वाल्मीकिनगर में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति के लिए एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली।
![]()
वाल्मीकि नगर भारत-नेपाल सीमा के ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहीनी ई कंपनी के सहायक उपनिरीक्षक हेमाराम शरण के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने हवाई अड्डा चौक स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षको के साथ नशा मुक्त अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के तहत नशे को अपने जीवन से दूर करने को लेकर जागरूकता साइकिल रैली निकाली। इस जागरूकता साइकिल रैली में एसएसबी के जवान एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने साइकिल रैली के माध्यम से तख्तीयो पर लिखे स्लोगन में लिख हुआ था,कि " नशे को मिटाना है,यही संदेश पहुंचाना है," जन-जन तक नशे को हाथ ना लगाना है," जो करेगा नशा,उसका होगा दुर्दशा' " जब नशे का नाश होगा, तब जाकर देश का विकास होगा,, आदि स्लोगन के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में साइकिल से भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शराब सेवन सहित अन्य मादक पदार्थों के सेवन न करने का एंव बेटी बचाओ,बेटी पढाओ का संदेश दिया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक हेमाराम शरण ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत एसएसबी के तरफ से सोमवार को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व नशा मुक्त को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक हेमाराम शरण, रघुबीर सिंह, महेन्द्र यादव, नीशू कुमार,कुलदीप कुमार अादि जवान के साथ वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सह प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद, शिक्षिका कबिता कुमारी, शिक्षक सन्नी कुुमार,शिक्षक राजन कुमार आदि शिक्षकों के अलावा भारी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि शामिल रहे।
Sep 05 2023, 21:45