*अयोध्या में व्यापारियों ने प्रवर्तन दल पर लगाया व्यापारियों से अभद्रता का आरोप*

सपा व्यापार सभा अयोध्या जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता उर्फ नंदू ने जताया कड़ा विरोध और कहा कि इसकी होगी उच्चाधिकारियों से जल्द ही शिकायत

अयोध्या। आज सुबह प्रवर्तन दल की टीम हरद्वारी बाजार हनुमानगढ़ी अयोध्या में गंदगी एवं पालीथिन के प्रयोग पर जुर्माना काट रही थी बात तब बढ़ी जब प्रवतन दल का एक सदस्य एक दुकानदार को गाली दे दिया।

इसके उपरांत स्थानीय व्यापारी दुकाने बंद कर( हरद्वारी बाजार की)लामबंद होकर सडक पर आ गये एवं प्रवतन दल से गंदगी का जुर्माना वापस करने एवं गाली देने पर माफी मांगने की मांग पर नोकझोक करने लगे।

काफी कहासुनी के बाद प्रवर्तन दल के लोगो को गाली देने पर माफी मागने एवं गंदगी का जुर्माना वापस करने पर बात बनी तब व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने खोली।नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा व्यापरियों को गाली देने, नियम कानून का हवाला देकर भारी जुर्माना वसूला जा रहा है और गरीबो का सामान जबरिया उठा ले जा रहे है ।

इस सब के विरोध में जल्द ही उच्च अधिकारीयों से मिल करके अयोध्या जिला समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता उर्फ नंदू गुप्ता ने बताया कि इस बाबत जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिल करके ज्ञापन दिया जाएगा ।

*गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र में अमन चैन बनाने की किया अपील*

गोसाईगंज/ अयोध्या। गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने छेत्र की सभी सम्मानित जनता से अपील किया है कि सभी लोग क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाए रखे और यातायात के नियमो का पालन करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाए और अपने अपने वाहनों का सभी कागजात साथ रखें ।

उन्होंने अन्य सभी वाहन चालकों से अपील किया कि सभी लोग शासन की मंशा के अनुरूप यातायात के नियमो का पूरी तरह से पालन करें ।

गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अमन चैन बनाने की अपील किया ।

*रौजागांव चीनी मिल के अनवरत सराहनीय कार्य से गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त*

अयोध्या। रौजागांव चीनी मिल जनपद अयोध्या के सभी अधिकारियो के सराहनीय कार्य से रौजागांव चीनी मिल से जुड़े सभी गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त है ।

इस चीनी मिल से जुड़े किसानों का कहना है कि रौजागांव चीनी मिल की मालिक और उनका सभी स्टाप द्वारा गन्ना किसानों का शत प्रतिशत भुक्तान समय से किया जाता है जिससे इस चीनी मिल से जुड़े सभी गन्ना किसान भाई समय से भुक्तान पाते हैं और समय पर अपना अन्य सभी कार्य करते है ।

चीनी मिल के अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा गन्ना अधिकारी ब्रजेंद कांत सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह के साथ इस समय पूरे छेत्र में जाकर अपने अन्य सभी कर्मचारियों के साथ रौजागांव चीनी मिल की मालिक और चीनी मिल के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल देखरेख में और चीनी मिल के सभी वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर गन्ना किसानों से मिलने का और गन्ना के खेतो में जाकर बहुत ही सराहनीय कार्य गन्ना किसानों को आवश्यक जानकारी देते हुए कर रहे है ।

इससे सभी गन्ना किसानों में खुशी व्याप्त है और रौजागांव चीनी मिल के सभी अधिकारियो और मिल प्रबन्ध तंत्र की भूरी भूरी प्रशंसा किया है ।

*खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती ने दी लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं*

सोहावल अयोध्या। खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा भारती ने शिक्षक दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी लोगो को शुभकामनाएं दिया है । उन्होंने खिरौनी नगर पंचायत छेत्र की सभी जनता से अपील किया कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखे और खिरौनी नगर पंचायत को अयोध्या जनपद और प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए सहयोग करते रहे ।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डा राम सुमेर भारती ने भी सभी लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि आप सभी का अगर सहयोग अनवरत अगर ऐसे ही मिलता रहा तो वे खिरौनी नगर पंचायत को सूबे की आदर्श नगर पंचायत बनाने में किसी भी प्रकार की कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जायेगे जिससे आप सभी लोगो के भरपूर सहयोग से वे खिरौंनी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

*अयोध्या में हिंदू महासभा ने फूंका उदय निधि स्टालिन का पुतला, पुलिस फोर्स ने बैनर छीनने का किया प्रयास*

अयोध्या।स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन की सनातन विरोधी बयान पर आक्रोश प्रकट करते हुए हिंदू महासभा द्वारा रकाबगंज स्थित हनुमान मंदिर के सामने पुतला दहन किया गया इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक उदयन निधि स्टालिन का बयान ईसाई मिशनरियों के इशारे पर किया गया है ।

यह एक विश्व व्यापी षड्यंत्र है, घटक दल में सम्मिलित अन्य दलों द्वारा इस पर मौन साथ देना यह साफ-साफ दशार्ता है कि घटक दल के सभी लोग हिंदू सनातन विरोधी हैं कई मेको पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को स्वस्थ संज्ञान में लिया गया है इसीलिए इस मामले पर भी तत्काल प्रभाव से सुप्रीम कोर्ट सहित संज्ञान में लेना चाहिए ।दिनेश जायसवाल ने कहा कि सनातन विरोधी गैंग के द्वारा लगातार सनातन हिंदू धर्मियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो बिल्कुल भी नाकाबिले बर्दाश्त है और इन लोगों द्वारा सनातन को समाप्त करने का जो दिवस स्वप्न दिखाई जा रहा है वह उनके साथ पुस्त भी नहीं कर सकती हैं । 

रही बात सनातन को समाप्त करने की जिन मुगलों ने 800 वर्षों में सनातन को समाप्त नहीं कर पाए उनको कोई कैसे समाप्त कर सकता है । अधिवक्ता राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म हमला करने वाले कट्टरपंथी लोग एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं हम सनातन धर्मी इस बात का घोर विरोध करते रहेंगे ।पुतला दहन करने वाले प्रमुख लोगों में सुनील कुमार साहू अजय ओझा मिंटू वैश्य, मनोज वैश्य, शुभम गुप्ता बलराम गुप्ता, अरविंद त्रिवेदी, रवि वैश्य अनुभव जायसवाल आरजू गुप्ता कौशिक प्रमाणिक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

*अयोध्या में समाजवादी साइकिल यात्रा में उमड़ेगा हजारों की संख्या में जन सैलाब: हाजी फिरोज खान गब्बर*

सोहावल/ अयोध्या। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में चल रही देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का आगमन 7 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल में हो रहा है, उक्त साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय रौनाही में बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में तैयारी बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू एवं संचालन समाजवादी पार्टी के जिÞला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने किया।तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि बीकापुर विधानसभा में उक्त साइकिल यात्रा का एक दर्जन से अधिक स्थानों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा स्वागत के साथ-साथ बड़े पैमाने पर साइकिल यात्रा में लोग शामिल होंगे।

बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा में प्रत्येक सेक्टर एवं बूथ से लोग साइकिलों के साथ शामिल होंगे।बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग सायकिल यात्रा में शामिल होंगे।

तैयारी बैठक में बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, विधानसभा महासचिव विजय आनंद, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र जयसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिÞला अध्यक्ष राशिद जमील, युवजन सभा के जिÞलाध्यक्ष जय सिंह यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती, जिÞला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, कृष्ण कुमार पटेल, सतीष यादव, शोएब खान, जगजीवन पटेल, बसंत लाल चौरसिया, नरेंद्र यादव, अमृत लाल वर्मा, मसीदुल खान, अनिल वर्मा, अबरार खान, आजाद सिद्दीकी, जितेन्द्र रावत, शफीक अहमद, दिनेश रावत, रिंकू रावत, बाबुल सिंह, अनंतराम यादव, पूरन यादव, राम बरन निषाद, अशोक पासी, आमिल खान, जय सिंह रावत, राकेश यादव, विरेन्द्र यादव, दयाशंकर भारतीय, एसात खान, दयानंद पासी, कल्लू नेता, अजय रावत, अमित रावत, मोहम्मद असलम, दीपक यादव,अकील अहमद, नफीस खान, निजाम खान, मोहम्मद अकरम, प्रधान नकछेद रावत, राजेश यादव, अयान खान, पप्पू पासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

*अयोध्या में मुलायम सिंह यादव सम्मान से नवाजे गए शिक्षक*

अयोध्या।शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी ने जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया।इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि शिक्षक देश का विधाता होता है ऐसे में शिक्षकों से मिले ज्ञान को लेकर देश को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर आयोजित मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षक ही एक बेहतर समाज की नींव रखता है ऐसे में शिक्षकों के महत्व को कभी भी नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है हमें शिक्षकों के दिखाए रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ना होगा।

मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह के संस्थापक आयोजक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि शिक्षक ही एक बेहतरीन समाज का निर्माण कर सकता है शिक्षकों के महत्व को कभी भी नकारा नहीं जा सकता। श्री पाण्डेय ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बिना शिक्षकों के मार्गदर्शन के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता हमें भी शिक्षकों के महत्व को समझना चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए जो भी कदम उठाए वह मील का पत्थर साबित हुए, मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों के लिए जितना कार्य किया है आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने शिक्षकों के लिए उतना कार्य नहीं किया। कार्यक्रम कर अध्यक्षता कर रहे समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2012 से पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिये पूर्व मंत्री सहित सभी शिक्षकों व अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

श्री सिंह ने बताया कि इस आयोजन में जिन पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया है उनमें श्रीमती रीनू सिंह राजपूत प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय चचेरा पूरा बाजार, श्रीमती यशमती यादव सहायक अध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय शुजागंज रूदौली, डॉ0 सैयद हैदर अली ताबिश शिक्षक वसीका अरबी कालेज राठहवेली, डॉ0 सुरेंद्रनाथ तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज व डा0 राजनारायण केवट एसोसिएट प्रोफेसर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या प्रमुख है। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 घनश्याम यादव ने किया। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि शिक्षकों का हमेशा समाजवादी पार्टी की सरकार में सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कार्यक्रम के संस्थापक आयोजक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन को इसके लिए बधाई भी दिया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक हमेशा समाज को एक नई दिशा देता है। शिक्षक के बताये हुए रास्ते पर चलकर ही देश और समाज का विकास हो सकता है।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में शिक्षक व सपा कार्यकतार्ओं ने शिरकत किया और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता भगवान बक्श सिंह, छेदी सिंह, बख्तियार खान, चौ0 बलराम यादव, हामिद जाफर मीसम, डॉ0 घनश्याम यादव, छोटेलाल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, सरोज यादव, अर्पणा जायसवाल, राकेश यादव अमृत राजपाल डा0 रानी अवस्थी, अंसार अहमद बब्बन, रिजवान, जगन्नाथ यादव, रक्षाराम यादव, रामभवन यादव, अंगद यादव, विमल सिंह यादव, संत प्रसाद मिश्रा, अवनीश प्रताप सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अमित मौर्या, सुशान्त यादव, राम तीर्थ यादव, अम्बुज, डा0 विनोद सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, राम बक्श यादव, पंकज यादव, कृष्णा यादव, अमर नाथ सिंह, प्रदीप तिवारी, सत्य प्रकाश, अशोक साहनी, मृत्युंजय सिंह, दलसिंगार गौड़, जय प्रकाश चौरसिया, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 आशुतोष पाण्डेय, सूर्यभान यादव, जगदीश यादव, रामबाबू यादव, रवि यादव, पंकज शर्मा, शमशेर यादव, दातादीन यादव, सन्टी तिवारी, विरेन्द्र गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ किया निरीक्षण*

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को बेहतर सुविधाओं यथा-सुचारू आवागमन एवं वाहनों के पार्किंग आदि के लिए उपयुक्त भूमियों का भौतिक निरीक्षण किया।

अधिकारी द्वय ने सर्वप्रथम उदया तिराहा (चौदह कोसी एवं पंचकोसी जंक्शन स्थल) के पास बड़े भू-भाग पर सरफेस पार्किंग व अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया।

अगले चरण में अधिकारी द्वय ने ब्रम्हकुण्ड सहित राजघाट उद्यान से गुप्तारघाट तक बंधा मार्ग के किनारे विभिन्न भूमियों का अवलोकन किया तथा अधिकारी द्वय ने रेजीडेंट मजिस्टेªट अयोध्या, सहायक अभिलेख अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को स्वयं व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा नियमित बंधे मार्ग का भ्रमण करने तथा बंधे व उसके आसपास स्थित सरकारी भूमियों/परिसम्पत्तियों को किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश दिये।

इस दौरान अधिकारी द्वय ने राजघाट के बंधे व ब्रम्हकुण्ड के बीच स्थित भूमि पर भी बड़ी संख्या में वाहनों की सरफेस पार्किंग सुविधा विकसित करने सम्बंधी योजना बनाने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर गुप्तारघाट के समीप बंधे के पास प्रस्तावित टेण्ट में आने वाले पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करने के निर्देश दिये ।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभिलेख अधिकारी रामकुमार शुक्ला, रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप श्रीवास्तव व एडीए के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित लेखपाल व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*महन्थ बलराम सरण बापू को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी श्रद्धांजलि ,अयोध्या में 10 सितंबर को होगा भंडारा*

अयोध्या ।अयोध्या प्रमोद वन स्थित विजय राघव कुंज गुजराती मंदिर के श्री महन्थ बलराम शरण बापू महराज के साकेतवास होने पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित कर साकेतवासी महन्थ बलराम शरण बापू को दी श्रद्धांजलि विजय राघवकुंज के उत्तराधिकारी महन्थ नन्द नन्दनम दास महराज से मुलाकात किया । 

 इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के महन्थ ज्ञान दास के शिष्य हेमन्त दास इंद्र देव दास घनश्याम दास जगद्गुरु दिनेशाचार्य महराज तथा मंदिर के व्यवस्थापक बाबा अमरनाथ पांडेय राम किशोर पाठक प्रशांत पांडेय मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास राज कुमार मिश्र बबलू दुबे मुरली शरण तथा प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी रहे ।उपस्थित उत्तराधिकारी महन्थ नन्द दास ने बताया कि 10 सितम्बर को फलाहारी भंडारा व सन्तों महन्तो की उपस्थिति में महन्थथाई समारोह होगा ।

*अघोषित बिजली कटौती से किसान एवं आम जनमानस परेशान, योगी सरकार में बिजली तो”छुईमुई ”हो गई*

अयोध्या ।अयोध्या जनपद में गर्मी की मार मौसम की बेरुखी, प्रचंड धूप, गर्मी व उमस से जनमानस बेहाल है। वही बिजली की अनियमित कटौती व लो वोल्टेज से आम जनता परेशान है। खासतौर से किसान की चिंता बढ़ते जा रही है। दिन तो दिन रात में भी बिजली की कटौती से लोग छतों व दरवाजे पर बैठ कर बिजली के इंतजार में रात गुजार रहे हैं।

विद्युत उप केंद्र से बिजली कटौती व लो वोल्टेज से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो-दो घंटे रोस्टिंग रहती है बिजली कब आएगी, कब जाएगी कोई समय निश्चित नहीं है। रात में तो कई बार बिजली कटौती से लोगो का हाल बेहाल है। 

बिजली कटौती से दैनिक दिनचर्या, पेयजल आपूर्ति प्रभावित है तो मौसम की बेरूखी झेल रहे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। चौबीस घंटे में महज छः से सात घंटे बिजली रह रही है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। बिजली की दगाबाजी के चलते लोगों के रात की नींद व चैन छीन गया है। भीषण गर्मी से क्षेत्र की जनता व्याकुल हो रही है |

कभी दोपहर को तो कभी सायंकाल और कभी-कभी तो रात को सोने के वक्त बिजली गायब हो जाती है जिसके बाद उसके आने का कोई समय नही है | कई कई घंटो तक जनमानस भीषण गर्मी से उबलता रहता है | रात्रि में बिजली की कटौती से पूरा क्षेत्र अंधकार मे डूब जाता है |जो इनवर्टर जैसी सुविधाओं को लगा रखा है उसके यहां तो उजाला हो जाता है। मगर क्षेत्र का एक बहुत बडा़ तबका अंधकार से जूझने को विवश हो रहा है।

 कुछ समय पहले सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर केरोसीन आयल मिल जाता था जिससे गरीब परिवारों मे उजाला हो जाता था । मगर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित सहज बिजली हर घर योजना ( सौभाग्य) के तहत हर परिवार का विद्युतीकरण करवाया गया और चौबीस घंटे बिजली की सुविधा देने का वादा भी किया गया |

जिसके चलते हर परिवार इन योजनाओं का लाभार्थी तो बन गया | मगर अघोषित विद्युत कटौती की वजह से जनजीवन पुरातन समय की तरह अंधकार में जीवन व्यतीत करने को विवश है | कभी पुराने जर्जर बिजली के तार आपस मे टकराते रहते हैं तो कभी किसी भी समय शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं | जिससे यह साफ पता चलता है कि या तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही या फिर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट होता रहता है।जिसमें यदा कदा करंट से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं | 

लोगों की माने तो दिन भर बिजली की आवाजाही चलती रहती है | हर पांच मिनट के बाद बिजली गुल हो जाती है और फिर उसके आने का कोई निर्धारित समय नही है इन दिनो‌ सोहावल क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में बिजली कब आई गई इसका पता ना तो बिजली विभाग को हैं और ना ही उपभोक्ताओं है समस्या कुछ लेकिन इसका खामियाजा उपभोक्ता क्यों झेले जो नियमित बिजली का उपभोग एवं बिल देते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विद्युत मंत्री ए के शर्मा के अनुसार प्रदेश में बिजली की कमी नही हैं न कटौती होगी। फिर जनता को मूर्ख कौन बना रहा है। लोकल जनप्रतिनिधि या मंत्री अधिकारी बिजली के अघोषित कटौती से बच्चों की पढ़ाई से लेकर उद्योग धंधों पर भी असर पड़ रहा है।