5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ महिला कारोबारी गिरफ्तार
वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण व बिक्री में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी रजवा देवी उम्र
लगभग 40 वर्ष पति स्वर्गीय अशोक राम ग्राम हवाई अड्डा थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने रविवार की शाम अपने हाथ में एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब लेकर नहर से खेत की तरफ जा रहा थी।तब तक पुलिस बल की गाड़ी को देख दौड़कर भागने लगी।भागते हुए देख पुलिस बल को सक हुआ।तो महिला सशस्त्र पुलिस बल ने दौड़कर भागते हुए महिला को पकड़ा।
तलाशी के दौरान महिला के पास से एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब को जब्त कर पूछ-ताछ की गई तो वह अपना नाम रजवा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति स्वर्गीय अशोक राम ग्राम हवाई अड्डा थाना वाल्मीकि नगर का निवासी बताई।वाल्मीकि नगर पुलिस ने एक प्लास्टिक के गैलन मे रखे लगभग 5 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना ले आई ।
समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी रजवा देवी के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 100/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।
Sep 25 2023, 21:26