वरिष्ठ पत्रकार स्व.सुरेंद्र नारायण शर्मा के निधन पर शोकसभा संपन्न
ललितपुर। रविवार को प्रेस क्लब रजि. के तत्वाधान में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब के संरक्षक परम श्रद्धेय सुरेंद्र नारायण शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब ललितपुर संरक्षक मंडल के सदस्य संतोष शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सुरेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी लेखनी के माध्यम से जनपद के उत्थान और विकास के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के संरक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने निरंतर श्रेष्ठ आयाम तय करते हुए इस सर्वश्रेष्ठ मुकाम तक पहुंचाने का कार्य किया उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से अनुरोध किया कि श्री शर्मा जी के छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। अपने अध्यक्ष के संबोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि सुरेंद्र नारायण शर्मा व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे, उन्होंने अपनी श्रेष्ठ आदर्श और उत्कृष्ट शैली की बदौलत पत्रकारिता के मूक उद्देश्यों की रक्षा की उन्होंने प्रेस क्लब को उच्चतम शिखर तक ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि शर्मा जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी संभव है जब हम दृढ़ इच्छा शक्ति और मनोययन के साथ उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें। शोक श्रद्धांजलि सभा का सफल संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी द्वारा किया गया।
अन्य पत्रकार साथियों ने भी अपने-अपने शब्दों में स्वर्गीय शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी पत्रकार साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभी पत्रकार साथी स्वर्गीय श्री शर्मा जी के आवास पर जाकर उनके परिजनों को प्रेस क्लब द्वारा शोक पत्र सोपा गया एवं सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, प्रेस क्लब संरक्षक संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, भूपेंद्र जैन, भागवत नारायण शर्मा, विनीत चतुवेर्दी, अजय बरया, दिनेश संज्ञा, राहुल जैन नवभारत, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अभय श्रीमाली, संदीप शर्मा एड., सिद्धार्थ शर्मा, अमित लखेरा, भगवान सिंह, राहुल चौबे, देवेंद्र पाठक, संजय नायक, बृजेश पंत, कुंदन पाल, विजय डयोडिया, अनूप राठौर, अश्विनी पुरोहित, संजू श्रोतीय, दीपक, अश्विनी पुरोहित, महेश वर्मा, संभव सिंघई, मनीष सोनी, अमित संज्ञा, प्रमोद झा, रमेश रैकवार, विनोद मिश्रा, अनंत सराफ, शैलेश जैन पिंटू, अशोक स्वर्णकार, जयेश बादल, संजीव, मोहम्मद नसीम, अशफाक कुरैशी, अक्षय अलया, नसीमुद्दीन कुरैशी, सुरेंद्र जायसवाल, सुनील जैन, विकास त्रिपाठी, अशोक तिवारी, अनूप मोदी, शैलेंद्र जैन, अनूप सेन, शिब्बू राठौर, रामप्रताप सिंह, शुभम पस्तोर, राहुल साहू खिरिया, विकास सोनी, राजेश राठौर, कृष्णकांत सोनी, सूरज सिंह राजपूत, हितेंद्र कुमार जैन, विजय उपाध्याय, सुनील सैनी, आलोक खरे, आलोक चतुवेर्दी, राममूर्ति तिवारी, राहुल साहू, आकाश ताम्रकार, दिव्यांश शर्मा, लकी चौधरी, निहाल सेन, विनोद राज सेन, अरविंद कपासी, पंकज रैकवार, अजितेश भारती आदि सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Apr 04 2024, 18:49