महात्मा गांधी की जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक का आयोजन
![]()
बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में महात्मा गांधी की जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ नीरज गुप्ता मास्टर ट्रेनर आदित्य मधुकर ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतवर्ष में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच विशेष (स्वच्छता पखवाड़ा )स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा 2023 का मूल विषय "कचरा मुक्त भारत" है।
भारत को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करनी है। यह एक छोटा सा प्रयास स्वच्छता के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। हम आशा करते हैं कि विश्व के दूसरे राष्ट्र हमारे इस अभियान का अनुसरण करेंगे, जिसे महात्मा गांधी ने आज से लगभग 106 वर्ष पूर्व बेतिया पश्चिम चंपारण में स्वच्छता के लिए लोगों को लामबंद किया था।
स्वच्छता ही सेवा-2023 स्वेच्छा एवं श्रमदान की भावना के साथ-साथ सफाई मित्रों के सहयोग से स्थानीय निकायों एवं शहरों में संपूर्ण स्वच्छता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
सभी विभागों ,बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों और घाटों जैसे अधिक आवाजाही वाले सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है।"स्वच्छता ही सेवा है "अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न विभागों, नागरिक संगठनों एवं आम नागरिकों के सहयोग से 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक" स्वच्छता ही सेवा है"।
इसी क्रम में विशेष स्वच्छता अभियान 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक पूरे भारतवर्ष में" स्वच्छता ही सेवा है" अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान के माध्यम से स्वेच्छा श्रमदान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में एक साथ लगभग 65 करोड लोग सम्मिलित होकर स्वच्छता स्वेच्छा श्रमदान देकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह अभियान अपने आप में अनुठा है। यह विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है ।
जहां लगभग 65 करोड लोग एक साथ अपना स्वच्छता के माध्यम से श्रमदान देंगे। सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।आईए आप भी इस अभियान की कड़ी बने।
Oct 01 2023, 18:37