अभाविप ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मिली जीत का मनाया जश्न
![]()
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एमजेके महाविद्यालय में एबीवीपी के चार में से तीन प्रत्याशीयों का दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मिली जीत के उपलक्ष्य में अबीर व् ग़ुलाल लगाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी गई।
विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा तथा जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख चार में से तीन पदों पर अभाविप ने जो बम्पर जीत दर्ज की है वह ऐतिहासिक है। आज भी हर छात्र युवा यहीं चाहता है की अभाविप का कार्यकर्त्ता हीं विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में उनका नेतृत्व करे। उन्होंने कहा की हम व्यवस्था बनाने वाले लोग नहीं बल्कि खराब व्यवस्था के प्रति हर प्रकार से लड़ कर व्यवस्था ठीक करने वाले लोग हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, कॉलेज अध्यक्ष सितांशु दिब्याल ने कहा की अभाविप की यह जीत हर छात्र व युवा की जीत है। आज दिल्ली विश्वविद्यालय में मिली इस अभूतपूर्व जीत से भारत का हर एक अभाविप का कार्यकर्त्ता हर्षित एवं गर्वित है। इस गर्व से हमें यह अनुभूति होती है की हमारा संगठन एक परिवार की तरह है। नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, आशीष गुप्ता व शैलेश कुशवाहा ने कहा की आज हमने जो यह विजय प्राप्त की है यह भ्रस्टाचार के खिलाफ़ एवं बड़ी जीत है।
सामने धन बल एवं देश तोड़ने की राजनीति करने वाले लोगों को नकार कर छात्रों ने भी राष्ट्रवाद को अपना खुला समर्थन दिया है। मौके पर अभिषेक पटेल, सिद्दार्थ, अभिषेक कुमार, निशांत राज, आदर्श सिंह, सूर्यप्रकाश, आशीष गुप्ता शैलेश कुशवाहा आशुतोष, रोहित शर्मा, अमृता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
Sep 24 2023, 16:43