ड्रिंक एण्ड ड्राइव, स्टंटिंग और काली फिल्म के खिलाफ चला विशेष अभियान
![]()
ललितपुर। आसन्न लोकसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर शहर में आमजन को निर्बाद्ध और सुरक्षित यातायात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहर भर में ड्रिंक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों के साथ ही चार पहिया वाहनों पर चढ़ी काली फिल्म के खिलाफ अभियान चलाया गया।
यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी करते हुये शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में यातायात पुलिस प्रतिदिन शहर भर में अभियान चलाकर जहां एक ओर लोगों से यातायात नियमों का गंभीरता से अनुपालन करने का आह्वान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहन चालकों को भी सख्ती से हिदायत देकर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, शराब का सेवन करके वाहन न चलाने और तीन सवारी कतई ना बैठाने पर जोर दिया जा रहा है।
वहीं चार पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट का प्रयोग किये जाने और शीशों पर काली फिल्म न चढ़वाने की अपील की जा रही है। टीएसआई ने बताया कि रविवार को शहर भर में डिं्रक एण्ड ड्राईव, स्टंटिंग और काली फिल्म के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहनों का संचालन करने पर आठ वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी तो वहीं स्टंटिंग करने वाले 14 वाहनों का चालान करते हुये चार वाहनों को सीज भी किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
Apr 07 2024, 18:29