महादलित बस्ती पतिलार में कचरा उठाव हेतु डस्टबिन का हुआ वितरण।
![]()
बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नं तीन महादलित बस्ती से कचरा उठाव हेतु डस्टबिन वितरण की शुरुवात मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा किया गया। घरों से निकले हुए अपशिष्ट कचरा के व्यवस्थित तरीके से उठाव हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभुक को सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग रखने हेतु डस्टबिन दिए जा रहे हैं। पूरे पंचायत में लगभग 3600 लोगों को डस्टबिन वितरित किया जाएगा। जिसमें सुखा और गीला कचरा रखने हेतु 7200 डस्टबिन बांटे जाएंगे। डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि सरकार की कोई भी ऐसी योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में सबसे पिछड़े हुए को आगे बढ़ाने हेतु लाई जाती है। जिसको देखते हुए डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम भी हमारे दलित और महादलित बस्ती से ही शुरूआत किया गया है।
और यहां से होते हुए पूरे पंचायत में डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। ताकि घरों से निकले हुए चौक चौराहा पर पड़े हुए कूड़ा और कचरों का सही निश्चरण किया जा सके। इसके लिए सरकार के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक कचरा वाहन को चलाने हेतु एक ड्राइवर वार्ड स्तरीय 17 सफाई कर्मचारी और पंचायत स्तरीय तीन सफाई कर्मचारी की बहाली की गई है।
जो कचरे का सही तरीके से उठा उठाव और उसका निस्तारण करेंगे इसके लिए कचरा भवन का भी निर्माण कराया गया है। जो जल्द ही डस्टबिन वितरण के बाद कचरा उठाव अभियान प्रारंभ किया जाएगा। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गांव स्वच्छ और साफ सुथरा हो और हमारा पंचायत जल्द से जल्द आदर्श पंचायत के रूप में जाना जाए। इसके लिए हम लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं
साफ सुथरा पंचायत होने से विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से ग्रामीण बच सकेंगे। स्वच्छता पर्यवेक्षक गोबिंद कुमार के साथ वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए जो भी कार्य आता है उसमें सबसे उपेक्षित जगह को प्राथमिकता में रखते हुए विकास के कार्य किए जाते हैं।
विगत माह पूर्व ही हमारे वार्ड में वर्षों से उपेक्षित सड़कों का पीसीसी कार्य इनके द्वारा कराया गया है, बकरी सेड का भी निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर अभय उपाध्याय, रविंद्र यादव,कृष्णा पासवान, रिंकू मिश्रा, प्रह्लाद चौधरी सहित तमाम लोग मौजुद रहे
Sep 25 2023, 21:22