वाल्मीकि नगर: घर में अजगर सांप निकलने से मची भगदड़
![]()
वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का निकलने का सिलसिला इन दिनों काफी बढ़ गया है।
इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार निवासी ज्ञान प्रकाश साह के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक अजगर सांप घुस आया। अजगर सांप को देख घर के परिजनो में अफरा- तफरी मच गई।
गृहस्वामी ज्ञान प्रकाश साह के द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने वंरक्षी आजाद कुमार के नेतृत्व में वनकर्मी गोरख राम,मणिभूषन कुमार, मनेंद्र कुमार आदि वन कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया।
वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन कक्ष संख्या एम 29 के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया ।
इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव कभी कभार रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।ग्रामीणों से अपील है कि अगर किसी भी प्रकार के वन्य जीव को देख तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें।तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दे।
Sep 02 2023, 21:50