भादो के अंजोरी तेरस को लेकर शिवालियों में शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक।
![]()
वाल्मीकि नगर -भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के नारायणी गंडकी के संगम तट पर गंगा स्नान व जल बोझने के लिए पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण एवं उत्तर प्रदेश से सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष कांवरियों का बहुत बड़ा जत्था सोमवार को वाल्मीकि नगर पहुंचा।
भादो महीना के तेरस तिथि को लेकर नारायणी गड़की के संगम तट से जल बोझ कर शिव भक्त विभिन्न शिवालयों में आगामी बुधवार को भगवान महादेव पर जलाभिषेक करेंगे।
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले के छवडा दानव, घोड़ासहन,गोठिया फुलवार,लोहियार मठ, कटनऊतीया धाम एवं उत्तर प्रदेश से आए शिव भक्तों सुबोध कुमार तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, जयलाल प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार,नथुनी कुशवाहा,निर्मला देवी, जगमति देवी आदि भक्तों ने बताया,कि भादो महीने के आज एकादशी तिथि है। नारायणी गड़की के संगम तट से जल बोझकर विभिन्न शिवालयों में महादेव को आगामी बुधवार के दिन अंजोरी के तेरस तिथि को जलाभिषेक किया जाएगा। इस भादो माह में जलाभिषेक का सनातन धर्म में एक अलग ही पहचान व महत्व है
Sep 26 2023, 17:33