स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का आधार,स्वच्छता को अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि: गरिमा

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में रविवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता दिवस समारोह के मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ व सुखी जीवन का सर्वोच्च आधार है। हम सबका अपने जीवन में स्वच्छता एक व्रत या संकल्प के रूप में अपनाना ही बापू को श्रद्धांजलि होगी। 

उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन बसर का एक सुनिश्चित परिवेश है। अपने घर और पास पड़ोस की सड़क, नालियों, पोखरों या जल स्रोत आदि को स्वच्छ रखने से आसपास का सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इसके प्रभाव से हमारे रोगाणु नहीं पनपते हैं। जिसका लाभ खुद के साथ पूरे परिवार और पास पड़ोस के लोगों को भी मिलता है। अनेक संक्रामक रोग या कोई भी संक्रमण नहीं फैलता है। हमारे आस पास के जल श्रोत और वायु मंडल के स्वच्छ रहने से सबको शुद्ध और स्वच्छ हवा मिलती रहती है। इससे स्वयं के साथ सभी के स्वास्थ्य का स्तर उत्तम बन जाता है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वच्छता हमें रोगों के निरोध और स्वास्थ्य को उन्नत बनाने वाला विज्ञान है। क्योंकि कई बीमारियां सफाई के अभाव और गंदगी के संक्रमण के कारण पैदा होती हैं। 

उन्होंने शारीरिक स्वच्छता को स्वस्थता पर्याय बताते हुए कहा कि शारीरिक गंदगी के कारण शरीर में कीड़े, घाव, दांतों का सड़ने जैसी समस्या और डायरिया तथा पेचिश जैसी बीमारियां निजी स्वच्छता के अभाव में पैदा होती हैं। केवल साफ रहकर ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है। 

इस मौके पर पूरे नगर निगम कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक की विशेष सफाई की गई। जिसमें मारवाड़ी महिला समिति के स्थानीय इकाई की भी सक्रिय सहभागिता रही। 

जिनमें जिसमें इंदिरा पोद्दार, रानी झुनझुनवाला,आशा काया, मंजु काया, प्रभा पोद्दार, रंजू अग्रवाल, किरण झुनझुनवाला आदि को भी कार्यालय परिसर से लेकर मुख्य रोड तक की साफ सफाई करते देखा गया। 

इनके अतिरिक्त उपमेयर गायत्री देवी, पार्षदगण यथा वार्ड पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, दीपक राम, सोनेलाल कुमार, कुमारी ममता मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, मोहम्मद कजाफी, अरुण कुमार मौजूद रहे। 

सिटी मैनेजर व प्रभारी नगर आयुक्त अरविंद कुमार व घारी प्रभारी मोहमद तबरेज, जुलुम साह और निगमकर्मी भी महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

पटना मे महिला की निर्वस्त्र कर पिटाई के विरोध मे एबीवीपी बेतिया नगर ईकाई ने सीएम नीतीश का फूंका पुतला

बेतिया : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया नगर इकाई द्वारा बिहार के खुसरूपुर में एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने जैसे जघन्य दुर्व्यवहार के विरोध में नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। 

इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं का जत्था शहर के शहीद पार्क से नीतीश कुमार इस्तीफा दो ,नीतीश तेरे शासन में महिला सुरक्षा गई धरातल में ,जैसे गगन भेदी नारा लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला तथा सोआ बाबू चौक पर पुतला दहन किया गया।

मौके पर जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि आज जिले में ट्रैफ़िक नियमों की आड़ में आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, नए नए बहाल पुलिसकर्मियों के द्वारा लोगों को ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन करने पर चालान काटने के अलावा गाली गलौज की जा रही है, उन्हें गोली मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके साथ मार पिट भी किया जा रहा है। 

ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों की आड में सीधे लोगों को परेशान करने की मौन स्वीकृति जिला प्रशासन ने हीं दिया है।

बिहार के खुसरूपुर में एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने जैसे जघन्य दुर्व्यवहार, लगातार छात्राओं व महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घटना से संपूर्ण बिहार भयभीत है।

वही नगर मंत्री रंजीत सर्राफ ने कहा कि बिहार सरकार अपनी विफलता को को छिपाने के लिए बिहार में जातिगत संघर्ष पैदा करना चाहती है। बिहार का युवा कभी इसको स्वीकार नहीं करेगा कि सुरक्षा और विकास की मुख्य धारा से हटाकर जातिगत संघर्ष उत्पन्न हो।पूरा सरकारी तंत्र व सरकार निष्फल हो चुकी है। आज बिहार में महिला सुरक्षित नहीं हैं, यह बिहार सरकार की विफलता है सरकार की इस विफलता को लेकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। 

बिहार सरकार पूर्ण रूप से निकम्मी हो चुकी है। आज यह सरकार जनता के हित में कार्य करने के बजाय अपनी राजनीतिक महत्त्वकांक्षा को सिद्ध करने के लिए देश के अन्य नेताओं की चरणवंदना करने में व्यस्त है।

 नगर सह मंत्री प्रशांत मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, सुशांत सिंह, रोहित राय व् शैलेश कुशवाहा ने कहा की यह सरकार को जनता की सेवा से कोई सरोकार नहीं है, यह सरकार सिर्फ़ सत्ता की लोलुप बनी हुई है। आज बिहार में नशाखोरी, लूट खसोट आदि की घटना चरम पर है। महिलाओं की इज्जत आज तार तार हो रही है।

मौके पर शैलेश कुशवाहा, सुमंत तिवारी, आशीष गुप्ता सीतांशु अभयानन्द दीक्षित, अंशु कश्यप, नितेश कुमार, प्रकाश सर्राफ, अभिषेक पटेल, मिलन कुमार, संदीप कुमार, हरिलाल कुमार, रामु दूबे, रामबाबू कुमार, विपिन गुप्ता, नितेश ठाकुर, सूरज कुमार, सूरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

बापू जन्म दिन के उपलक्ष्य में आज 01 अक्टूबर को 01 घंटा श्रमदान” कार्यक्रम के तहत एसएसबी 44 वाहिनी ने चलाया स्वच्छता अभियान

नरकटियागंज: आज दिनांक 01/10/2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “01 तारीख 01 घंटा श्रमदान” कार्यक्रम के तहत 44 वाहिनी , स.सी.ब, नरकटियागंज द्वारा, वाहिनी मुख्यालय के मुख्य द्वार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरकटियागंज, रेलवे प्रवेशिका स्कूल +02 नरकटियागंज का प्रांगण, रेलवे ट्रैक नरकटियागंज एवं सभी बाहरी सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में मंदिर, स्कूल, सड़क, बाज़ार, कैंपस एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

कार्यक्रम में वाहिनी से कार्यवाहक कमानडेंट गोविंद कुमार ठाकुर, उप-कमानडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे, सहित वाहिनी के अन्य बल कार्मिकों नें भारी संख्या में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाते हुऐ कार्यक्रम को सफल बनाया।

महात्मा गांधी की जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक का आयोजन

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में महात्मा गांधी की जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ नीरज गुप्ता मास्टर ट्रेनर आदित्य मधुकर ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतवर्ष में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच विशेष (स्वच्छता पखवाड़ा )स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय "कचरा मुक्त भारत" है।

 भारत को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करनी है। यह एक छोटा सा प्रयास स्वच्छता के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। हम आशा करते हैं कि विश्व के दूसरे राष्ट्र हमारे इस अभियान का अनुसरण करेंगे, जिसे महात्मा गांधी ने आज से लगभग 106 वर्ष पूर्व बेतिया पश्चिम चंपारण में स्वच्छता के लिए लोगों को लामबंद किया था।

स्वच्छता ही सेवा-2023 स्वेच्छा एवं श्रमदान की भावना के साथ-साथ सफाई मित्रों के सहयोग से स्थानीय निकायों एवं शहरों में संपूर्ण स्वच्छता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

 सभी विभागों ,बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों और घाटों जैसे अधिक आवाजाही वाले सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है।"स्वच्छता ही सेवा है "अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न विभागों, नागरिक संगठनों एवं आम नागरिकों के सहयोग से 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक" स्वच्छता ही सेवा है"।

इसी क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक पूरे भारतवर्ष में" स्वच्छता ही सेवा है" अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान के माध्यम से स्वेच्छा श्रमदान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में एक साथ लगभग 65 करोड लोग सम्मिलित होकर स्वच्छता स्वेच्छा श्रमदान देकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह अभियान अपने आप में अनुठा है। यह विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है ।

जहां लगभग 65 करोड लोग एक साथ अपना स्वच्छता के माध्यम से श्रमदान देंगे। सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।आईए आप भी इस अभियान की कड़ी बने।

नगर निगम कार्यालय परिसर से सफाई में श्रमदान के अभियान का नगर निगम महापौर खुद से करेंगी सहयोगियों के साथ स्वच्छता की शुरुआत

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विभागीय निर्णय के आलोक में पूरे नगर निगम में एक अक्टूबर को विशेष स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। इसमें नगर निगम के सभी अधिकारी और एक एक कर्मी से लेकर माननीय नगर पार्षदगण भी सफाई के विशेष अभियान में जगह जगह श्रमदान करेंगे। 

इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। जहां जहां पार्षदगण और प्रभारी नगर आयुक्त के साथ वे स्वयं भी श्रमदान कर के अपने प्यारे नगर निगम वासियों को महात्मा गांधी की जयंती समारोह से एक दिन पूर्व बापू के स्वच्छता संदेश का अनुश्रवण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।

 श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी के निर्देश उन्होंने दिया है।पूरे देश और अपने भी प्रदेश में आयोजित स्वच्छता दिवस पर नगर निगम के एक एक सम्मानित नागरिकगण से सुबह ठीक 10 बजे से मात्र एक घंटे श्रमदान करने की अपील मैं करना चाहूंगी।

ताकि कल यानी रविवार (एक अक्टूबर) को सुबह 10 बजे हम सबसे मिलकर एक घंटे के लिए श्रमदान कर के अपने घर से लेकर पास पड़ोस की सड़क सार्वजनिक स्थान और कार्यालय तक को साफ सुथरा बनाने में सभी अपना अपना श्रमदान करें।

विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन।

हिंसा , नफरत एवं बदले की भावना त्याग कर विश्व शांति अहिंसा एवं मानवता की सेवा को‌ आगे आए समाज के भटके हुए युवा।  

 

 पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा आयर लैंड मे शांति की अपील किए जाने की 44 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विश्व भर के भटके हुए युवाओं मुख्य धारा मे आने एवं यूक्रेन रूस युद्ध की समाप्ति एवं सीरिया में गृह युद्ध समाप्ति की अपील।   

    

आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली,डॉअमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 1979 तक आयरलैंड मे शांति स्थापित करने के लिए दौरा किया था,

 इस अवसर पर विश्व शांति के लिए एक विशेष सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक पोप द्वारा आयरलैंड की पहली यात्रा थी। डबलिन, ड्रोघेडा, क्लोनमैक्नोइस, गॉलवे, नॉक, लिमरिक एवं मेनुथ में आयोजित कार्यक्रमों में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया था।यह जॉन पॉल की पोप के रूप में पहली विदेशी यात्राओं में से एक था, पोप को अक्टूबर 1978 में चुना गया था। 27 अगस्त 1979 को लुई माउंटबेटन को स्लिगो के तट पर एक नाव बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी। भारत के स्वाधीनता के समय  माउंटबेटन अंतिम वायसराय थे।29 अगस्त 1979 को उन की शहादत पर भारत सरकार द्वारा 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया था। घटना आईआरए द्वारा किया गया था।

पोप जॉन पॉल द्वितीय को रोम से डबलिन हवाई अड्डे पर लाया। पोप ने उतरते ही जमीन को चूमा। आयरलैंड के राष्ट्रपति पैट्रिक हिलेरी द्वारा बधाई दिए जाने के बाद, पोप हेलीकॉप्टर से फीनिक्स पार्क गए थे, जहां उन्होंने 1,250,000 लोगों के साथ शांति के लिए प्रार्थना की गई थी। जो आयरलैंड के आबादी का एक तिहाई था। 

उन्होंने द्रोघेडा के पास किलिनियर की यात्रा की, जहां उन्होंने 300,000 लोगों के लिए लिटुरजी ऑफ द वर्ड का नेतृत्व किया, जिनमें से कई उत्तरी आयरलैंड के थे। वहां पोप ने हिंसा करने वाले लोगों से अपील की: "मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हिंसा के रास्ते से हट जाएं और शांति के रास्ते पर लौट आएं"। इस अवसर पर इस मंच के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ,पोप फ्रांसिस ,जी20 देश के सदस्यों, यूरोपीय यूनियन एवं विश्व समुदाय से पुनः यूक्रेन रूस युद्ध की समाप्ति, सीरिया में गृह युद्ध की समाप्ति की मांग की ताकि आने वाले नई पीढ़ी को हम सब शांतिपूर्ण विश्व दे सके।

अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन

  44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा दिनांक 23.09.2023 से लगातार चलाये जा रहे हैं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं इस कार्यक्रम में 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया ब्लॉक, चनपटिया ब्लॉक, बेतिया ब्लॉक, गौनाहा ब्लॉक, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव को शामिल किया हैं

इसी क्रम में स्थानीय लोगों नें अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूल के बच्चे, शिक्षक व अन्य ने मिलकर गाँव के हर घर से मिट्टी संग्रह कर रहे हैं । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पञ्च प्रण शपथ, मेरी माटी मेरा देश थीम, देश भक्ति गीत, स्लोगन, राष्ट्रीय तिरंगा, म्युजिकल सिस्टम, बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन, पैदल जागरूकता रैली इत्यादि द्वारा देश भक्ति के रंग में रंगते हुए कार्यक्रम को बहुत ही जोश व् उत्साह से आयोजित किया जा रहा हैं |

इस कार्यक्रम में नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया ब्लॉक, चनपटिया ब्लॉक, बेतिया ब्लॉक, गौनाहा ब्लॉक, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिला एवं स्कूल के बच्चों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने-अपने घरों से एक-एक चुटकी मिटटी अमृत कलश में डाला ।

 कार्यक्रम में पंच प्राण की शपथ दिलाने के बाद अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की गई। माटी संग्रह कार्यक्रम को पूरा करने लक्ष्य 30.09.2023 रखा गया हैं, एस. एस. बी. द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के समवाय अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बताते चलें की कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं, स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं बलकार्मिक सहित भारी जनसंख्या में लोग शामिल रहे |

कार्यक्रम से सम्बंधित कुछ फोटो व वीडियो दी जा रही है |

15 वें वित्त आयोग से प्राप्त 2.22 करोड़ का हस्तांतरण स्वास्थ्य समिति को होना दुर्भाग्यपूर्ण: गरिमा

==वर्ष 2021-22 के मद से नगर निगम को प्राप्त आवंटन के नियम संगत उपयोग का बीते 25 जुलाई को ही बोर्ड ने पारित कर दिया था सर्वसम्मत प्रस्ताव,

==नगर निकाय द्वारा राशि का उपयोग हो जाने की स्थिति में 29 सितंबर तक केवल उपयोगिता प्रमाण पत्र ही भेजने का विभाग ने दिया था निर्देश,

बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्ष 2021-22 के स्वास्थ्य मद से नगर निगम को सरकार के 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में प्राप्त 2.22 करोड़ का आवंटन जिला स्वास्थ्य समिति के खाते में 25 सितंबर को हस्तांतरित हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि यह कृत्य नगर आयुक्त शंभू कुमार की लापरवाही का एक ताजा उदाहरण है। इतनी बड़ी राशि लौटाने का कार्य तब किया गया जब उक्त राशि का उपयोग कर नगर निगम के सभी 46 वार्डों के लिए एक एक डीप शव फ्रीजर, 9 एंबुलेस एवं 4 वातानुकूलित शव वाहन आदि की नियम संगत खरीदारी का निर्णय नगर निगम बोर्ड के द्वारा सर्व सहमति से बीते 25 जुलाई 2023 को संपन्न बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति से पारित कर दिया गया था। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 25 जुलाई 2023 की सामान्य बैठक में संपुष्टि के 20 नंबर एजेंडा पर स्वास्थ्य विभाग के मद के पैसे से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बावजूद नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा बीते 11 अगस्त 2023 को सौंपे अपने स्पष्टीकरण के पैरा संख्या 2 में इसका प्रस्ताव ही अब तक पारित नहीं होने के कारण इस कार्य को रोक दिए जाने की गलत जानकारी दी है। बावजूद इसके उनका उक्त पत्र प्राप्त होने पर पुनः विगत 5 सितंबर 2023 को संपन्न नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में एजेंडा नंबर 10 पर इस आवंटन का उपयोग कर स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधित संसाधन आदि की खरीदारी करने का प्रस्ताव पुनः सर्व सहमति से पारित कर दिया गया। क्रय समिति बनाकर खरीदारी करने के लिए महापौर द्वारा नगर आयुक्त को प्रोसीडिंग के माध्यम से आदेशित भी किया जा चुका था।

भादो के अंजोरी तेरस को लेकर शिवालियों में शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक।

वाल्मीकि नगर -भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के नारायणी गंडकी के संगम तट पर गंगा स्नान व जल बोझने के लिए पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण एवं उत्तर प्रदेश से सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष कांवरियों का बहुत बड़ा जत्था सोमवार को वाल्मीकि नगर पहुंचा।

भादो महीना के तेरस तिथि को लेकर नारायणी गड़की के संगम तट से जल बोझ कर शिव भक्त विभिन्न शिवालयों में आगामी बुधवार को भगवान महादेव पर जलाभिषेक करेंगे।

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले के छवडा दानव, घोड़ासहन,गोठिया फुलवार,लोहियार मठ, कटनऊतीया धाम एवं उत्तर प्रदेश से आए शिव भक्तों सुबोध कुमार तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, जयलाल प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार,नथुनी कुशवाहा,निर्मला देवी, जगमति देवी आदि भक्तों ने बताया,कि भादो महीने के आज एकादशी तिथि है। नारायणी गड़की के संगम तट से जल बोझकर विभिन्न शिवालयों में महादेव को आगामी बुधवार के दिन अंजोरी के तेरस तिथि को जलाभिषेक किया जाएगा। इस भादो माह में जलाभिषेक का सनातन धर्म में एक अलग ही पहचान व महत्व है

5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार

  

वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण व बिक्री में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी रजवा देवी उम्र

लगभग 40 वर्ष पति स्वर्गीय अशोक राम ग्राम हवाई अड्डा थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने रविवार की शाम अपने हाथ में एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब लेकर नहर से खेत की तरफ जा रहा थी।तब तक पुलिस बल की गाड़ी को देख दौड़कर भागने लगी।भागते हुए देख पुलिस बल को सक हुआ।तो महिला सशस्त्र पुलिस बल ने दौड़कर भागते हुए महिला को पकड़ा।

तलाशी के दौरान महिला के पास से एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब को जब्त कर पूछ-ताछ की गई तो वह अपना नाम रजवा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति स्वर्गीय अशोक राम ग्राम हवाई अड्डा थाना वाल्मीकि नगर का निवासी बताई।वाल्मीकि नगर पुलिस ने एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना ले आई ।

समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी रजवा देवी के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 100/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।