अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन

  44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा दिनांक 23.09.2023 से लगातार चलाये जा रहे हैं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत भव्य अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं इस कार्यक्रम में 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया ब्लॉक, चनपटिया ब्लॉक, बेतिया ब्लॉक, गौनाहा ब्लॉक, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव को शामिल किया हैं

इसी क्रम में स्थानीय लोगों नें अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूल के बच्चे, शिक्षक व अन्य ने मिलकर गाँव के हर घर से मिट्टी संग्रह कर रहे हैं । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पञ्च प्रण शपथ, मेरी माटी मेरा देश थीम, देश भक्ति गीत, स्लोगन, राष्ट्रीय तिरंगा, म्युजिकल सिस्टम, बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन, पैदल जागरूकता रैली इत्यादि द्वारा देश भक्ति के रंग में रंगते हुए कार्यक्रम को बहुत ही जोश व् उत्साह से आयोजित किया जा रहा हैं |

इस कार्यक्रम में नरकटियागंज ब्लॉक, लौरिया ब्लॉक, चनपटिया ब्लॉक, बेतिया ब्लॉक, गौनाहा ब्लॉक, और मैंनाटांण ब्लॉक के गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिला एवं स्कूल के बच्चों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने-अपने घरों से एक-एक चुटकी मिटटी अमृत कलश में डाला ।

 कार्यक्रम में पंच प्राण की शपथ दिलाने के बाद अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की गई। माटी संग्रह कार्यक्रम को पूरा करने लक्ष्य 30.09.2023 रखा गया हैं, एस. एस. बी. द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के समवाय अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बताते चलें की कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं, स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं बलकार्मिक सहित भारी जनसंख्या में लोग शामिल रहे |

कार्यक्रम से सम्बंधित कुछ फोटो व वीडियो दी जा रही है |

15 वें वित्त आयोग से प्राप्त 2.22 करोड़ का हस्तांतरण स्वास्थ्य समिति को होना दुर्भाग्यपूर्ण: गरिमा

==वर्ष 2021-22 के मद से नगर निगम को प्राप्त आवंटन के नियम संगत उपयोग का बीते 25 जुलाई को ही बोर्ड ने पारित कर दिया था सर्वसम्मत प्रस्ताव,

==नगर निकाय द्वारा राशि का उपयोग हो जाने की स्थिति में 29 सितंबर तक केवल उपयोगिता प्रमाण पत्र ही भेजने का विभाग ने दिया था निर्देश,

बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्ष 2021-22 के स्वास्थ्य मद से नगर निगम को सरकार के 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में प्राप्त 2.22 करोड़ का आवंटन जिला स्वास्थ्य समिति के खाते में 25 सितंबर को हस्तांतरित हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि यह कृत्य नगर आयुक्त शंभू कुमार की लापरवाही का एक ताजा उदाहरण है। इतनी बड़ी राशि लौटाने का कार्य तब किया गया जब उक्त राशि का उपयोग कर नगर निगम के सभी 46 वार्डों के लिए एक एक डीप शव फ्रीजर, 9 एंबुलेस एवं 4 वातानुकूलित शव वाहन आदि की नियम संगत खरीदारी का निर्णय नगर निगम बोर्ड के द्वारा सर्व सहमति से बीते 25 जुलाई 2023 को संपन्न बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति से पारित कर दिया गया था। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 25 जुलाई 2023 की सामान्य बैठक में संपुष्टि के 20 नंबर एजेंडा पर स्वास्थ्य विभाग के मद के पैसे से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने के बावजूद नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा बीते 11 अगस्त 2023 को सौंपे अपने स्पष्टीकरण के पैरा संख्या 2 में इसका प्रस्ताव ही अब तक पारित नहीं होने के कारण इस कार्य को रोक दिए जाने की गलत जानकारी दी है। बावजूद इसके उनका उक्त पत्र प्राप्त होने पर पुनः विगत 5 सितंबर 2023 को संपन्न नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में एजेंडा नंबर 10 पर इस आवंटन का उपयोग कर स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधित संसाधन आदि की खरीदारी करने का प्रस्ताव पुनः सर्व सहमति से पारित कर दिया गया। क्रय समिति बनाकर खरीदारी करने के लिए महापौर द्वारा नगर आयुक्त को प्रोसीडिंग के माध्यम से आदेशित भी किया जा चुका था।

भादो के अंजोरी तेरस को लेकर शिवालियों में शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक।

वाल्मीकि नगर -भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के नारायणी गंडकी के संगम तट पर गंगा स्नान व जल बोझने के लिए पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण एवं उत्तर प्रदेश से सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष कांवरियों का बहुत बड़ा जत्था सोमवार को वाल्मीकि नगर पहुंचा।

भादो महीना के तेरस तिथि को लेकर नारायणी गड़की के संगम तट से जल बोझ कर शिव भक्त विभिन्न शिवालयों में आगामी बुधवार को भगवान महादेव पर जलाभिषेक करेंगे।

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले के छवडा दानव, घोड़ासहन,गोठिया फुलवार,लोहियार मठ, कटनऊतीया धाम एवं उत्तर प्रदेश से आए शिव भक्तों सुबोध कुमार तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, जयलाल प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार,नथुनी कुशवाहा,निर्मला देवी, जगमति देवी आदि भक्तों ने बताया,कि भादो महीने के आज एकादशी तिथि है। नारायणी गड़की के संगम तट से जल बोझकर विभिन्न शिवालयों में महादेव को आगामी बुधवार के दिन अंजोरी के तेरस तिथि को जलाभिषेक किया जाएगा। इस भादो माह में जलाभिषेक का सनातन धर्म में एक अलग ही पहचान व महत्व है

5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार

  

वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण व बिक्री में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी रजवा देवी उम्र

लगभग 40 वर्ष पति स्वर्गीय अशोक राम ग्राम हवाई अड्डा थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने रविवार की शाम अपने हाथ में एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब लेकर नहर से खेत की तरफ जा रहा थी।तब तक पुलिस बल की गाड़ी को देख दौड़कर भागने लगी।भागते हुए देख पुलिस बल को सक हुआ।तो महिला सशस्त्र पुलिस बल ने दौड़कर भागते हुए महिला को पकड़ा।

तलाशी के दौरान महिला के पास से एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब को जब्त कर पूछ-ताछ की गई तो वह अपना नाम रजवा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति स्वर्गीय अशोक राम ग्राम हवाई अड्डा थाना वाल्मीकि नगर का निवासी बताई।वाल्मीकि नगर पुलिस ने एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना ले आई ।

समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी रजवा देवी के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 100/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।

महादलित बस्ती पतिलार में कचरा उठाव हेतु डस्टबिन का हुआ वितरण।

बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नं तीन महादलित बस्ती से कचरा उठाव हेतु डस्टबिन वितरण की शुरुवात मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा किया गया। घरों से निकले हुए अपशिष्ट कचरा के व्यवस्थित तरीके से उठाव हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभुक को सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग रखने हेतु डस्टबिन दिए जा रहे हैं। पूरे पंचायत में लगभग 3600 लोगों को डस्टबिन वितरित किया जाएगा। जिसमें सुखा और गीला कचरा रखने हेतु 7200 डस्टबिन बांटे जाएंगे। डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सरकार की कोई भी ऐसी योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में सबसे पिछड़े हुए को आगे बढ़ाने हेतु लाई जाती है। जिसको देखते हुए डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम भी हमारे दलित और महादलित बस्ती से ही शुरूआत किया गया है।

और यहां से होते हुए पूरे पंचायत में डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। ताकि घरों से निकले हुए चौक चौराहा पर पड़े हुए कूड़ा और कचरों का सही निश्चरण किया जा सके। इसके लिए सरकार के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक कचरा वाहन को चलाने हेतु एक ड्राइवर वार्ड स्तरीय 17 सफाई कर्मचारी और पंचायत स्तरीय तीन सफाई कर्मचारी की बहाली की गई है। 

जो कचरे का सही तरीके से उठा उठाव और उसका निस्तारण करेंगे इसके लिए कचरा भवन का भी निर्माण कराया गया है। जो जल्द ही डस्टबिन वितरण के बाद कचरा उठाव अभियान प्रारंभ किया जाएगा। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गांव स्वच्छ और साफ सुथरा हो और हमारा पंचायत जल्द से जल्द आदर्श पंचायत के रूप में जाना जाए। इसके लिए हम लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं

साफ सुथरा पंचायत होने से विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से ग्रामीण बच सकेंगे। स्वच्छता पर्यवेक्षक गोबिंद कुमार के साथ वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए जो भी कार्य आता है उसमें सबसे उपेक्षित जगह को प्राथमिकता में रखते हुए विकास के कार्य किए जाते हैं। 

विगत माह पूर्व ही हमारे वार्ड में वर्षों से उपेक्षित सड़कों का पीसीसी कार्य इनके द्वारा कराया गया है, बकरी सेड का भी निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर अभय उपाध्याय, रविंद्र यादव,कृष्णा पासवान, रिंकू मिश्रा, प्रह्लाद चौधरी सहित तमाम लोग मौजुद रहे

बगहा भाजपा ने पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाई।

बगहा, 25सितम्बर।भारत के राष्ट्रीय पार्टी जनसंघ के अध्यक्ष पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बगहा पुलिस जिला के भारतीय जनता पार्टी की सांगठनिक ईकाई ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने जिला कार्यालय नरायणापुर में अंत्योदय दिवस के रूप में मनाई है। जयंती समारोह में सबसे पहले पंडित उपाध्याय की तैल चित्र पर कार्यकर्त्ताओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने पंडित जी के जीवनी पर प्रकाश डाला।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री 2014 में बनने के बाद भाजपा जनसंघ के अध्यक्ष रह चुके स्वर्गीय पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाती है। अंत्योदय शब्द का मतलब उत्थान है, जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान को समर्पित है। इस दिन का उद्देश्य भारत के गरीब और पिछड़े लोगों के विकास की ओर ध्यान खींचना है। साथ ही इस दिन समाज और राजनीति में उपाध्याय के योगदान के लिए याद करने के लिए भी मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने किया।वहीं संचालन जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा,जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदया दुबे,जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि ऋतु जायसवाल,नंदकिशोर राम,भूपनारायण यादव,ओम निधि वत्स,नागेंद्र साहनी,मनोज साहू,विजय गुप्ता, रौशन तिवारी,धनंजय यादव,प्रभात माली,अमित पांडेय,विजय साहू,मुकेश द्विवेदी,शैलेश दुबे,प्रकाश गुप्ता,हरिओम दुबे,विद्यानंद गुप्ता,बद्रीनाथ प्रसाद के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी डॉ मोहमद महबुब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहां कि हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार में फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने एवं उन की वकालत करने के इरादे से मनाया जाता है। 

यह उन सभी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए एक अनुस्मारक के रूप में भी कार्य करता है जो करुणा ,सेवा एवं समझ के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। फार्मासिस्ट लोगों को दवाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं और उन्हें सुरक्षित रूप से दवाएं उपयोग करने के बारे में सलाह देते हैं।विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) काउंसिल द्वारा इस्तांबुल, तुर्की में वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ फ़ार्मेसी एंड फ़ार्मास्युटिकल साइंसेज में की गई थी। FIP की स्थापना 1912 में इसी तारीख को हुई थी। इस दिन का प्राथमिक उद्देश्य फार्मासिस्टों के अपने काम के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य सुधार में योगदान को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि फार्मेसी एक ऐसा पेशा है जो चिकित्सा विज्ञान को रसायन विज्ञान से जोड़ता है, और इसके परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

 फार्मासिस्ट फार्मास्यूटिकल्स और नुस्खे के विकास, निर्माण, निपटान, सुरक्षित और कुशल उपयोग और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं। अगर फार्मासिस्टों को दवाओं, उनके दुष्प्रभावों, गतिशीलता और विषाक्तता की पूरी समझ नहीं होती तो दुनिया में विश्वसनीय, सुरक्षित दवाएं नहीं होतीं। विश्व फार्मासिस्ट दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को उस मूल्य को पहचानने के लिए प्रोत्साहित करना है जो फार्मासिस्ट समाज में लाते हैं और वैश्विक स्वास्थ्य में उनके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

रोटरी क्लब ने नरकटियागंज द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

नरकटियागंज: रोटरी क्लब नरकटियागंज ने स्वास्थ्य परियोजना कार्यक्रम के तहत आज भोला राम तूफानी कॉलोनी हरदिया गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम में रक्तचाप, मधुमेह, शारीरिक वजन एवं लंबाई की जांच की गई । 

अध्यक्ष विवेक कुमार आशीष ने बताया कि रोटरी क्लब का इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभी के समय में मधुमेह मरीजों को पता ही नही चलता है कि वे कब मधुमेह के मरीज हो गए हैं। 

कहा कि शिविर लगाने के बाद बहुत सारे ऐसे मरीज मिलते हैं कि उन्हें पता ही नहीं रहता की उनका शुगर कब बढ़ा और कब घटा है। कुछ मरीज तो ऐसे मिलते हैं जिनका शुगर बहुत ही कम रहता है। 

इस कार्यक्रम के निर्देशक डा अवध किशोर सिंह बताते हैं कि शुगर बढ़ने से ज्यादा खतरनाक शुगर का ज्यादा घटना है, बढ़े शुगर को तो दवा से नियंत्रित करना आसान है लेकिन शुगर का ज्यादा घटना बहुत ही खतरनाक है। 

आज के जांच शिविर में कुल 42 पुरुष एवं महिला मरीजों की जांच हुई जिसमें दो मरीजों का शुगर क्रमशः 374 एवं 347 था। जिन्हें पता ही नही था की उन्हें शुगर है और 2 मरीज ऐसे मिले जिनका शुगर 56 एवं 63 ही था जिन्हें डा अवध किशोर सिंह से संपर्क कर उन्हें तत्काल अस्पताल जा कर चिकित्सक से जांच कर इलाज कराने की सलाह दी गई।

        

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन कुमार एवं सुदिष्ट कुमार का विशेष योगदान रहा, साथ ही पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कृष्ण कुमार पाठक, ई उमेश जयसवाल, समाजसेवी वर्मा प्रसाद के साथ रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य प्रकाश, अभिषेक कुमार, शशिभूषण कुमार, दंत चिकित्सक डा मो काजिम सहित हरदिया गांव के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहें।

सिटी कोआर्डिनेशन कमिटी के निर्णय पर अमल कर नगर निगम के विकास में पदाधिकारी निभाए भागीदारी : महापौर

बेतिया : नगर निगम महापौर की अध्यक्षता में सिटी कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई। प्रत्येक तीन माह पर शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित होने को नगर निगम महापौर ने लक्ष्य प्राप्ति के हित में अनिवार्य बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपने सिटी कोआर्डिनेशन कमिटी बैठक लोक प्रशासन से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों के निर्वहन का आधार होती है। इस लिहाज से यह आवश्यक है कि अपने अपने विभाग के प्रतिनिधि पदाधिकारी अपनी जिम्मदारी से संबंधित अद्यतन और दुरुस्त जानकारी लेकर समिति की प्रति बैठक पहुंचे। ताकि उनकी समीक्षा करके आगे का निर्णय लेने में सुविधा हो सके। 

नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा की गई कि उसकी टीम के सभी विस्तारित वार्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की आउटरीच कैंप लगाना लगाना सुनिचित हो सके। वहीं जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रमेश चंद्रा ने एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार से कहा कि आजीविका समूह की सभी दीदियों से परिवार नियोजन कार्यक्रम के विस्तार और प्रचार प्रसार में सहयोग की अपेक्षा है। वही नगर निगम क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा और जमादार टोला स्थित एडिशनल अर्बन मे स्टील का डस्टबिन लगाने, मेडिकल कॉलेज के मुख्य मार्ग से हॉस्पिटल मार्ग की मरमत तत्परता का अनुरोध किया। बैठक में शामिल आईएमए प्रेसिडेंट डॉ एस एन कुलियार से मुख्यालय के प्राइवेट अस्पतालों में परिवार नियोजन, प्रसव आदि से संबंधित डाटा समिति के माध्यम से सरकार के साथ साझा कर सहयोग का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही जन आरोग्य समित का गठन करने कि बात की गई। 

                                                  नगर निगम क्षेत्र में अधिसूचित स्लम बस्तियों की सूची की अगली बैठक में उपलब्ध कराने का अनुरोध एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार से किया गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में संचालित यूपीएचसी मे सफ़ाई कि अपेक्षा की गई है। 

वही बैठक में शामिल आईसीडीएस की डीपीओ कविता रानी से अपेक्षा की गई है कि यूएचएनडी, गोदभराई, पोषण दिवस मे लाभार्थी को परिवार नियोजन के विविध उपायों की जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिलाना सुनिश्चित करेंगी। देंगी। इसके साथ ही जरूरतमंदों को परिवार नियोजन के विविध संसाधन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराने में सहयोग करगे। 

बैठक में एनसीडीओ हेल्थ मुर्तुजा अंसारी, अस्सिटेंट इंजीनियर युवराज कुमार, डीसी एडीआई अमन कुमार, डीयूएचसी चंद्र किशोर महतो, डीपीएचओ रवि रंजन कुमार, डीसीक्यूए आलोक कुमार, डीटीएल अमित कुमार, एमओ डॉ अमित कुमार, एफपीसी प्रेमा कुमारी, मैनेजर प्रोग्राम इंस्टॉलेशन प्रताप सिंह कोश्यारी इत्यादि की अहम भूमिका रही।

अभाविप ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मिली जीत का मनाया जश्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एमजेके महाविद्यालय में एबीवीपी के चार में से तीन प्रत्याशीयों का दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मिली जीत के उपलक्ष्य में अबीर व् ग़ुलाल लगाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी गई।

विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा तथा जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख चार में से तीन पदों पर अभाविप ने जो बम्पर जीत दर्ज की है वह ऐतिहासिक है। आज भी हर छात्र युवा यहीं चाहता है की अभाविप का कार्यकर्त्ता हीं विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में उनका नेतृत्व करे। उन्होंने कहा की हम व्यवस्था बनाने वाले लोग नहीं बल्कि खराब व्यवस्था के प्रति हर प्रकार से लड़ कर व्यवस्था ठीक करने वाले लोग हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, कॉलेज अध्यक्ष सितांशु दिब्याल ने कहा की अभाविप की यह जीत हर छात्र व युवा की जीत है। आज दिल्ली विश्वविद्यालय में मिली इस अभूतपूर्व जीत से भारत का हर एक अभाविप का कार्यकर्त्ता हर्षित एवं गर्वित है। इस गर्व से हमें यह अनुभूति होती है की हमारा संगठन एक परिवार की तरह है। नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, आशीष गुप्ता व शैलेश कुशवाहा ने कहा की आज हमने जो यह विजय प्राप्त की है यह भ्रस्टाचार के खिलाफ़ एवं बड़ी जीत है।

सामने धन बल एवं देश तोड़ने की राजनीति करने वाले लोगों को नकार कर छात्रों ने भी राष्ट्रवाद को अपना खुला समर्थन दिया है। मौके पर अभिषेक पटेल, सिद्दार्थ, अभिषेक कुमार, निशांत राज, आदर्श सिंह, सूर्यप्रकाश, आशीष गुप्ता शैलेश कुशवाहा आशुतोष, रोहित शर्मा, अमृता कुमारी आदि उपस्थित रहे।