कुलपति से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल, स्थायी प्राचार्य सहित कई मांगों का सौंपा गया ज्ञापन
![]()
बेतिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पश्चिम चम्पारण का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक अभिजीत राय की अध्यक्षता में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो• शैलेन्द्र चतुर्वेदी से मिल कर उन्हें सात सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।
जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा की एबीवीपी हमेशा छात्रों के हित को लेकर लड़ने वाली संगठन है। हमने कल कुलपति से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के उपर अपना ज्ञापन सौंपा है। जिसमें से प्रमुख मांग निम्न है की पूर्व में हीं अभाविप के प्रयासों से घोषित विवि के एक्सटेंशन काउंटर को अविलम्ब बेतिया में चालू किया जाए, एमजेके तथा आरएलएसवाई महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति तथा एमजेके एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद एवं अन्य महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान पंखा व शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता की सुचना के उपर विस्तृत जाँच आदि सम्मिलित था।
जिला संयोजक ने कुलपति से यह भी कहा की एमजेके महाविद्यालय का प्रशासन पूर्णतः गैर-लोकतान्त्रिक रवैया अपना रहा है। तथा पंखा घोटाले की जो बात सामने आ रही है कुलपति इसपे भी जाँच टीम गठित करें। कार्यकर्त्ता चंदन सैनी एवं नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा की कन्या उत्थान योजना में जिस प्रकार धांधली देखने को मिल रही है वह अत्यंत क्षुब्ध करने वाला है। पूरा का पूरा छात्र कल्याण विभाग दलालों का अड्डा बना हुआ है।
यह भी कहा की एमजेके महाविद्यालय में संगीत, भौतिकी तथा संस्कृत का प्राध्यापक का ना होना यह काफ़ी दुर्भाग्य का विषय है। जिला आयाम के प्रमुख विशाल दीक्षित व नगर सह मंत्री प्रिन्स शर्मा ने कहा की जिले के सभी महाविद्यालयों में स्थायी कर्मचारी की काफ़ी कमी है। विश्वविद्यालय को अविलम्ब किसी आयोग द्वारा सभी रिक्त पदों पर बहालियां कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा की उदाहरण के तौर पर अगर एमजेके महाविद्यालय को देखें तो यहाँ कर्मचारियों की इतनी कमी है की प्राचार्य ने अपने करीबी पुराने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को महाविद्यालय के कई महत्वपूर्ण तृतीय वर्ग के पदों पर बैठाया है।
मौके पर अमन शर्मा, विशाल दीक्षित, प्रिन्स शर्मा, अभयानन्द दीक्षित, मिथलेश शर्मा, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
Sep 03 2023, 20:57