वाल्मीकि नगर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
![]()
वाल्मीकि नगर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के अवसर पर बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षको को सम्मानित किया।
तथा शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ इस गुरु व शिष्य के बंधन वाले त्योहार को धूमधाम से मनाया। सभी छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों के आदर व सम्मान में अपना-अपना वक्तव्य रखा।
शिक्षक व शिक्षिका ने विद्यार्थियों के इस भाव विभोर कार्यक्रम से प्रसन्न होकर अपने-अपने ने वक्तव्यो को विद्यार्थियों के बीच रखा। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह व शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई।
प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह ने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह,शिक्षक अंकित कुमार, आकाश कुमार ,धीरज कुमार ,धनंजय कुमार, राज कुमार ,सुधांशु कुमार ,हरि नारायण, रूबी कुमारी, रूपा कुमारी अरुणिति कुमारी ,प्रियंका कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, सैफिया फरान आदि शिक्षको के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Sep 05 2023, 21:47