रमजान और नवरात्र के समय विद्युत विभाग की अकर्मण्यता के चलते जनता बेहाल
![]()
ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में गर्मी के मौसम की शुरूआत में विद्युत विभाग की अकर्मण्यता को लेकर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स नीति की बात करती है वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग में सरेआम उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। मामूली से काम के लिए उपभोक्ताओं से रुपयों की डिमांड की जाती है।
अधिशासी अभियन्ता का इस पर कोई भी अंकुश नही है। कहा कि महत्वपूर्ण त्योहारों मसलन रमजान और नवरात्र तथा रामनवमी के मौसम में अभी गर्मी के मौसम की शुरूआत हुई है मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है। बिजली की आँख-मिचौनी के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। कहा कि फाल्ट होने और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब विभाग द्वारा दिये गये मोबाइल पर फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं। यहां तक कि अधिशासी अभियन्ता को भी फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं उठता है। अब ऐसी स्थिति में जनता अपनी गुहार किससे लगाये। उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव, मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है।
यह भी कहा कि विद्युत विभाग में मेन्टीनेन्स स्टॉफ की भारी कमी है। अधिशासी अभियंता कार्यालय एवं एसडीओ कार्यालय नझाई बाजार में जनता को अपने काम के लिए भटकना पड़ता है। कर्मचारी अपने पटल पर मौजूद नहीं मिलते है। जो काम तुरंत हो जाना चाहिए उसे कराने के लिए महीनों का समय लग जाता है। विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उग्र आन्दोलन छेड?े के लिए बाद्ध हो जायेगी। बैठक में राजमल बरया, फूलचंद रजक, कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, बी.डी.चन्देल, प्रदीप, रामप्रकाश झा, अमरसिंह बुन्देला, विनोद साहू, भैय्यन कुशवाहा, हनुमत, पुष्पेन्द्र शर्मा, अनिल अहिरवार, खुशाल बरार, नन्दराम कुशवाहा, गफूर खां, टिंकू सोनी, अमित जैन, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।
Apr 07 2024, 18:32