स्वच्छता के क्षेत्र में प्रखंड गौनाहा को सम्मान।

जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम स्वच्छ भारत दिवस समरोह में "स्वच्छता ही सेवा "अभियान,स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के कर कमलों से प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद,अशोक कुमार,मुखिया अंतिमा देवी ग्राम पंचायत दोमाठ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद को "स्वच्छता ही सेवा"अभियान में 15 सितंबर से 01अक्टूबर तक चलायें गयें स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य सहित स्वच्छता कार्यक्रम में पंचायत गौनाहा में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।मुखिया अंतिमा देवी ग्राम पंचायत राज दोमाठ,स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक कुमार को पंचायत में उपयोगिता शुल्क संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम ने बताया कि इस सम्मान से गौनाहा गौरवान्वित हुआ हैं।स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद ने सम्मान को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम,पंंचायत सचिव गौतम कुमार रजक,मुखिया प्रतिमा देवी,प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार सहित सभी स्वच्छता कर्मी,उप मुखिया नागेंद्र मौर्या, सभी वार्ड सदस्य को समर्पित किया है।पर्यवेक्षक ने बताया की सभी कार्यो में सभी का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होता रहता हैं। स्वच्छता में राष्ट्रपिता महात्मा गांँधी के स्वच्छ भारत के सपनों को गौनाहा सूदूर क्षेत्र पूर्ण करने में एकजूट होकर प्रयास कर रहा हैं।"स्वच्छता ही सेवा"अभियान के अंतर्गत पंचायत गौनाहा में स्वच्छता रैली,रात्रि चौपाल, गृहभ्रमण,स्वच्छता कर्मी हेतु स्वास्थ्य शिविर, विधालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता, दिवार लेखन,चुप्पी तोड़ कार्यक्रम,इवंनिग,माॅर्निग फ्लो अप आदि गतिविधियों से बापू को स्वच्छांजलि देने का कार्य किया गया।सभी गतिविधियों में विधालय छात्र, छात्राओं सहित जीविका दीदी,जन प्रतिनिधि,ई रिक्शा चालक अरमान मियां का सहयोग सराहनीय रहा।

नगर निगम के सभागार में निगम बोर्ड की हुई बैठक, आधे दर्जन प्रस्तावों पर के ऊपर लगी स्वीकृति की मोहर


बेतिया : नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक निगम के सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रात के दौरान सार्वजनिक सामानों की चोरी और सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं चिंता बढ़ा रहीं हैं।

इसका समर्थन करते हुए नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल सभी सदस्यों के द्वारा भी गहरी चिंता व्यक्त की गई।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इस पर पुलिस प्रशासन और आम जनता के साथ तीसरी आंख अर्थात नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में लगे नाइट विजन सीसी टीवी कैमरों की उपयोगिता बढ़ गई है।

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके लिए बहुत जरूरी है कि गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए वांछित स्थानों पर एलईडी और हाई मास्ट लाइट लगाने और खराब लाइटों को दुरुस्त कराने और इससे बाकी जगहों पर लगवाने का मेरा प्रस्ताव पारित किया जाय।

इस पर व्यापक विचार विमर्श के बाद इस कार्य पर तेजी से अमल शुरू करने का प्रस्ताव सर्व सहमति से नगर निगम बोर्ड के द्वारा पारित किया गया।

इसके साथ ही आगामी दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के साथ कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष साफ सफाई पर विस्तार से विचार विमर्श के बाद इसकी स्वीकृति भी बोर्ड के द्वारा दे दी गई।

वही जिला स्वास्थ्य समिति, बेतिया द्वारा औषधि गृह भंडार हेतु भूमि के आवंटन या इसके लिए किराए पर भवन उपलब्ध कराने के अनुरोध पर विचार बोर्ड के सदस्यों द्वारा विचार बीमार किया गया।इसके साथ ही सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में जारी नई और पुरानी विकास योजनाओं की गति एवम गुणवत्ता की समीक्षा के बाद इसको और गति देने का भी निर्णय सर्वसहमति से लिया गया।

बैठक में शामिल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

बेतिया: गांधी जयंती पर नगर निगम महापौर ने नगर के पिंजरापोल गौशाला मार्केट में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

बेतिया: महात्मा गांधी जयंती पर नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा नगर के पिंजरापोल गौशाला मार्केट में स्थापित बापू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

वही पहली अक्तूबर को पूरे नगर निगम क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में अव्वल रहे कुल 138 स्वच्छता सेनानियों के बीच नगर निगम सभागार में पुरस्कार वितरण किया । इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जी का स्पष्ट मानना था कि स्वच्छ रहकर ही हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं और स्वस्थ राष्ट्र ही तेजी से प्रगति कर सकता है। 

उन्होंने यह भी बताया कि आज चम्पारण सत्याग्रह के शुरुवात के करीब 106 साल बाद भी बापू के द्वारा शुरू कराये गए बुनियादी कार्यों में बहुत उपलब्धि नहीं हासिल हो सकी है।तबकि तब ही पूज्य गांधी जी ने उनके संपूर्ण स्वच्छता के आह्वान को विस्तृत रूप में लेने की अपील की थी। 

गांधी जी का स्पष्ट मानना था कि समग्रता में सामाजिक उत्थान के लिए व्यक्ति के व्यवहार परिवर्तन ही सर्वोपरि है। तब बापू ने सत्याग्रही सेनानियों से कहा था कि व्यक्ति के वैचारिक स्वच्छता और सदाचारी जीवन की शिक्षा को साक्षरता और शिक्षा से भी अधिक महत्व दिया जाए। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज हम आजादी 77वें वर्ष में भी अपने समाज में सदाचारी सोच का अभाव सबसे अधिक खटकने वाली बात है। विशेष रूप से सार्वजनिक जीवन और जिम्मेदारी को भी पेशा बनते जाना आज के परिवेश की एक बड़ी त्रासदी है। इसको लेकर आज मैं आप सबका आह्वान करना चाहूंगी कि सार्वजनिक जिम्मेदारी में ईमानदारी की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए। इसके लिए अब जरूरी हो गया है कि हमारे नगर निगम की जनता खुद जागरूक बने तथा अपनी जिम्मेदारी समझे। अपनी बुनियादी समस्याओं के निदान और विकास के लिए लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। 

इसके साथ ही महापौर ने कहा कि आज हम सबको स्वदेशी उत्पादों को अपना कर उसके माध्यम से स्वावलंबन तथा स्वरोजगार को भी ईमानदारी से प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर उपमेयर गायत्री देवी, पार्षद दीपक कुमार, इंद्रजीत यादव, मनोज कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सुरेश सिंघानिया एवं नगर निगम के सभी कर्मचारी की उपस्थिति और सहभागिता महत्वपूर्ण रही।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम में किया गया वृक्षारोपण

       

बेतिया: अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर पश्चिम चंपारण गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम के प्रभारी डॉक्टर शंकर सुमन,ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ अमानुल हक द्वारा ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय भितिहरवा आश्रम में वृक्षारोपण किया गया।

 इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम बेतिया सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता,डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि महात्मा गांधी का स्वच्छता ही सेवा है संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। हमारा यह छोटा सा प्रयास आने वाले दिनों में पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम में मिल का पत्थर साबित होगा।के विश्व एवं अनेक राष्ट्रों को भारत का कचरा मुक्त भारत अभियान जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए प्रेरित करेगा। 

इस अवसर पर महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी,अमर शहीदों ,स्वतंत्रता सेनानियों एवं दुनिया भर में मानवता के लिए काम करने वाले विभूतियों कोों श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों के बदोलत प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत के गुजरात राज्य में हुआ था ।उनका सारा जीवन स्वाधीनता, मानवता एवं सामाजिक बंधुत्व के लिए रहा।

 महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्ति, अफ्रीकी, एशियाई लोगों के नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन के बाद भारत की स्वाधीनता एवं एवं सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए सर्वप्रथम भारत के बिहार राज्य के बेतिया चंपारण में 1917 में आंदोलन का आरंभ किया था। महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह के लिए शाम 5:00 बजे 22 अप्रैल 1917 को रेल से महात्मा गांधी बेतिया पहुंचे थे। उनका स्वागत महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल ,पीर मोहम्मद मुनीश जैसे चंपारण की हजारों विभूतियों ने किया था ।

 मौलाना मजहरूल हक एवं राजेंद्र प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई थी। 22 अप्रैल 1917 को बेतिया के ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला में चंपारण सत्याग्रह कार्यालय की आधारशिला रखी थी। साथ ही अंग्रेजों के अत्याचार एवं नील के अभिशाप से चंपारण के किसानों के मुक्ति के लिए चंपारण जांच कमेटी के समक्ष 16 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं 17 जुलाई 1917 को 10,000 से ज्यादा किसानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चंपारण जांच समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था ।

 आखिरकार अंग्रेजो को अपने दोषपूर्ण कानून को 1918 मे बदलना पड़ा। देखते ही देखते लगभग 30 वर्षों के अंदर ही भारत अंग्रेजों के गुलामी से आजाद हो गया। 

इस अवसर पर

डॉ एजाज अहमद,डॉ शाहनवाज अली, प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता नवीदू चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूरा विश्व आज पूरा विश्व युद्ध एवं हिंसा से जूझ रहा है। महात्मा गांधी के आदर्शों एवं मूल्यों से ही विश्व में स्थाई शांति लाई जा सकती है। इस मंच से महात्मा गांधी का स्वच्छता ही सेवा है संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाया जाएगा। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को विश्व शांति, अहिंसा, स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, बाल श्रम की रोकथाम ,सिमा पार मानव व्यापार रोकथाम ,घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियां से मुक्ति का संकल्प दिलाया गया ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने विश्व की नई पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि हिंसा एवं युद्ध छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो समाज के भटके हुए युवा पीढ़ी। आधुनिक सभ्य समाज में हिंसा एवं युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है। 

जटिल समस्याओं का हल शांतिपूर्ण तरीके से आपसी बातचीत से ही संभव है। विश्व शांति एवं मानवता की रक्षा के लिए महात्मा गांधी के विचार प्रासंगिक है ।जिससे मानव जाति को युद्ध एवं हिंसा से बचाया जा सकता है।

स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का आधार,स्वच्छता को अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि: गरिमा

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में रविवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता दिवस समारोह के मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का सर्वोच्च आधार है। हम सबका अपने जीवन में स्वच्छता एक व्रत या संकल्प के रूप में अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि होगी। 

उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन बसर का एक सुनिश्चित परिवेश है। अपने घर और पास पड़ोस की सड़क, नालियों, पोखरों या जल स्रोत आदि को स्वच्छ रखने से आसपास का सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इसके प्रभाव से हमारे रोगाणु नहीं पनपते हैं। जिसका लाभ खुद के साथ पूरे परिवार और पास पड़ोस के लोगों को भी मिलता है। अनेक संक्रामक रोग या कोई भी संक्रमण नहीं फैलता है। हमारे आस पास के जल श्रोत और वायु मंडल के स्वच्छ रहने से सबको शुद्ध और स्वच्छ हवा मिलती रहती है। इससे स्वयं के साथ सभी के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बन जाता है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता हमें रोगों के निरोध और स्वास्थ्य को उन्नत बनाने वाला विज्ञान है। क्योंकि कई बीमारियां सफाई के अभाव और गंदगी के संक्रमण के कारण पैदा होती हैं। 

उन्होंने शारीरिक स्वच्छता को स्वस्थता पर्याय बताते हुए कहा कि शारीरिक गंदगी के कारण शरीर में कीड़े, घाव, दांतों का सड़ने जैसी समस्या और डायरिया तथा पेचिश जैसी बीमारियां निजी स्वच्छता के अभाव में पैदा होती हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है। 

इस मौके पर पूरे नगर निगम कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक की विशेष सफाई की गई। जिसमें मारवाड़ी महिला समिति के स्थानीय इकाई की भी सक्रिय सहभागिता रही। 

जिनमें जिसमें इंदिरा पोद्दार, रानी झुनझुनवाला,आशा काया, मंजु काया, प्रभा पोद्दार, रंजू अग्रवाल, किरण झुनझुनवाला आदि को भी कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य रोड तक की साफ सफाई करते देखा गया। 

इनके अतिरिक्त उपमेयर गायत्री देवी, पार्षदगण यथा वार्ड पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, दीपक राम, सोनेलाल कुमार, कुमारी ममता मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, मोहम्मद कजाफी, अरुण कुमार मौजूद रहे। 

सिटी मैनेजर व प्रभारी नगर आयुक्त अरविंद कुमार व घारी प्रभारी मोहमद तबरेज, जुलुम साह और निगमकर्मी भी महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

पटना मे महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई के विरोध मे एबीवीपी बेतिया नगर ईकाई ने सीएम नीतीश का फूंका पुतला

बेतिया : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया नगर इकाई द्वारा बिहार के खुसरूपुर में एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने जैसे जघन्य दुर्व्यवहार के विरोध में नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। 

इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं का जत्था शहर के शहीद पार्क से नीतीश कुमार इस्तीफा दो ,नीतीश तेरे शासन में महिला सुरक्षा गई धरातल में ,जैसे गगन भेदी नारा लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला तथा सोआ बाबू चौक पर पुतला दहन किया गया।

मौके पर जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि आज जिले में ट्रैफ़िक नियमों की आड़ में आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, नए नए बहाल पुलिसकर्मियों के द्वारा लोगों को ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन करने पर चालान काटने के अलावा गाली गलौज की जा रही है, उन्हें गोली मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके साथ मार पिट भी किया जा रहा है। 

ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों की आड में सीधे लोगों को परेशान करने की मौन स्वीकृति जिला प्रशासन ने हीं दिया है।

बिहार के खुसरूपुर में एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने जैसे जघन्य दुर्व्यवहार, लगातार छात्राओं व महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घटना से संपूर्ण बिहार भयभीत है।

वही नगर मंत्री रंजीत सर्राफ ने कहा कि बिहार सरकार अपनी विफलता को को छिपाने के लिए बिहार में जातिगत संघर्ष पैदा करना चाहती है। बिहार का युवा कभी इसको स्वीकार नहीं करेगा कि सुरक्षा और विकास की मुख्य धारा से हटाकर जातिगत संघर्ष उत्पन्न हो।पूरा सरकारी तंत्र व सरकार निष्फल हो चुकी है। आज बिहार में महिला सुरक्षित नहीं हैं, यह बिहार सरकार की विफलता है सरकार की इस विफलता को लेकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। 

बिहार सरकार पूर्ण रूप से निकम्मी हो चुकी है। आज यह सरकार जनता के हित में कार्य करने के बजाय अपनी राजनीतिक महत्त्वकांक्षा को सिद्ध करने के लिए देश के अन्य नेताओं की चरणवंदना करने में व्यस्त है।

 नगर सह मंत्री प्रशांत मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, सुशांत सिंह, रोहित राय व् शैलेश कुशवाहा ने कहा की यह सरकार को जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं है, यह सरकार सिर्फ़ सत्ता की लोलुप बनी हुई है। आज बिहार में नशाखोरी, लूट खसोट आदि की घटना चरम पर है। महिलाओं की इज्जत आज तार तार हो रही है।

मौके पर शैलेश कुशवाहा, सुमंत तिवारी, आशीष गुप्ता सीतांशु अभयानन्द दीक्षित, अंशु कश्यप, नितेश कुमार, प्रकाश सर्राफ, अभिषेक पटेल, मिलन कुमार, संदीप कुमार, हरिलाल कुमार, रामु दूबे, रामबाबू कुमार, विपिन गुप्ता, नितेश ठाकुर, सूरज कुमार, सूरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

बापू जन्म दिन के उपलक्ष्य में आज 01 अक्टूबर को 01 घंटा श्रमदान” कार्यक्रम के तहत एसएसबी 44 वाहिनी ने चलाया स्वच्छता अभियान

नरकटियागंज: आज दिनांक 01/10/2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “01 तारीख 01 घंटा श्रमदान” कार्यक्रम के तहत 44 वाहिनी , स.सी.ब, नरकटियागंज द्वारा, वाहिनी मुख्यालय के मुख्य द्वार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरकटियागंज, रेलवे प्रवेशिका स्कूल +02 नरकटियागंज का प्रांगण, रेलवे ट्रैक नरकटियागंज एवं सभी बाहरी सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में मंदिर, स्कूल, सड़क, बाज़ार, कैंपस एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

कार्यक्रम में वाहिनी से कार्यवाहक कमानडेंट गोविंद कुमार ठाकुर, उप-कमानडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे, सहित वाहिनी के अन्य बल कार्मिकों नें भारी संख्या में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाते हुऐ कार्यक्रम को सफल बनाया।

महात्मा गांधी की जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक का आयोजन

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में महात्मा गांधी की जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ नीरज गुप्ता मास्टर ट्रेनर आदित्य मधुकर ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतवर्ष में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच विशेष (स्वच्छता पखवाड़ा )स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय "कचरा मुक्त भारत" है।

 भारत को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करनी है। यह एक छोटा सा प्रयास स्वच्छता के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। हम आशा करते हैं कि विश्व के दूसरे राष्ट्र हमारे इस अभियान का अनुसरण करेंगे, जिसे महात्मा गांधी ने आज से लगभग 106 वर्ष पूर्व बेतिया पश्चिम चंपारण में स्वच्छता के लिए लोगों को लामबंद किया था।

स्वच्छता ही सेवा-2023 स्वेच्छा एवं श्रमदान की भावना के साथ-साथ सफाई मित्रों के सहयोग से स्थानीय निकायों एवं शहरों में संपूर्ण स्वच्छता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

 सभी विभागों ,बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों और घाटों जैसे अधिक आवाजाही वाले सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है।"स्वच्छता ही सेवा है "अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न विभागों, नागरिक संगठनों एवं आम नागरिकों के सहयोग से 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक" स्वच्छता ही सेवा है"।

इसी क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक पूरे भारतवर्ष में" स्वच्छता ही सेवा है" अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान के माध्यम से स्वेच्छा श्रमदान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में एक साथ लगभग 65 करोड लोग सम्मिलित होकर स्वच्छता स्वेच्छा श्रमदान देकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह अभियान अपने आप में अनुठा है। यह विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है ।

जहां लगभग 65 करोड लोग एक साथ अपना स्वच्छता के माध्यम से श्रमदान देंगे। सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।आईए आप भी इस अभियान की कड़ी बने।

नगर निगम कार्यालय परिसर से सफाई में श्रमदान के अभियान का नगर निगम महापौर खुद से करेंगी सहयोगियों के साथ स्वच्छता की शुरुआत

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विभागीय निर्णय के आलोक में पूरे नगर निगम में एक अक्टूबर को विशेष स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। इसमें नगर निगम के सभी अधिकारी और एक एक कर्मी से लेकर माननीय नगर पार्षदगण भी सफाई के विशेष अभियान में जगह जगह श्रमदान करेंगे। 

इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। जहां जहां पार्षदगण और प्रभारी नगर आयुक्त के साथ वे स्वयं भी श्रमदान कर के अपने प्यारे नगर निगम वासियों को महात्मा गांधी की जयंती समारोह से एक दिन पूर्व बापू के स्वच्छता संदेश का अनुश्रवण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।

 श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी के निर्देश उन्होंने दिया है।पूरे देश और अपने भी प्रदेश में आयोजित स्वच्छता दिवस पर नगर निगम के एक एक सम्मानित नागरिकगण से सुबह ठीक 10 बजे से मात्र एक घंटे श्रमदान करने की अपील मैं करना चाहूंगी।

ताकि कल यानी रविवार (एक अक्टूबर) को सुबह 10 बजे हम सबसे मिलकर एक घंटे के लिए श्रमदान कर के अपने घर से लेकर पास पड़ोस की सड़क सार्वजनिक स्थान और कार्यालय तक को साफ सुथरा बनाने में सभी अपना अपना श्रमदान करें।

विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन।

हिंसा , नफरत एवं बदले की भावना त्याग कर विश्व शांति अहिंसा एवं मानवता की सेवा को‌ आगे आए समाज के भटके हुए युवा।  

 

 पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा आयर लैंड मे शांति की अपील किए जाने की 44 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विश्व भर के भटके हुए युवाओं मुख्य धारा मे आने एवं यूक्रेन रूस युद्ध की समाप्ति एवं सीरिया में गृह युद्ध समाप्ति की अपील।   

    

आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली,डॉअमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 1979 तक आयरलैंड मे शांति स्थापित करने के लिए दौरा किया था,

 इस अवसर पर विश्व शांति के लिए एक विशेष सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक पोप द्वारा आयरलैंड की पहली यात्रा थी। डबलिन, ड्रोघेडा, क्लोनमैक्नोइस, गॉलवे, नॉक, लिमरिक एवं मेनुथ में आयोजित कार्यक्रमों में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया था।यह जॉन पॉल की पोप के रूप में पहली विदेशी यात्राओं में से एक था, पोप को अक्टूबर 1978 में चुना गया था। 27 अगस्त 1979 को लुई माउंटबेटन को स्लिगो के तट पर एक नाव बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी। भारत के स्वाधीनता के समय  माउंटबेटन अंतिम वायसराय थे।29 अगस्त 1979 को उन की शहादत पर भारत सरकार द्वारा 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया था। घटना आईआरए द्वारा किया गया था।

पोप जॉन पॉल द्वितीय को रोम से डबलिन हवाई अड्डे पर लाया। पोप ने उतरते ही जमीन को चूमा। आयरलैंड के राष्ट्रपति पैट्रिक हिलेरी द्वारा बधाई दिए जाने के बाद, पोप हेलीकॉप्टर से फीनिक्स पार्क गए थे, जहां उन्होंने 1,250,000 लोगों के साथ शांति के लिए प्रार्थना की गई थी। जो आयरलैंड के आबादी का एक तिहाई था। 

उन्होंने द्रोघेडा के पास किलिनियर की यात्रा की, जहां उन्होंने 300,000 लोगों के लिए लिटुरजी ऑफ द वर्ड का नेतृत्व किया, जिनमें से कई उत्तरी आयरलैंड के थे। वहां पोप ने हिंसा करने वाले लोगों से अपील की: "मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हिंसा के रास्ते से हट जाएं और शांति के रास्ते पर लौट आएं"। इस अवसर पर इस मंच के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ,पोप फ्रांसिस ,जी20 देश के सदस्यों, यूरोपीय यूनियन एवं विश्व समुदाय से पुनः यूक्रेन रूस युद्ध की समाप्ति, सीरिया में गृह युद्ध की समाप्ति की मांग की ताकि आने वाले नई पीढ़ी को हम सब शांतिपूर्ण विश्व दे सके।