पिंजरा पोल गौशाला स्थापना की 106वी वर्षगांठ पर ऐतिहासिक पिंजरा गौशाला को विकसित करने की फिर उठी मांग
![]()
बेतिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्थापित ऐतिहासिक पिंजरा पोल गौशाला को विकसित करने की फिर उठी मांग ।
जाने-माने गांधीवादी चिंतक सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ अमानुल हक संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट,डॉ शाहनवाज अली ,डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित ऐतिहासिक पिंजरा पोल गौशाला को और भी विकसित करने की मांग सरकार से करते हुए कहा कि आज से लगभग 106 वर्ष पूर्व 7 अक्टूबर 1917 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने चंपारण सत्याग्रह आगमन पर अपने 48 वे जन्मदिन के उपलक्ष में ऐतिहासिक पिंजरा पोल गौशाला की स्थापना स्वतंत्रता सेनानियों , बेतिया के बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से स्वयं ही आधारशिला रखी थी। अपने 106 वर्षों के इतिहास में ऐतिहासिक पिंजरापोल गौशाला समिति योगदान सराहनीय रहा है ।
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष 2017 पर सरकार द्वारा एक अनुदान राशि पिंजरापोल गौशाला को उपलब्ध कराई गई थी ।संसाधनों के अभाव में ऐतिहासिक पिंजर पोल गौशाला अपने उद्देश्यों की समुचित पूर्ति नहीं कर पा रहा है ।
चंपारण की गांधीवादी विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं स्वयं डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता की इच्छा है कि सरकार इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षण प्रदान करते हुए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करें ताकि आने वाली नई पीढ़ी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अपने पुरखों द्वारा स्थापित ऐतिहासिक पिंजरा पोल गौशाला को देखकर स्मरण कर सके यही होगी सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि।
Oct 07 2023, 16:35