lucknow

Feb 16 2024, 16:40

यूपी पुलिस में अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रुप में पहचाने जाने वाले आईपीएस अमिताभ यश को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बनाया गया है। अभी तक स्पेशल टास्क फोर्स की जिम्मेदारी देख रहे अमिताभ यश ने शासन के आदेश मिलते ही नई जिम्मेदारी की कुर्सी सम्भाल ली।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कुर्सी सम्भालते ही मुजफ्फरनगर मामले में कहा कि मुजफ्फरनगर क्षेत्र में टाइमर बम मिले हैं। अभी बम की संख्या चार बतायी जा रही है। एसटीएफ की टीम को बम मिले हैं। इसके साथ ही दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनके शुरूआत जांच में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बम बनाकर बांटने की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार के अपराध के लिए स्थान नहीं है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सतर्कता बरतते हुए चौकसी बढ़ायी जायेगी, जिससे कानून व्यवस्था को बनाया रखा जा सके। जनपदों की समय-समय पर समीक्षा की जायेगी। वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने का क्रम जारी रहेगा। संगठित अपराध के लिए उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं है, उस पर शिकंजा कसा रहेगा।

lucknow

Feb 16 2024, 15:25

यूपी में सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका: सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेशवासियों ने पिछले 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया है। प्रदेशवासियों ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की बेहतर स्थिति और सुरक्षा के माहौल को देखते हुए ही दोबारा इस सरकार को चुना है। आज हर नागरिक के मन में सुरक्षा का विश्वास है। प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जबकि 2017 से पहले प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था।

मुख्यमंत्री ने 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 10 लाख से अधिक निवेश के प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए धरातल पर उतारने जा रहे हैं। इससे 35 लाख नौजवानों को सीधे नौकरी मिलेगी, जो यह दर्शाता है कि संकल्प के साथ कानून व्यवस्था को लागू किया जाए तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। इतना ही नहीं पब्लिक परसेप्शन तय करने में भी पुलिस बल का अहम रोल है। उन्हें यह परसेप्शन बनाने में काफी चुनौतियों का सामना किया है। इसके लिए उन्हें दोहरी मानसिकता के साथ काम करना पड़ता है। वह असामाजिक और अराष्ट्रीय तत्वाें के साथ जीरो टाॅलरेंस नीति के तहत अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं, जबकि कॉमन मैन के गुहार लगाने पर संवाद स्थापित कर उन्हें न्याय दिलाते हैं। इससे कॉमन मैन के मन में एक नया विश्वास पैदा होता है। साथ ही यह पुलिस बल की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

समारोह में देशभर के विभिन्न बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। उनके अपने-अपने अनुभव हैं। उन अनुभवों का लाभ किस रूप में हम ले सकते हैं यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारे देश में ज्ञान के आदान-प्रदान की परंपरा वर्षों पुरानी है। लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर नौमिषारण्य है, जो हजारों वर्ष पहले ऋषियों के ज्ञान के आदान प्रदान के मंथन का केंद्र था। यहां पर भारत के वैदिक ज्ञान की परंपरा को लिपिबद्ध करने का काम किया गया था। इसमें पूरे देश भर के 88 हजार ऋषि-मुनि शामिल थे। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट इसी धरोहर को आगे बढ़ाता है। योगी ने कहा कि ज्ञान वह नहीं होता है जो पुस्तकों में लिखा होता है, जबकि ज्ञान वह है जो फील्ड की ड्यूटी के दौरान आप अनुभव करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की बदलती प्रकृति के अनुसार हम सभी को अपने आप को तैयार करना होगा। हम जब अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज को जनता के सामने शेयर करते हैं तो बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से बहुत सारी चीजों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर देश के अंदर की चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख करके स्मार्ट पुलिसिंग की बात करते हैं। इस दौरान वह सख्त और सेंसिटिव पुलिस की बात करते हैं। पुलिस बल जब स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था से जुड़ जाएगी तो वर्तमान की चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकेगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

lucknow

Feb 16 2024, 11:20

राजधानी लखनऊ में छात्र समेत पांच लोगों ने फांसी लगाकर दी जान

लखनऊ ।राजधानी में इन दिनों फांसी लगाने वालो की जैसे बाढ़ सी आ गयी है। जरा से बात से नाराज होकर मौत को गले लगा ले रहे है। गुरूवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। छात्र समेत पांच लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। छात्र ने बोर्ड के परीक्षा के तनाव में आकर ाखुदकुशी कर ली। इसके अलावा गोमतीनगर इलाके में लविवि कर्मचारी, पारा में डेयरी संचालक, कबाड़ी और अमीनाबाद इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पहला मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक हाईस्कूल के युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस के अनुसार मृतक हिमांशु गौतम (18)पुत्र राजेन्द्र पुत्र अशोक नगर शिवाजी पुरम थाना ठाकुरगंज लखनऊ का निवासी था। बीते दिन बुधवार चौदह फरवरी को उनके पुत्र ने दिन के समय अपने कमरे को अंदर से बंद करके कमरे की छत में लगे पंखे के कुण्डे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर थी। युवक हाई स्कूल का छात्र था। पुलिस ने परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता राजेंद्र ने बताया कि 22 फरवरी से हिमांशु के बोर्ड की परीक्षा होनी थी। ऐसी आशंका है कि परीक्षा के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली ।दूसरा मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहां एक व्यक्ति द्वारा फंदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक अरविन्द सिंह ई-2/381, विनयखंड थाना गोमतीनगर का निवासी था। गुरुवार सुबह मनीष कुमार सिंह पुत्र प्रभू सिंह, ने पुलिस को सूचना दी की उनके बड़े भाई जो की मकान के तीसरे मंजिल पर रहते थे। उन्होंने किचन में लगे पंखे के कुंडे से बिजली के तार का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले को जांच में जुट गई है। परिवार में मृतक के दो पुत्र है और वह लखनऊ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में बाबू के पद पर तैनात थे। तीसरा मामला थाना पारा क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा देवपुर गांव में फन्दे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक एकदृदुस अली (26 ) चरग पारा थाना बरपेटा जनपद बरपेटा, असम हालपता-झुग्गी झोपड़ी देवपुर थाना का निवासी था। भाई मुमरेज मैनुलहक ने थाना पारा पर सूचना दिया कि गुरुवार सुबह उसके भाई एकदृदुस अली ने झोपड़ीमें लगे बांस की बल्ली में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के अनुसार मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है और वह अपने अपने भाई के साथ कबाड़ी का काम करता था।

वही पारा के डिप्टी खेडा से एक और आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा एक आम के पेड़ में फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। पुलिस के अनुसार बीती रात्रि मृतक जितेन्द्र यादव (30) ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई संदीप सिंह यादव पूुत्र गया प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी थी की उसके छोटे भाई जितेन्द्र यादव ने घर कुछ दूरी पर आम के बाग मे आम के पेड़ की डाल से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अवध अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। मृतक डिप्टीखेड़ा में डेयरी की दुकान चलाता था। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा के अनुसार आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह की वजह बताई गई है। चौथा मामला अमीनाबाद क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतका मंजू गौतम (22)पुत्री शंकर लाल गौतम निवासी-मौलवीगंज थाना अमीनाबाद की निवासी थी।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की बलरामपुर अस्पताल में एक युवती को मृत अवस्था में लाया गया है मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस को उसके परिजनों ने बताया गया कि मंजू गौतम ने अपने निवास भेड़ीमण्डी चमरटोलिया में बुधवार रात्रि कमरे के छत में लगे पंखे से चद्दर का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। परिजनों द्वारा उतार कर इलाज के लिए बलराम पुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने मंजू गौतम को मृत घोषित कर दिया। मृतका लेखराज पर एक प्राइवेट नौकरी करती थी और अविवाहित थी।

lucknow

Feb 16 2024, 11:18

ट्रासफार्मर फैक्ट्री में डकैती के दो इनामिया गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन पर, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षक तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड अनिद्य विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षक में, थाना प्रभारी चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के पुलिस टीम को मिली सफलता। देवा रोड अप्ट्रॉन स्थित बालाजी ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवाल फांद, फैक्ट्री में घुसकर, डकैती डालने वाले में शामिल 25-25 हज़ार के इनामियां वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

लखनऊ के देवा रोड उपकरण स्थित बालाजी ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवाल फांदकर फैक्ट्री में घुसते हुए, सुरक्षा गार्ड को कमरे में बंधक बनाकर, फैक्ट्री के अंदर से कॉपर का तार व लोहे की प्लेट लूट कर ट्रक में लादकर भाग निकले थे। जिसकी लिखित तहरीर पर थाना चिनहट, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल, डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व अन्य विभिन्न टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए, एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा व सोशल मीडिया के माध्यम से मटियारी चौकी पर घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम नंबर UP 25 AT 9774 के संबंध में ई चालान के आधार पर, इससे पहले डीपी पूर्वी की क्राइम टीम, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल व थाना चिनहट पुलिस टीम ने डकैती में शामिल कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और कुछ अभियुक्त फरार होने में सफल रहे।

जिसपर कार्रवाई जारी रखने के उपरान्त, डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल, डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई, कि वांछित अभियुक्त अनवर पुत्र वकील अहमद निवासी कर्गना पराग दूध देरी के पीछे सुभाष नगर जिला बरेली व उस्मान उर्फ पासा पुत्र रब्बानी अहमद निवासी करेली कर्गना बगिया मोहल्ला थाना सुभाष नगर जनपद बरेली, बिहार भगाने के फिराक में हैं। जिसके बाद वांछित अभियुक्त सिवान से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग जाएंगे। मुखबिर ने यह भी बताया कि वांछित इस से पहले लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन बदलते हुए निकलेंगे। इसके अतिरिक्त मुखबिरों ने संयुक्त टीम को अनवर व उस्मान उर्फ पासा की फोटो भी मोबाइल फोन में उपलब्ध कराई।

इस सूचना के आधार पर डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल, क्राइम टीम व थाना चिनहट पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर 6 पर ओवर ब्रिज की तरफ आते हुए यात्रियों के बीच तलाशना शुरू किया। मुखबिर द्वारा फोटो उपलब्ध कराए जाने के कारण, संयुक्त टीम को पहचानने में कोई दिक्कत नहीं हुई। दोनों वांछित अभियुक्त रेलवे ओवर ब्रिज से उतर ही रहे थे कि संयुक्त टीम को देखकर मवईया की तरफ जाने वाले मार्ग से भागने का प्रयास किया, इसके उपरांत 50 मी स्टेशन से आगे मवईया की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दौड़ाकर और आगे से घेरते हुए, दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक सैमसंग कीपैड मोबाइल व कुछ नगदी बरामद किया गया। थाना चिनहट में अभियुक्तों के खिलाफ पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इस डकैती में शामिल और भी अन्य अभियुक्त मेराज पुत्र सरफराज निवासी जनपद बरेली, मुज्जमिल उर्फ भूरा पुत्र फैजान निवासी जनपद बरेली, शरीफ पुत्र सहिबमियां निवासी जनपद बरेली, मुशाहिद उर्फ अजय पुत्र ताजुउदीन निवासी जनपद बरेली, अनीस उर्फ गांठा निवासी जनपद बरेली, इसरार उर्फ भूरा उर्फ लक्की उर्फ तोतला पुत्र नन्हे अहमद निवासी जनपद बरेली व परमान निवासी जनपद बरेली अभी भी फरार हैं। संयुक्त टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई व तलाश जारी है।

lucknow

Feb 16 2024, 11:17

गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

लखनऊ । मथुरा में उड़िसा से रेलमार्ग द्वारा राजस्थान होकर लाई गई गांजा की बड़ी खेप को मथुरा की सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तांगा स्टैण्ड से एनसीसी तिराहे के बीच में सप्लाई करने से पूर्व ही छह अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ लिया। मथुरा पुलिस अब पकड़े गए आरोपितों से गांजा तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारी हासिल करने में जुटी है।

गुरुवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी छोटे लाल सदर बाजार के तांगा स्टैंड और एनसीसी तिराहे के मध्य पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुलिस संदिग्ध आती हुई एस क्रास और टाटा टिगोर कार सवारों में लोगों को पकड़ लिया और कारों की तलाशी ली गई तो कारों में 32 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है।पुलिस ने रवि,प्रदीप,भारत,पुष्कर सिंह,राकेश और वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनसे अहम जानकारी हासिल की जा रही है। पकड़े गए आरोपित गांजा की बड़ी खेप उड़िसा से ट्रेन से भरतपुर तक लेकर आए थे।

भरतपुर से गांजे को अलग-अलग कार में लाद करके मथुरा लेकर आए। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि प्राप्त जानकारियों की पुष्टि की जा रही है। जिन लोगों को गांजा सप्लाई किया जाना था। उनका भी पता किया जा रहा है।

lucknow

Feb 16 2024, 11:16

नौजवान लड़के-लड़कियों को बार, पबों व रियाशी होटलों में जाकर ड्रग और चरस देने वालाें का भंडाफोड़, सरगना और उसके दो साथी गिरफ्तार

लखनऊ।एसटीएफ यूपी को नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सरगना को उसके अन्य दो सहयोगियों व एमडीएमए व चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जब वह मौके पर ही ड्रग व चरस की डील करने वाले थे।अभियुक्त का नाम एहसान अफजल खान उर्फ राजा पुत्र अब्दुल सुभान खान निवासी-डी 59, सर्वोदय नगर छोटी मस्जिद के पास, इंदिरानगर,दीपक कुमार गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी-1/5 विकास खंड, गोमती नगर लखनऊ व हाल पता-एमिटी यूनिवर्सिटी गेट न-3, ग्राम हासेमऊ लौलइ चिनहट, करन मेहता पुत्र दिनेश कुमार मेहता निवासी-569 क/13 स्नेह नगर, आलमबाग है।

दिल्ली से लाकर यहां करते थे इन स्थानों पर सप्लाई

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से संगठित तौर पर नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

चालीस लाख रुपये की चरस- ड्रस और कार किया बरामद

गुरुवार को एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि नौजवान लड़के-लड़कियों व छात्र-छात्राओं को बार, पबों व रिहायशी होटलो में जाकर एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा उपरोक्त अपने साथी करन मेहता व दीपक गुप्ता उपरोक्त के साथ दयाल पैराडाइज चौराहे पर अपनी स्विफ्ट कार से एमडीएमए ड्रग व चरस की सप्लाई करने आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर उपरोक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा को उसके सहयोगियों करन मेहता व दीपक गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयीं।

सरगना पहले भी मादक पदार्थो की तस्करी व अनैतिक देह व्यापार में जा चुका है जेल

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की बरामद शुदा एमडीएमए ड्रग व चरस दिल्ली से तस्करी कर लायी गयी है। और इसे दीपक गुप्ता व अन्य फरार अभियुक्तों के माध्यम से बड़े-बड़े रिहायशी होटलो, पबों व बारो में डिलीवर किया जाना था। एहसान अफजल खान उर्फ़ राजा उपरोक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त रहा है व जेल जा चुका है। जानकारी करने पर पता चला कि इनके खिलाफ चिनहट, गाजीपुर, गोमतीनगर में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना-गोमती नगर जनपद लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक र्कारवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी। एसटीएफ ने इनके कब्जे 66 ग्राम एमडीएमए व पांच सौ ग्राम चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रूपये, एक स्विफ्ट कार, चार मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया है।

lucknow

Feb 14 2024, 21:03

पुलिस सेवा जनता के विभिन्न वर्गो की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम: डीजीपी

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार से बुधवार को पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के 45वें इण्डक्शन प्रशिक्षण कोर्स के 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी। उक्त 45वें आईपीएस इण्डक्शन प्रशिक्षण कोर्स के 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा मुख्यालय भेंटवार्ता भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए आगमन किये हैं। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर का भ्रमण किया गया, जिस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 24ग7 मॉनीटरिंग किये जाने तथा सोशल मीडिया सेन्टर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों मार्गदर्शन किया गया। डीजीपी ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा जनता के विभिन्न वर्गो की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आपको जनता के लिए आसानी से सुलभ होना चाहिए। आपको स्वच्छ इरादे के साथ काम करना चाहिए। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस महानिदेशक की प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता

अपराधियों को चिन्हित कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर दोषियों को कम से कम समय में अधिक से अधिक सजा दिलाने से अपराध की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों में भय का वातावरण व्याप्त होता है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये रखने के लिए प्रोफेशनल एवं साइंटफिक तरीके से कार्य योजना के तहत प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। अभियोगों की विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण एवं घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि का गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाना चाहिये। कम्युनिटी पुलिसिंग पर बल देते हुये कहा कि पुलिस अधिकारी का विशेष गुण आम जनता से सीधा सम्पर्क एवं संवाद रखना है। वर्तमान समय में साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है, इसकी रोकथाम हेतु पुलिस को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने की आवश्यकता है। पुलिस की सेवा में नैतिकता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति रखना ही सफलता का मूल मन्त्र है। पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीजीपी से मिले रिटायर्ड प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पदाधिकारी

डीजीपी प्रशान्त कुमार से पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में रिटायर्ड प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों द्वारा औपचारिक भेंट की गयी तथा पुलिस महानिदेशक को शुभकामनाएं दी गयी। पदाधिकारियों द्वारा भेंट के दौरान पेन्शनर्स के कल्याण एवं समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उनके निराकरण हेतु अनुरोध किया गया, जिनके अनुश्रवण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर रिटायर्ड प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के महासचिव श्यामपाल सिंह सहित अन्य रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी उपस्थित रहे।

lucknow

Feb 14 2024, 11:31

बसंत पंचमी के दिन पूरे प्रदेश में छाए बादल, लखनऊ में हल्की बरसात

लखनऊ । बसंत पंचमी के दिन पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। वहीं लखनऊ समेत कुछ जिलों में हल्की बरसात की भी खबरें हैं। इसके पहले पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार को भी प्रदेश में दिखा। प्रदेश में जगह-जगह बारिश, बादल, तेज हवा संग ओले भी पड़े। कई जिलों में भारी बारिश हुई।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रयागराज और चित्रकूट में ओलावृष्टि दर्ज की गई है। कई इलाकों में अच्छी बरसात भी हुई।

मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के अलावा ओले और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रयागराज में 28 मिमी., भदोही में 15, गौतमबुद्धनगर में 15 मिमी. बरसात दर्ज की गई। चित्रकूट में 5 मिमी. से अधिक बारिश हुई, जबकि प्रयागराज व चित्रकूट में ओले भी पड़े। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा, पर ओले पड़ने के आसार नहीं हैं।

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों के लिए बारिश आदि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए है। राजधानी लखनऊ में सुबह के समय रिमझिम बारिश भी हुई।

lucknow

Feb 14 2024, 11:29

राज्यसभा चुनावः सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन ने भरा पर्चा

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और पूर्व आईएएस आलोक रंजन ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। तीनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के समक्ष दाखिल किया।इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव शिवपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और पूर्व आईएएस आलोक रंजन ने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। रामजी लाल सुमन पूर्व सांसद हैं और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के पास इतना संख्या बल है कि वह अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता सकती है।

जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं और पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है। पूर्व आईएएस आलोक रंजन सपा के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की उत्तर प्रदेश से 10 सीटें खाली हुई हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर सात सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, जबकि तीन सीटें सपा के खाते में जाएंगी। विधानसभा में सपा के 108 विधायक हैं और विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए में उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास दो विधायक हैं। राज्यसभा में एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 प्रथम वरीयता के मतों की जरूरत होगी। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

lucknow

Feb 14 2024, 11:28

प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा पहुंचे लखनऊ, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा बुधवार को लखनऊ पहुंचें। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खरकवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य के सात उम्मीदवार आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।