नगर निगम के सभी 46 वार्ड में 50-50 लाख की लागत से बुनियादी सुविधाओं का होगा ढांचागत विकास:गरिमा

:-प्रत्येक वार्ड में वार्ड जमादारों के सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में पारित,

नोक झोंक और गरमा गरम बहस के नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक एमएलसी ई. सौरभ कुमार, आफाक अहमद, उप महापौर गायत्री देवी और नगर आयुक्त शंभू कुमार और दर्जनों नगर पार्षदगण तथा पदाधिकारी शामिल रहे।

जारी बैठक के दौरान महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के सभी 46 वार्ड में 50-50 लाख की लागत से बुनियादी सुविधाओं का होगा ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों को संबंधित नगर पार्षद की सहमति और अनुशंसा के आधार पर पूरा करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। वही नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के वार्ड जमादार की सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड में सर्व सहमति पारित किया गया है।

वही समाचार लिखे जाने तक अनेक मुद्दों पर भारी नोक झोंक और गरमा गरम बहस बोर्ड की बैठक होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। वही फोटो खींचने भर के लिए ही मीडिया के प्रवेश की अनुमति देकर बैठक से मीडिया को अलग रखा गया है. इस बीच करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के मुद्दे पर महापौर का रवैया सख्त और एक्शन मोड जैसा नजर आने की जानकारी नगर निगम कार्यालय के अंतरिक सूत्रों ने दी है। गत बैठक की स्वीकृति के अतिरिक्त बैठक के विचारणीय मुद्दों मे 17 पार्षदगण के पत्र के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक- 4322 के आलोक में विभागीय कार्य पर चर्चा एवं विचार, नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को और उत्तम बनाने पर चर्चा, नगर निगम में जारी विकास योजनाओं की गति बढाने और नई विकास योजनाओं के चयन के

साथ राज्य योजना मद में योजनाओं को विभाग में भेजने पर विचार का एजेंडा शामिल है।वही नगर आयुक्त के द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं यथा पक्की फुलवारी को जल जमाव से बचाने हेतु, महिला चेंजिंग रूम/फीडिंगरूम के लिए स्थल चयन, झिलिया में विभागीय मॉडल प्राक्कलन के अनुसार कम्पोस्ट प्लांट आदि से सम्बंधित योजनाओं के चयन पर विचार किया जाना शामिल है। नगर आयुक्त के अनुरोध पत्र के आलोक में

आत्मनिर्भर बिहार योजना के सात निश्चय 02 के तहत स्वच्छ शहर विकसित करने के लिए शहरी बेघर/ गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। इसके अलावा विभागीय पत्र के आलोक में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 02 अन्तर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल के अनुपालन पर चर्चा एवं विचार किया गया। सशक्त स्थाई समिति की समीक्षा बैठक में रोके गए सफाई की आउटसोर्सिंग एजेंसी पाथ्या के भुगतान पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उसके लिए एक अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

महापौर द्वारा बताया गया कि उसके पूर्व सभी माननीय पार्षदगण को पाथ्या एजेंसी के एग्रीमेंट से संबंधित कागजात एवं सशक्त स्थाई समिति के तीन दिनों के प्रोसिडिंग की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, अभी एजेंसी के भुगतान पर रोक रहेगी। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में स्थल चयन करने पर विचार आदि समित कुल दर्जनभर निर्धारित विषयो पर चर्चा और विचार की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च, एमजेके कॉलेज के प्राचार्य का किया पुतला दहन

बेतिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एमजेके महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज उपाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा के नेतृत्व में एमजेके महाविद्यालय में सैकड़ों छात्रों के साथ पूरे महाविद्यालय परिसर में आक्रोश मार्च निकाल कर प्राचार्य का पुतला दहन किया। 

इस दौरान एमजेके कॉलेज प्राचार्य मुर्दाबाद, एमजेके प्राचार्य इस्तीफा दो, कॉलेज प्रशासन हाय हाय आदि के नारों से महाविद्यालय परिसर गुंजायमान हो रहा। 

विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा व जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि शिक्षा सचिव एवं राज्यपाल ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य तो कर दी है लेकिन महाविद्यालय प्रसाशन व्यवस्था पूर्ति के मामले में पूर्ण रूप से फ़ेल साबित हो रही है। 

हमारे द्वारा पिछले दो बार से छात्र हित से सम्बंधित ज्ञापन दिए जा रहे हैं लेकिन घमंडी प्राचार्य उसको अनसुना कर दे रहे हैं। आज उसी के संदर्भ में हमें आक्रोश मार्च निकालना पड़ा। 

अगर प्राचार्य इसके तुरंत बाद हमारी पूर्व में लंबित मांगों को अगर नहीं मानते हैं तो कुछ दिनों के अंदर हीं इससे भी बड़ा एवं व्यापक विरोध प्रदर्शन झेलने हेतू वे तैयार रहे। ऐसे प्राचार्य को अविलम्ब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ, सुशांत सिंह व् ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय का दुर्भाग्य है की ऐसा निकम्मा प्रशासन प्राप्त हुआ है। विद्यार्थी परिषद का यह आंदोलन सिर्फ़ एक आंदोलन मात्र नहीं है। यह समस्त सामान्य छात्रों छात्राओं की आवाज़ बनकर आज सामने आया है। ये उन सभी छात्रों की आवाज़ है जो इस भ्रष्ट प्रशासन के शिकार हुए हैं।

नगर सह मंत्री प्रशांत मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, अनमोल तिवारी, विशाल दीक्षित ने कहा कि आज महाविद्यालय में छात्र त्रस्त हैं। छात्रों की सुध लेने वाला कोई भी अधिकारी या लोग नहीं है। प्राचार्य ख़ुद AC में रहते हुए छात्रों को इस भीषण गर्मी में बिना पंखा व पेयजल के परीक्षा देने हेतू मजबूर कर दिए हैं। प्राचार्य मानवता के मामले में भी शून्य साबित हो रहे हैं। 

मौके पर उत्कर्ष मिश्रा,मधुरंजन तिवारी, गौरव ठाकुर, धंधर यादव, विजय कुमार, दिपेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, विवेक कुमार, उज्ज्वल झा,रिशु श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, रजनीश कुमार, तरुण कुमार, प्रीतम मिश्रा, धनंजय कुमार, विशाल दीक्षित, रोहित राय, उत्कर्ष मिश्रा, सुभम सिंह, विशाल कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में जन्माष्टमी व चहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।

वाल्मीकि नगर आगामी जन्माष्टमी व चहल्लुम पर्व को लेकर रविवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना परिषर में शांति समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता वाल्मीकि नगर थाने के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव द्वारा किया गया।इस शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने जन्माष्टमी व

चहल्लुम का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व जहाँ-जहाँ भी पंडालों में मूर्ति रखा जाएगा। या मेला लगेगा। वहा-वहा के समितियों को अनुमति लेना होगा। वही सभी लोग असमाजिक तत्व के व्यक्तियो पर विशेष नजर रखेंगे। या कोई भी असामाजिक तत्वों व्यक्ति के द्वारा गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।

उन्होंने कहा कि,सभी लोगो के सहयोग से ही शांति व्यवस्था कायम रह सकता है। इसके लिए सभी लोग सहयोग आवश्यक है।उन्होने आगे कहा कि, दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे का सहयोग करते हुए अपना-अपना त्यौहार शांति पूर्वक ढंग से मनाए। अगर किसी भी व्यक्तियो के द्वारा उपद्रव करने की कोशिश की गई तो प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मौके पर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव के साथ पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक सुनिल कुमार,शिवा कांत सिंह आदि पुलिस कर्मि के अलावा पंचायत के उप सचिव मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता,सरपंच मैनुद्दीन अंसारी, सुंदर कुमार,सुरेश सिंह,प्रेम कुमार,शुभम सिंह,मंजुर मिया, अनवर अली, किशोर श्रीवास्तव आदि गणमान्य व बुद्धि जीव लोग उपस्थित थे।

बेतिया : मेयर पर हिटलर शाही एवं जनता से सौतेला व्यवहार करने का लगा आरोप.

मेयर के खिलाफ सड़क पर सड़क पर उतरे युवा

बेतिया। बेतिया शहर के चेकपोस्ट मुख्य मार्ग पर गरिमा देवी सिकारिया पर हिटलर शाही एवं जनता से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया गया। युवाओं ने आरोप लगाया कि मेयर शहर के विकास में बाधा लगा रही हैं।महापौर एवं नगर आयुक्त की आपसी लड़ाई में यहां की आम जनता पीस रही है।यही कारण है कि आज चुनाव जीतने के आठ महीने बाद भी विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी गई। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहें राष्ट्रीय आजाद मंच के पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव से पहले भी घोषणाएं ही होती थी और चुनाव के बाद भी केवल घोषणाएं ही हो रही हैं।जनता त्रस्त है,बेहतर बेतिया बनाने का नारा था।लेकिन बदतर बेतिया बनते जा रहा हैं।आठ महीने बाद भी एक सड़क तक का ना बनना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।वर्चस्व की लड़ाई में विकासकर पूर्णता बाधित है।ये दर्शाता है की जनहित के कार्यों के लिए महापौर बेहद लापरवाह है।

वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि जनता ने 70 प्रतिशत मतों से विजयी बनाया था लेकिन मैडम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और नगर निगम की जनता के साथ विश्वास घात कर रही है। मोनू मिश्र एंव राहुल आनंद ने कहा कि विकास केवल सोशल मीडिया पर ही हो रहा है। धरातल पर विकास का कोई लेना-देना नहीं दिखाई दे रहा है।मेयर जिस प्रकार से तानाशाही रवैया अपना रही हैं। आने वाले दिनों में जनता उन्हें करारा जवाब देगी। युवाओं ने चेतावनी दिया कि यदि शहर के सड़कों के गढ्ढों को नहीं भरा जाएगा।शहर में जाम से मुक्ति नहीं मिलेगा और पक्की फुलवारी के लोगों को जल जमाव से राहत नहीं मिलेगा तो हम युवा चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर भास्कर भारद्वाज,प्रशांत मिश्र,शिवम सिंह,यीशु रत्न,संजय कुमार,पुलकित कुमार इत्यादि ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। दुसरी तरफ मेयर के नजदीक सत्रों का कहना था कि आरोप मनगढंत है, मेदर विकास का काम कर रहीं हैं।

हजारों वर्षों के ऐतिहासिक दस्तावेजों दुर्लभ पांडुलिपियों को कंप्यूटराइज करने की हुई मांग

ऐतिहासिक बेतिया राज की हजारों वर्षों के ऐतिहासिक दस्तावेजों दुर्लभ पांडुलिपियों को कंप्यूटराइज करने की सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुनः की मांग। बेतिया राज के 1000 वर्ष से 5000 वर्षों तक ऐतिहासिक दस्तावेजों, दुर्लभ पांडुलिपियों, प्राचीन धरोहरों को संरक्षित किया जा सके।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव ,डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ अमानुल हक वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ अमित कुमार लोहिया एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि, बेतिया राज की अंतिम महारानी जानकी कुंवर ने अनेक रचनात्मक कार्य किए ताकि बेतिया के आम जनों के जीवन को सरल एवं सुलभ बनाया जा सके। बेतिया राज द्वारा

महारानी विक्टोरिया के बड़े बेटे एडवर्ड -7 के सम्मान में स्थापित बेतिया अस्पताल को भव्य बनाने का प्रयास किया, महारानी जानकी कुंवर ने अपने 1 वर्ष के शासनकाल 1896-1897 में बेतिया मेडिकल कॉलेज के लिए एक बड़ी धनराशि मुजफ्फरपुर स्थित बैंक में जमा कराई ताकि बेतिया में उच्च श्रेणी का मेडिकल कॉलेज ,अस्पताल स्थापित हो एवं देश-विदेश से लोग इलाज के लिए बेतिया की तरफ रुख करें। महारानी जानकी कुंवर का मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सपना लगभग 110 वर्ष बाद पूरा हुआ ,उन्होंने मंदिरों , गिरजा घरो, मदरसों ,धर्मशालाओ एवं अनेक पाठशालाओं की स्थापना कराई ,इसी बीच अफगानिस्तान से लेपिस लजूली नामक हीरा को मांगा कर भारत के राजा रजवाड़ों के बीच चर्चा का विषय बन गई, जनता द्वारा किए गए उनके कार्यों से अंग्रेज नाखुश थे ।इसी बीच एक षड्यंत्र के तहत 1897 ई को महारानी जानकी कुंवर को मानसिक रूप से बीमार घोषित करते हुए बेतिया राज कोर्ट ऑफ वार्ट्स के हवाले कर दिया गया।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बेतिया पश्चिम चंपारण के बुद्धिजीवियों का एक शिष्टमंडल पहल करते हुए बेतिया राज कचहरी स्थित बेतिया राज के ऐतिहासिक धरोहरो को जीवंत रूप देने के लिए एक जन जागरण अभियान चला रहा है। इसके लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार की जा रही है ताकि आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जान सके।

इस अवसर पर वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों का सर्वेक्षण कर बेतिया राज के लगभग 1000 से 5000 वर्षों तक के गौरवशाली रिकॉर्ड रूम को कंप्यूटराइज करने की मांग थी ताकि बहुमूल्य धरोहरों को संरक्षित किया जाए।

कुलपति से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल, स्थायी प्राचार्य सहित कई मांगों का सौंपा गया ज्ञापन

बेतिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पश्चिम चम्पारण का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक अभिजीत राय की अध्यक्षता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो• शैलेन्द्र चतुर्वेदी से मिल कर उन्हें सात सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।

जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की एबीवीपी हमेशा छात्रों के हित को लेकर लड़ने वाली संगठन है। हमने कल कुलपति से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के उपर अपना ज्ञापन सौंपा है। जिसमें से प्रमुख मांग निम्न है की पूर्व में हीं अभाविप के प्रयासों से घोषित विवि के एक्सटेंशन काउंटर को अविलम्ब बेतिया में चालू किया जाए, एमजेके तथा आरएलएसवाई महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति तथा एमजेके एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद एवं अन्य महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान पंखा व शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता की सुचना के उपर विस्तृत जाँच आदि सम्मिलित था।

जिला संयोजक ने कुलपति से यह भी कहा की एमजेके महाविद्यालय का प्रशासन पूर्णतः गैर-लोकतान्त्रिक रवैया अपना रहा है। तथा पंखा घोटाले की जो बात सामने आ रही है कुलपति इसपे भी जाँच टीम गठित करें। कार्यकर्त्ता चंदन सैनी एवं नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा की कन्या उत्थान योजना में जिस प्रकार धांधली देखने को मिल रही है वह अत्यंत क्षुब्ध करने वाला है। पूरा का पूरा छात्र कल्याण विभाग दलालों का अड्डा बना हुआ है।

यह भी कहा की एमजेके महाविद्यालय में संगीत, भौतिकी तथा संस्कृत का प्राध्यापक का ना होना यह काफ़ी दुर्भाग्य का विषय है। जिला आयाम के प्रमुख विशाल दीक्षित व नगर सह मंत्री प्रिन्स शर्मा ने कहा की जिले के सभी महाविद्यालयों में स्थायी कर्मचारी की काफ़ी कमी है। विश्वविद्यालय को अविलम्ब किसी आयोग द्वारा सभी रिक्त पदों पर बहालियां कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा की उदाहरण के तौर पर अगर एमजेके महाविद्यालय को देखें तो यहाँ कर्मचारियों की इतनी कमी है की प्राचार्य ने अपने करीबी पुराने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को महाविद्यालय के कई महत्वपूर्ण तृतीय वर्ग के पदों पर बैठाया है।

मौके पर अमन शर्मा, विशाल दीक्षित, प्रिन्स शर्मा, अभयानन्द दीक्षित, मिथलेश शर्मा, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

दुर्घटना से पीड़ित परिवार को राशन, स्वास्थ्य और पढाई कराने की जिम्मेदारी दिनेश अग्रवाल ने ली

बगहा-बेतिया राष्ट्रीय पथ727 पर अग्रवाल वाटिका के पास विगत 29 अगस्त को बस और बाईक की भीषण दुर्घटना में गांधीनगर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने शनिवार को पहुंचकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हूए 6 माह तक की राशन की व्यवस्था तथा बच्चों की पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है। 

उक्त आशय की जानकारी दिनेश अग्रवाल ने देते हुए बताया है कि पीड़ित परिवार को संजीवनी कार्ड बना दिया गया है जिसके अंतर्गत बच्चों को 1 से 2 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था तथा परिवार में अन्य बड़े सदस्यों को 1 से 2 लाख तक की आकस्मिक दुर्घटना तथा मृत्यु सहायता राशि प्रदान की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु का शिकार हुए बाईक सवार का नाम प्रमोद महतो उम्र 38 वर्ष, पिता भागीरथ महतो, जो चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था, वो अपने पीछे पत्नी सहित पांच बेटियां तथा एक बेटा, जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष हैं, को छोड़ गया है।मौके पर वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार के साथ ग्रामीण वासी और मेरा स्वाभिमान के टीम के लोग उपस्थित रहें।

वाल्मीकि नगर: घर में अजगर सांप निकलने से मची भगदड़

वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का निकलने का सिलसिला इन दिनों काफी बढ़ गया है।

इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार निवासी ज्ञान प्रकाश साह के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक अजगर सांप घुस आया। अजगर सांप को देख घर के परिजनो में अफरा- तफरी मच गई। 

गृहस्वामी ज्ञान प्रकाश साह के द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने वंरक्षी आजाद कुमार के नेतृत्व में वनकर्मी गोरख राम,मणिभूषन कुमार, मनेंद्र कुमार आदि वन कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया। 

वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन कक्ष संख्या एम 29 के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया । 

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव कभी कभार रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।ग्रामीणों से अपील है कि अगर किसी भी प्रकार के वन्य जीव को देख तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें।तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दे।

वाल्मीकि नगर: जंगली बंदर के हमला में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

वाल्मीकि नगर: थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित भरिहानी गांव निवासी अजय ठाकुर उम्र लगभग 50 वर्ष पिता अर्जुन ठाकुर को जंगली बंदरो के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

 आनन-फानन में घायल के परिजनों व ग्रामीणो द्वारा वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।जहा चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा उपचार किया गया। परिजनो ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

इस बाबत घायल के परिजनो ने बताया कि उनपर जंगली बंदर के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस बीच आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।जिनके द्वारा हो-हल्ला करने पर जंगली बंदरो का झुंड जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ।

वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ पर टंकी बजार स्थित ब्रंह्म स्थान के समीप बाईक के ठोकर से साइकिल दुर्घटना में चार जख्मी

बेतिया: वाल्मीकि नगर–बगहा मुख्य पथ पर टंकी बजार स्थित ब्रंह्म स्थान के समीप शुक्रवार की देर शाम टंकी बजार से हवाई अड्डा चौक की ओर साइकिल पर सवार होकर जा रहे दो किशोर को पीछे से एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी।जिससे मोटरसाइकिल व साइकिल पर सवार चारो बुरी तरह से जख्मी हो गए। 

एक साइकिल पर दो सवार किशोर एक वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के धनहा टोला गांव निवासी हरिकेष कुमार उर्म लगभग 17 वर्ष पिता शरण बैठा व दुसरा सवार वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के रमपुरवा हरिजन टोला गांव निवासी निखलेश कुमार उम्र लगभग 16 वर्ष पिता कृष्णा राम के बताए जाते है।तथा वही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विनोद कुमार एवं दुसरा राजू कुमार बताए जाते है।

आनन-फानन मे राहंगीरो द्वारा चारो जख्मी को टंकी बजार स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया।समाचार लिखे जाने तक जहां जख्मी चारो का उपचार जारी था।जख्मी किशोर हरिकेष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम हम दोनो सब्जी खरीदने वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार आए थे।

टंकी बाजार से अपने घर साइकिल पर सवार होकर दोनो जा रहे थे।इसी बीच एक तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ने पीछे से मेरे साइकिल में ठोकर मार दी।जिससे हन दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गए।