अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन
![]()
44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा दिनांक 23.09.2023 से लगातार चलाये जा रहे हैं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं इस कार्यक्रम में 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया ब्लॉक, चनपटिया ब्लॉक, बेतिया ब्लॉक, गौनाहा ब्लॉक, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव को शामिल किया हैं
इसी क्रम में स्थानीय लोगों नें अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूल के बच्चे, शिक्षक व अन्य ने मिलकर गाँव के हर घर से मिट्टी संग्रह कर रहे हैं । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पञ्च प्रण शपथ, मेरी माटी मेरा देश थीम, देश भक्ति गीत, स्लोगन, राष्ट्रीय तिरंगा, म्युजिकल सिस्टम, बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन, पैदल जागरूकता रैली इत्यादि द्वारा देश भक्ति के रंग में रंगते हुए कार्यक्रम को बहुत ही जोश व् उत्साह से आयोजित किया जा रहा हैं |
इस कार्यक्रम में नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया ब्लॉक, चनपटिया ब्लॉक, बेतिया ब्लॉक, गौनाहा ब्लॉक, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिला एवं स्कूल के बच्चों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने-अपने घरों से एक-एक चुटकी मिटटी अमृत कलश में डाला ।
कार्यक्रम में पंच प्राण की शपथ दिलाने के बाद अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की गई। माटी संग्रह कार्यक्रम को पूरा करने लक्ष्य 30.09.2023 रखा गया हैं, एस. एस. बी. द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के समवाय अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बताते चलें की कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं, स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं बलकार्मिक सहित भारी जनसंख्या में लोग शामिल रहे |
कार्यक्रम से सम्बंधित कुछ फोटो व वीडियो दी जा रही है |
Sep 29 2023, 16:20