चुनाव पूर्व सीएए लाकर ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदीजी ने किया प्रपंच : वीरेन्द्र गोप
![]()
गया : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिहार एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने वयान जारी कर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी ने देश में चुनाव पूर्व सीएए लागू कर देश वासियों को ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रचकर एक नाकाम कोशिश किया है।
जिसे देशवासी सिरे से नकार देगी। श्री गोप ने कहा कि एक तरफ देश में मंहगाई से हाहाकार है, बेरोजगारों का अंबार है किसान परेशान है, गरीब हल्कान है तो दूसरे तरफ केन्द्र की जनविरोधी, गरीब विरोधी व महिला विरोधी सरकार मंदिर-मस्जिद के बहाने धर्म की चासनी परोसने में व्यस्त है।
श्री गोप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथनानुसार देश के अस्सी करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज से ही गुजर वसर हो रहा तो उन्हें स्वावलंबी बनाने के बजाय कभी राम मंदिर तो कभी सीएए के आड़ में वेबकूफ बनाया जा रहा है।
जबकि देश के बहुजनों को मंदिर-मस्जिद के अलावा उन्हें रोटी, कपड़ा, मकान एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा की भी जरूरत है।
देश के गृहिणियां मंहगाई के बोझ के तले जीवन यापन कर रही क्योंकि कि खाद्य पदार्थों के किमतों भारी उछाल के साथ जो गैस सिलेंडर 300 सौ रुपये में मिलती थी उसका किमत एक हजार हो गया है,जिससे उनकी महिने के जरूरी खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
बीरेन्द्र गोप ने कहा कि देश व देशवासियों के लिए बिडम्बना ही है कि दस वर्षों से केन्द्र में सत्तारूढ़ जनविरोधी सरकार को आज भी अपने उपलब्धियों के वजाय विरोधी दलों के खामियों के सहारे एवं जाति धर्म के आड़ लेकर ही चुनाव में उतरना पड़ रहा है।
साथ ही अमित शाह के विरोधियों को उल्टा लटकाने वाले वयान पर हमला करते हुए कहा कि एक ताड़ीपार व्यक्ति जो गोधरा के गुनाहगार भी है, उनके ओछी मानसिकता एवं मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उससे अच्छी बातें कि उम्मीद करना वेबकूफी होगी।
गया से मनीष कुमार




गया। बिहार के गया में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौके पर मौत हो गई. यह घटना गया-पटना एनएच 83 पर बेलागंज थाना क्षेत्र के खिजरसराय-रामपुर मोड़ के समीप की है. अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से सभी चार युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई. ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हाइवा ने कुचल दिया और सभी की मौत हो गई।

गया। बिहार के गया में जिले के लोगों के लिए बड़े ही खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि पहले डायल 112 की सुविधा शहरी क्षेत्र में मिल रही थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार से मिलने लगीं।



Mar 12 2024, 17:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.7k