ष का प्रतिफल है कि आज संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है और यह ऐसा समय है, जब सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर निहार रहा है। हमें वीर केशव मिले आप जब से, नई साधना की डगर मिल गई है गीत की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए स्वयंसेवकों से पंच प्रण पूर्ण करने का आह्वान किया।

स्वयंसेवकों को सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों पर अपने कार्य को केंद्रित रखना है। इन पांच आयामों में सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए आंदोलन में स्वयंसेवकों के संघर्ष का स्मरण किया। साथ ही भारत के अमृतकाल में प्रवेश और संघ के सौवें वर्ष की ओर बढ़ती यात्रा के समय में समाज को दिशा देने में संघ की भूमिका से रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि समाज में विभेद के विरुद्ध विमर्श खड़ा करना तथा समरसता के लिए निरंतर प्रयास करना संघ का लक्ष्य है। अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक है। संघ इसे सामाजिक समरसता के जरिये मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आज हर क्षेत्र में अग्रणी है। तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है। सामरिक और कूटनीतिक मोर्चों में बढ़ती क्षमता से विश्व परिचित है।

ऐसे समय में भारतीय समाज को एकजुट होकर सामाजिक परिवर्तन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है। हिन्दू विचार जब तक है, तब तक विश्व में शांति है। कार्यक्रम में विभाग कार्यकारिणी से सज्जन, अमर सिंह, जिला कार्यवाह आशीष चौबे, सह जिला कार्यवाह मनीष, जिला प्रचारक वीरजी, नगर संघचालक जितेंद्र वैद्य, शारीरिक प्रमुख अरविंद सोनी, प्रताप गुप्ता, राजेंद्र, प्रताप गोस्वामी, नगर कार्यवाह विवेक बोहरे, नगर प्रचारक अरुण सन्यासी, हाकिम सिंह, सुबोध गोस्वामी, दीपक राजा, राजा भैया, अवधेश नामदेव, रामकुमार, हर्ष, सूरत, छक्कीलाल साहू, महेश मिश्रा, रमन, विधायक रामरतन कुशवाहा, सानू उपमन्यु, गिरीश साहू आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Apr 08 2024, 18:58

नीलकण्ठ लॉ एसोशियेट ने जताया शोक

ललितपुर। नीलकण्ठ लॉ एसोशियेट कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पाठक एड. की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राघवेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान के पूज्यनीय पिताजी स्व.श्री सुंदर सिंह चौहान सेवानिवृत्ति अमीन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

अधिवक्ताओं ने दिगंवत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शेरसिंह यादव एड., रामनरेश दुबे एड., रविंद्र घोष एड., अभिषेक उपाध्याय एड., प्रसन्न कौशिक एड., स्वतंत्र व्यास एड., मुकेश लोधी एड., शशिकांत लोधी एड., दीपक राजपूत एड., अजय राजपूत एड., आकाश झा एड., विशाल चौहान एड., अक्षय गौतम एड., पीएलबी बलराम कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार अमित लखेरा आदि मौजूद रहे। वहीं शहर के मोहल्ला आजादपुरा रिसाला मंदिर के सामने रहने वाले राघवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैनल लॉयर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के पूज्यनीय पिताजी श्री सुन्दर सिंह चौहान सेवानिवृत्त संग्रह अमीन का रविवार सुबह हृदयगति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।

उनके निधन होने की खबर शहर में लगते ही शोक लहर दौड़ गयी। शहर के समाजसेवियों, राजनेताओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने सेवानिवृत्त संग्रह अमीन श्री सुन्दर सिंह चौहान के आकस्मिक निधन को समाज की एक अपूर्णीय क्षति बताते हुये गहरा शोक व्यक्त किया। इधर नवभारत कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन की अध्यक्षता में किया गया। सभा में राघवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चौहान व गौरैया बचाओ अभियान के अध्यक्ष, पर्यावरणविद्, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. के पूज्यनीय पिताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा में मौजूद सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामनायें। इस दौरान पत्रकार दर्शन जैन, अमित लखेरा, अतिशय जैन के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 08 2024, 18:50

कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सम्पन्न

ललितपुर। नगर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय में संचालित एसबीएन कान्वेंट पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह 2024 कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

कक्षा आठवीं के बालकों कक्षा 7 के छात्राओं ने मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर, उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई। एसबीएन कान्वेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 के सभी बच्चों ने कक्षा 8 के सभी बच्चों को विदाई देते हुए समारोह मनाया। इस मौके पर सभी की आंखें नम रही। स्कूल के डायरेक्टर अशोक सेन ने बताया कि आजादपुरा तृतीय में संचालित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट पब्लिक स्कूल इंग्लिश व हिंदी मीडियम है, जो कि नर्सरी से कक्षा 8 तक ही है, इसलिए कक्षा 8 के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष स्कूल से विदाई दी जाती है। समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। रानी कुशवाहा ने सभी छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य कर अन्य  बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनने को प्रेरित करें। प्रधानाध्यापिका आराधना शर्मा द्वारा बालकों को आशीर्वचन देकर बालकों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। एवं वर्ष भर की विद्यालय विकास की गतिविधियों पर एवं आगामी रूपरेखा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रानी कुशवाहा द्वारा किया गया।

उत्कृष्ट प्रतिभाओं को पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आराधना शर्मा, रानी कुशवाहा, मोहिनी साहू, पलक सेन, ज्योति कुशवाहा, मुस्कान साहू, मानवी गोस्वामी, रोशनी कुशवाहा, आरती जैन, विभांशु तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 08 2024, 18:49

अवैध रूपयों की मांग कर मुनीम पर किया जानलेवा हमला

ललितपुर। चन्देरा स्थित एक फर्म पर कार्यरत मुनीम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये तीन लोगों पर अवैध रूपयों की मांग करने और विरोध करने पर मारपीट करते हुये मारपीट कर देने का आरोप लगाया है। पीडि़त के अनुसार मारपीट के दौरान उसकी आंख के पास गंभीर घाव हो गया है।

 जिससे उसकी आंख भी खराब हो सकती है। पुलिस ने पीडि़त को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी धनीराम साहू पुत्र हरीशंकर साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह चन्देरा स्थित जैनको इण्टस्ट्रीज पर मुनीम का कार्य करता है। बताया कि 7 अप्रैल की शाम करीब 5.15 बजे जब वह फर्म पर बैठकर अपना कार्य कर रहा था कि तभी तीन अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर आये और गाली-गलौज करते हुये अवैध रूप से पैसों की मांग करने लगे।

 विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उसे सिर व आंख के पास और शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी है। घटना के दौरान मौके पर स्टाफ ने उसे किसी प्रकार उक्त लोगों से बचाया। मुनीम ने बताया कि उक्त लोगों की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। पीडि़त ने मारपीट करने वालों की पहचान बताते हुये नेहरू नगर निवासी जो कि निरंजन चाय वालों के बगल में ढाबा पर मैनेजर है, दूसरा और तीसरे को वह नहीं पहचानता है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:32

भाजपाइयों ने पार्टी स्थापना दिवस मनाया

पाली (ललितपुर)। पाली में नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी व मंडल अध्यक्ष पुनीत चौरसिया की अध्यक्षता में स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमचंद चौरसिया व अन्य वक्ताओं ने भाजपा के इतिहास के बारे में समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को अवगत कराया कि किस विषम परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं ने अपना संघर्ष नहीं छोड़ा। बात अगर पाली ही कि करें तो विपक्षी शासन में हमें इतनी भी आजादी नहीं मिलती थी कि हम अपना कार्यालय भी कही खोल सके।

स्वतंत्रता के साथ प्रचार प्रसार कर सके। बावजूद इसके पाली की माटी ने भी ऐसे भाजपाइयों को जन्म दिया जो किसी भी परिस्थितियों में पार्टी के साथ हमेशा खड़े रहे। हमारे पथ प्रदर्शक जनसंघ के जनक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान एक निशान एक संविधान का नारा देकर जम्मू कश्मीर की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी उनका सपना प्रधानमंत्री ने साकार किया।

पं.दीनदयाल उपाध्याय ने जो अंत्योदय का नारा दिया उसको भी आज की हमारी सरकार चरितार्थ कर रही है। उनके आदर्शों पर उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर आज हमारा संगठन दो लोकसभा के सदस्यों के साथ चलकर आज 44 वर्षों में कार्यकर्ताओं की मेहनत से विश्व के सबसे बड़े संगठन के रूप में स्थापित हुए। इस दौरान बृजेश राजपूत, सुनील नामदेव, नरेंद्र ताम्रकार, ज्ञानेंद्र सिंह सेंगर, जितेंद्र चौरसिया, पार्षद प्रियंक जैन, पार्षद मनोज चौरसिया, पार्षद रानू दुबे, पार्षद विराट पंथ, पार्षद प्रतिनिधि हरगोविंद कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि विमल कुशवाहा, अभिलाषा राय, भरत चौरसिया, राजेंद्र सेन, तूलसीराम चंदेल, आशीष चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:31

रमजान और नवरात्र के समय विद्युत विभाग की अकर्मण्यता के चलते जनता बेहाल

ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में गर्मी के मौसम की शुरूआत में विद्युत विभाग की अकर्मण्यता को लेकर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स नीति की बात करती है वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग में सरेआम उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। मामूली से काम के लिए उपभोक्ताओं से रुपयों की डिमांड की जाती है।

अधिशासी अभियन्ता का इस पर कोई भी अंकुश नही है। कहा कि महत्वपूर्ण त्योहारों मसलन रमजान और नवरात्र तथा रामनवमी के मौसम में अभी गर्मी के मौसम की शुरूआत हुई है मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है। बिजली की आँख-मिचौनी के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। कहा कि फाल्ट होने और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब विभाग द्वारा दिये गये मोबाइल पर फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं। यहां तक कि अधिशासी अभियन्ता को भी फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं उठता है। अब ऐसी स्थिति में जनता अपनी गुहार किससे लगाये। उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव, मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है।

यह भी कहा कि विद्युत विभाग में मेन्टीनेन्स स्टॉफ की भारी कमी है। अधिशासी अभियंता कार्यालय एवं एसडीओ कार्यालय नझाई बाजार में जनता को अपने काम के लिए भटकना पड़ता है। कर्मचारी अपने पटल पर मौजूद नहीं मिलते है। जो काम तुरंत हो जाना चाहिए उसे कराने के लिए महीनों का समय लग जाता है। विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उग्र आन्दोलन छेड?े के लिए बाद्ध हो जायेगी। बैठक में राजमल बरया, फूलचंद रजक, कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, बी.डी.चन्देल, प्रदीप, रामप्रकाश झा, अमरसिंह बुन्देला, विनोद साहू, भैय्यन कुशवाहा, हनुमत, पुष्पेन्द्र शर्मा, अनिल अहिरवार, खुशाल बरार,  नन्दराम कुशवाहा, गफूर खां, टिंकू सोनी, अमित जैन, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:29

जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता : जिलाधिकारी

ललितपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श विद्यालय कम्पोजिट नगर क्षेत्र, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिसनारी, उ.प्र.वि. सिलगन, उ.प्र.वि. सिवनीखुर्द में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील बने रहकर निगरानी करें, क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि मतदान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदेय स्थलों सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस हेतु सभी बूथों पर पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। प्रकाश एवं वैकल्पिक ऊर्जा हेतु जनरेटर, उचित साफ-सफाई, पीने का पानी, रैम्प, शौचालय, बेरीकेटिंग, छाया हेतु टेंट व्यवस्था, कुर्सियां एवं मेजों की व्यवस्था, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्थाएं करायी जायें। दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर व वॉलेन्टियर्स की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें, जिससे कोई घटना घटित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगो को आगामी 20 मई 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समस्त विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। निरीक्षण के उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर चन्द्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जोनल मजिस्ट्रेट नैयर आलम, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट कमल किशोर कमल, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर-जखौरा, एसडीओ विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Apr 07 2024, 18:28

ड्रिंक एण्ड ड्राइव, स्टंटिंग और काली फिल्म के खिलाफ चला विशेष अभियान

ललितपुर। आसन्न लोकसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर शहर में आमजन को निर्बाद्ध और सुरक्षित यातायात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहर भर में ड्रिंक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों के साथ ही चार पहिया वाहनों पर चढ़ी काली फिल्म के खिलाफ अभियान चलाया गया।

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुये शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में यातायात पुलिस प्रतिदिन शहर भर में अभियान चलाकर जहां एक ओर लोगों से यातायात नियमों का गंभीरता से अनुपालन करने का आह्वान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन चालकों को भी सख्ती से हिदायत देकर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, शराब का सेवन करके वाहन न चलाने और तीन सवारी कतई ना बैठाने पर जोर दिया जा रहा है।

वहीं चार पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट का प्रयोग किये जाने और शीशों पर काली फिल्म न चढ़वाने की अपील की जा रही है। टीएसआई ने बताया कि रविवार को शहर भर में डिं्रक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग और काली फिल्म के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहनों का संचालन करने पर आठ वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी तो वहीं स्टंटिंग करने वाले 14 वाहनों का चालान करते हुये चार वाहनों को सीज भी किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 04 2024, 18:49

माई छोटा स्कूल व एसबीएन कॉन्वेन्ट में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में उत्कृष्ट छात्र हुए पुरस्कृत

ललितपुर। नगर के आजादपुरा द्वितीय में संचालित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कॉन्वेन्ट विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय व विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया और माँ सरस्वती के पुष्पार्चन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिये उत्साह उमंग और बेचैन दिखाई दिये। प्रधानाचार्या आराधना शर्मा द्वारा स्टूडेंट आॅफ द ईयर का अवार्ड शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नर्सरी के छात्र नैतिक प्रथम, तान्या द्वितीय व हर्षिता ने तृतीय स्थान, एलकेजी के छात्र विधान प्रथम, लीशा कुशवाहा द्वितीय एवं प्रियांशी तृतीय एवं यूकेजी के छात्र धवल प्रथम, रिशिका द्वितीय एवं ऋषि पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

कक्षा एक की छात्रा आराध्या प्रथम, शैली द्वितीय एवं पूर्वी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र, शील्ड, बुक सेट प्रदान किया गया। कक्षा द्वितीय के छात्र भूमिका प्रथम, कनक द्वितीय एवं प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे जिन्हे प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान को हासिल किया। कक्षा तृतीय के छात्र राधिका प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, देव तृतीय, कक्षा चतुर्थ के छात्र अभय प्रथम, देव द्वितीय, सोमदेव तृतीय, कक्षा पंचम के छात्र हिमांशी प्रथम, शशि द्वितीय, वंश द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, कक्षा षष्ठ के छात्रा नैन्सी प्रथम, अंशिका द्वितीय, मोहित तृतीय, कक्षा सप्तम के छात्र नम्रता प्रथम, प्रियंका द्वितीय, गौरव तृतीय, कक्षा अष्टम के छात्र शिवेन्द्र प्रथम, स्नेहा द्वितीय एवं सगंम ने तृतीय स्थान प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रमाण पत्र, शील्ड, के साथ सम्मान हासिल कर विद्यालय, शिक्षकों व माता-पिता को गौरवान्वित किया।

प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों के प्रति उदारता एवं अनुशासन के प्रति दृढ़ रहने का पाठ सिखाया व अपनी कर्तव्य निष्ठा पर अडिग रहने की बात कही। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सेन ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि साल भर पढ़ाई लिखाई करते हुए जब परीक्षा की घड़ी आती है तो छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी सजग हो जाते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में हरसंभव मदद करते हैं जैसे बच्चों को सुबह जल्दी उठाना, उनका खानपान का विशेष ध्यान रखना और उनकी पढ़ाई में अपना योगदान देना इत्यादि। परीक्षा उपरान्त जब परीक्षा परिणाम का दिन आता है तो छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी अपने पाल्यों का परिणाम जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए किया गया आपका परिश्रम परीक्षा परिणाम को निर्धारित करता है इसलिए छात्र को ईमानदारी, लगन से पढ़ाई करना चाहिए। जिससे अच्छी शिक्षा और अनुशासित रहकर आगे बढ़ सके। पत्रकार देवेन्द्र साहू ने कहा कि मेरे बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं जोकि शिक्षा का पहले इतना विकास नहीं था। जबसे एसबीएन कॉन्वेन्ट व माई छोटा स्कूल खुला है आजादपुरा व गांधी नगर को सौभाग्य है इतनी अच्छी शिक्षा और संस्कार इस स्कूल में मिलते हैं अन्य बड़े स्कूलों जैसी शिक्षा एवं संस्कार इस विद्यालय में मिल रहे हैं।

ज्योति कुशवाहा ने कहा कि मेरी बेटी का जब से इस विद्यालय में एडमीशन हुआ है वह वहुत खुश रहती है यहाँ के टीचर्स एवं वातावरण बहुत अच्छा है और उसे घर जैसा माहौल मिलता है। अन्य बच्चों को भी सान्त्वना पुरुस्कार के साथ प्रगति पत्र वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे परीक्षा परिणाम के साथ ही चमक उठे तथा अभिभावकों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विभांशु तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रधानाचार्य के साथ साथ अन्य सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना एवं बधाईयां दी सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर छात्रों के कक्षाध्यापकों और अभिभावकों में उत्साह दिखा। परीक्षा परिणाम का आयोजन उत्साह, उमंग और मन को प्रफुल्लित करने वाला रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आराधना शर्मा, रानी कुशवाहा, मोहिनी साहू, पलक सेन, ज्योति कुशवाहा, मुस्कान साहू, मानवी गोस्वामी, रोशनी कुशवाहा, आरती जैन, मोहिनी विश्वकर्मा, विभांशु तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 04 2024, 18:45

श्रीराजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष बने यशपाल सिंह परिहार

ललितपुर। श्री राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री विकास सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुये अवगत कराया है कि देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन श्री राजपूत करणी सेना में यशपाल सिंह परिहार को संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पद पर यशपाल का कार्यकाल 03 अप्रैल 2025 तक की अवधि के लिए रहेगा।

उन्होंने आवाहन किया कि जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी को निभाते हुये यशपाल सिंह परिहार पूरी सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। यशपाल सिंह परिहार के श्री राजपूत करणी सेना का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनके शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है।