*सरायमीर में पत्रकारों एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित*
के एम उपाध्याय
निजामाबाद आजमगढ़।जमाअते इसलामी हिन्द हल्का सरायमीर के तत्वावधान में शुक्रवार को सरायमीर क्षेत्र के पत्रकारों, समाज सेवियो,सामाजिक कार्य करने वाले संगठनो,समजसेवी डाक्टरों,आदि को प्रशस्ति पत्र,डायरी, साहित्यिक पुस्तकें का किया गया।
![]()
कार्यक्रम का आयोजन अकील अहमद अध्यक्ष जमाअते इस्लामे हिन्द सरायमीर क्षेत्र,मौलाना अतीकुर्रहमान सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश, मौलाना उमरअस्लम इस्लाही मुख्य अतिथि, संचालन मो० साबिर इस्लाही, ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि समाज के हित मे कार्य करने वालों जमाअते इस्लामी हर साल डायरी ,और लेटरेचर देते थेे।
इस साल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सच्ची और समाज को दशा और दिशा देने वाली पत्रकारिता करना बड़ा कठिन हो गया है फिर भी निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है।हमारी संस्था कि समाज सेवियों सहित अन्य संगठों की प्रशंसा करने का कार्य करती है।
पत्रकारों में मो०यासिर,अबुलबशर आज़मी, मो०आमिर,मो०सादिक, मो०शोयब,मो०हमज़ा,डाक्टरों में अबुलकलाम, डाक्टर इरफान,मुमताज क़ुरैशी ,डॉ. मुहम्मद फहदडॉ. मुहम्मद वसीम, . मुहम्मद ग़ालिब साहबाज, जाकिर हुसैन अब्दुल मुत्तलिब अब्दुल रहमानअदनान शमीम,मौलाना हाफ़िज़ बैतुल्लाह इस्लाही , मुहम्मद बर्मन ज़ुल्करनैन साहब मुहम्मद अल-फ़ज़ल आदि को डायरी प्रशस्त्री पत्र दिया गया।

























Jan 26 2024, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k