वाल्मीकि नगर: घर में अजगर सांप निकलने से मची भगदड़

वाल्मीकि नगर: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का निकलने का सिलसिला इन दिनों काफी बढ़ गया है।

इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार निवासी ज्ञान प्रकाश साह के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक अजगर सांप घुस आया। अजगर सांप को देख घर के परिजनो में अफरा- तफरी मच गई। 

गृहस्वामी ज्ञान प्रकाश साह के द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने वंरक्षी आजाद कुमार के नेतृत्व में वनकर्मी गोरख राम,मणिभूषन कुमार, मनेंद्र कुमार आदि वन कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया। 

वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन कक्ष संख्या एम 29 के वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया । 

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव कभी कभार रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं।ग्रामीणों से अपील है कि अगर किसी भी प्रकार के वन्य जीव को देख तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें।तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दे।

वाल्मीकि नगर: जंगली बंदर के हमला में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

वाल्मीकि नगर: थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित भरिहानी गांव निवासी अजय ठाकुर उम्र लगभग 50 वर्ष पिता अर्जुन ठाकुर को जंगली बंदरो के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

 आनन-फानन में घायल के परिजनों व ग्रामीणो द्वारा वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।जहा चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा उपचार किया गया। परिजनो ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

इस बाबत घायल के परिजनो ने बताया कि उनपर जंगली बंदर के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस बीच आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।जिनके द्वारा हो-हल्ला करने पर जंगली बंदरो का झुंड जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ।

वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ पर टंकी बजार स्थित ब्रंह्म स्थान के समीप बाईक के ठोकर से साइकिल दुर्घटना में चार जख्मी

बेतिया: वाल्मीकि नगर–बगहा मुख्य पथ पर टंकी बजार स्थित ब्रंह्म स्थान के समीप शुक्रवार की देर शाम टंकी बजार से हवाई अड्डा चौक की ओर साइकिल पर सवार होकर जा रहे दो किशोर को पीछे से एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी।जिससे मोटरसाइकिल व साइकिल पर सवार चारो बुरी तरह से जख्मी हो गए। 

एक साइकिल पर दो सवार किशोर एक वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के धनहा टोला गांव निवासी हरिकेष कुमार उर्म लगभग 17 वर्ष पिता शरण बैठा व दुसरा सवार वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के रमपुरवा हरिजन टोला गांव निवासी निखलेश कुमार उम्र लगभग 16 वर्ष पिता कृष्णा राम के बताए जाते है।तथा वही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विनोद कुमार एवं दुसरा राजू कुमार बताए जाते है।

आनन-फानन मे राहंगीरो द्वारा चारो जख्मी को टंकी बजार स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया।समाचार लिखे जाने तक जहां जख्मी चारो का उपचार जारी था।जख्मी किशोर हरिकेष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम हम दोनो सब्जी खरीदने वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार आए थे।

टंकी बाजार से अपने घर साइकिल पर सवार होकर दोनो जा रहे थे।इसी बीच एक तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ने पीछे से मेरे साइकिल में ठोकर मार दी।जिससे हन दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गए।

स्कूली स्तर से ही पढ़ाई में नैतिक शिक्षा के साथ देश की सभ्यता व संस्कृति की पढ़ाई अनिवार्य:गरिमा

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में स्कूली स्तर से ही पठन पाठन में नैतिक शिक्षा के साथ देश की सभ्यता व संस्कृति की पढ़ाई अनिवार्य है। वे शुक्रवार को नगर राज ड्योढी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में पश्चिम और पूर्वी चम्पारण में संचालित विद्या भारती के कुल 42 शिशु/विद्या मंदिरों के की प्रतियोगिता के प्रतिभागी कुल करीब आठ सौ विद्यार्थी और आचार्यगण उपस्थिति में समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित द्वारा करने के बाद बोल रहीं थीं। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे समय में स्कूल स्तर से ही पठन पाठन में नैतिक शिक्षा के साथ देश की सभ्यता और संस्कृति की पढ़ाई अनिवार्य हुआ करती थी। बाद के पाठ्यक्रम में इसकी अनदेखी के कारण हमारी शिक्षा प्रणाली देश के स्वच्छ चरित्र के सशक्त नागरिक तैयार करने कमजोर साबित होती रही है। लेकिन नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रमों में देश की विज्ञानपरक सभ्यता,संस्कृति के सम्यक ज्ञान का बेहतर समावेश होना स्वागत योग्य पहल है। 

महापौर ने इस प्रतियोगी प्रतिस्पर्द्धा में शामिल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आता है। ऐसी प्रतियोगिता विद्यार्थियों में ज्ञान विज्ञान में गुणवत्तापूर्ण विकास का सशक्त माध्यम हो सकती है। 

वही स्थानीय प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने विभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विद्या भारती और लोक शिक्षा समिति के अधिकारीगण का आभार व्यक्त करने के साथ सबका स्वागत किया। 

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में चम्पारण विभाग प्रमुख अनिल राम, सरस्वती विद्या मंदिर बरवत के प्रधानाचार्य, विद्यालय समिति प्रबंध समिति के सचिव रविरंजन यादव, कोषाध्यक्ष सुभाष रूंगटा आदि गणमान्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन ने पौधा एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर किया वृक्षाबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

           

बेतिया - आज दिनांक 31 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन ,निरोज ग्रीन इंडिया फाऊंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा ऐतिहासिक शहीद स्मारक में पेड़ पौधों एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षाबंधन किया गया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ नीरज गुप्ता संस्थापक निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन, डॉ अमानुल उल हक वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डिजिटल क्रिएटर गौरव राज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं पेड़ पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर पेड़ों एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षाबंधन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन डॉ एजाज अहमद डॉ नीरज गुप्ता, डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन, निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट ,शहीद स्मारक समिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विगत कई वर्षों से वृक्षाबंधन अभियान चलाया जा रहा है। 

प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर पौधारोपण एवं पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागृत किया जाता रहा है। नई पीढ़ी को जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत करने के लिए यह छोटा सा अभियान आने वाले दिनो मे नई पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

पुरुषजन के अजेय होने की कामना और नारीत्व के रक्षा की प्रार्थना का पवित्र त्योहार है रक्षाबंधन:गरिमा

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने लाल बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकगण के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। इससे पूर्व उन्होंने अपनी सास माता सुमन सिकरिया की उपस्थिति में ससुर पिता भोलानाथ सिकारिया के हाथों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन बांध कर अपनी 'रक्षा कवच' बने रहने का आशीर्वाद लिया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन, पुरुषजन के अजेय होने की कामना और नारीत्व के रक्षा की प्रार्थना का पवित्र त्योहार है। यहां रक्षा बंधन का तात्पर्य बांधने वाले एक ऐसे धागे से है, जिसमें मूलतः बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर जीवन के हर संघर्ष तथा मोर्चे पर उनके सफल होने तथा निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। 

भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का वचन देते हैं और उनके शील एवं मर्यादा की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर अनेक पौराणिक मान्यताएं हैं। जिसके अनुसार विष्णु ने वामन अवतार के रूप में राक्षस राजा बलि से तीन पग में उनका सार राज्य मांग लिया था और उन्हें पाताल लोक में निवास करने को कहा था। तब राजा बलि ने भगवान विष्णु को अपने मेहमान के रूप में पाताल लोक चलने को कहा। जिसे विष्णु भगवान मना नहीं कर सके। लेकिन, जब लंबे समय से विष्णु भगवान अपने धाम नहीं लौटे तो माता लक्ष्मी जी को चिंता होने लगी।तब नारद मुनी ने उन्हें राजा बलि को अपना भाई बनाने की सलाह दी और उनसे उपहार में विष्णु जी को मांगने को कहा। 

मां लक्ष्मी ने ऐसा ही किया और इस संबंध को प्रगाढ़ बनाते हुए उन्होंने राजा बलि के हाथ पर राखी या रक्षा सूत्र बांधा और तभी से राखी अर्थात रक्षाबंधन की शुरुआत हुई। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने एक अन्य पौराणिक मान्यता का उल्लेख करते हुए बताया कि देवताओ और असुरों के संग्राम में देवताओं के पराजित हो जाने के बाद देवराज इंद्र देव तक को छुप कर रहना पड़ गया था। तभी इंद्राणी ने श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर द्विजों से स्वस्तिवाचन करवा कर रक्षा का तंतु लिया और इंद्र की दाहिनी कलाई में बांधकर युद्धभूमि में लड़ने के लिए भेज दिया। 

इस 'रक्षा बंधन' के प्रभाव से दैत्य भाग खड़े हुए और इंद्र की विजय हुई।राखी बांधने की प्रथा की शुरुआत यहीं से होने की वैदिक मान्यता है।

एसएसबी एवं नेपाली एपीएफ के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन

वाल्मीकि नगर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन गंडक बराज स्थित एसएसबी कैंप परिसर में मंगलवार की सुबह किया गयाl इस खेल का शुभारंभ 21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा किया गया। 

कमांडेंट श्री प्रकाश ने जवानो व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच एक गहरा मित्रता का सम्बन्ध स्थापित करेगी। और मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। 

इस वॉलीबाल के जोरदार मुकाबले में दो/एक से एपीएफ नेपाल विजेता रही। एवं एसएसबी उप-विजेता रही। कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गयाl 

इस प्रतियोगिता में एपीएफ नेपाल टीम का इंस्पेक्टर पदन पानी पांडे एवं एसएसबी टीम का इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा नेतृत्व किया गयाl 

इस अवसर पर एसएसबी की ओर से 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश, द्वितीय कमांडेंट अश्वनी कुमार, उप कमांडेंट उमाशंकर नाशना, गंडक बराज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल एवं नेपाल एपीएफ की ओर से इंस्पेक्टर पदम पानी पांडे के अलावा एपीएफ व एसएसबी के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

बगहा में प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, कहा-वोट के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार बिहार में करा रही महाभारत और दंगा


बगहा : विगत दिनों बगहा के रत्नमाला में महावीरी झंडा के निकले जुलूस के दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगा की जानकारी लेने के लिए बिहार के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा सोमवार को बगहा पहुंचे। बगहा के जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले की सीबीआई या सिटिंग जस्टिस से न्यायिक जांच कराने की मांग बिहार सरकार से की है। 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बेक़सूर और घटना के समय अनुपस्थित लोगों को फंसाकर एक पक्षीय कार्रवाई प्रशासन के तरफ से की जा रही है, जो सरासर गलत है। सम्प्रदायिक दंगा के दौरान दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी यह नहीं भूलें की सरकार बदलते हीं उनकी भी हिसाब किताब की जायेगी। आगे महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा ने कहा की वोट की राजनीति के लिए नीतीश तेजस्वी की सरकार बिहार में महाभारत और दंगा करा रही है। नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन में कोई पद नहीं लेने के मुद्दे पर उन्होंने कहा की नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना बिहार की बर्बादी लिख रही है। इनके पीएम बनने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।

मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह, बगहा भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह , मधुकर राय, भाजपा मीडिया प्रभारी हृदय दुबे, मनोज कुमार सिंह, भूप नारायण यादव, दीपक राही, नागेंद्र साहनी, रितु जायसवाल आदि मौंजूद थे।

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर प्राप्त दावा-आपत्तियों पर हुआ विचार-विमर्श।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दावा-आपत्तियों का कराया जायेगा निराकरण।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।

जिले के 09 विधानसभा क्षेत्रों में से 04 विधान सभा क्षेत्र से दावा-आपत्ति निर्धारित तिथि (10 अगस्त से 19 अगस्त 2023) तक प्राप्त हुए हैं। समीक्षात्मक बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार-विमर्श किया गया।

दावा-आपत्तियों पर विचार-विमर्श उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय।

ज्ञातव्य हो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का दिनांक 10.08.2023 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केद्रों का युक्तिकरण किया गया। युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया। प्रारूप प्रकाशन को लेकर माननीय से सुझाव या दावा/आपत्ति दिनांक 10.08.2023 से 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय आदि उपस्थित रहे।

जिलास्तरीय टीम द्वारा करायी जायेगी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जाँच : जिलाधिकारी।

पात्र लाभुकों को ससमय, सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में कराएं सुनिश्चित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण ससमय कराने, जविप्र दुकानों की औचक जाँच, नए राशन कार्ड हेतु लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सहित रिक्ति के विरूद्ध नयी अनुज्ञप्ति के लिए प्रक्रिया अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जन वितरण प्रणाली प्रणाली दुकानों की नयी अनुज्ञप्ति, मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाना/रद्द करना, ऑनलाईन प्राप्त नये राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, खाद्यान्न प्राप्ति, खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण, रान कार्ड के अनुसार खाद्यान्न का वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति शाखा, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, श्री संजय कुमार सहित जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक, सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। लाभुकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न मिलना चाहिए। लाभुकों को किसी भी स्तर पर परेशान नहीं किया जाय। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई निश्चित है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

नये राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड निर्गत करने के पूर्व भौतिक सत्यापन करना अतिआवश्यक है। अच्छे तरीके से जांचोपरांत कार्ड निर्गत किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे पात्र परिवारों जो राशन कार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन दिए हैं, उनके आवेदनों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी परिस्थिति में अपात्र लोगों को राशन कार्ड निर्गत नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का नियमित रूप से रोस्टरवाईज जाँच करने के साथ ही औचक जाँच भी करें आपूर्ति निरीक्षक। जांच के क्रम में स्टॉक पंजी, वेट मशीन, ई-पॉश मशीन, साफ-सफाई आदि की विस्तृत जांच करें। साथ ही लाभुकों से भी वार्ता करें कि उन्हें निर्धारित मात्रा में ससमय खाद्यान्न मिलता है अथवा नहीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करने हेतु जिलास्तरीय टीम का भी गठन किया जा रहा है, जो जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जांच करेगी और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कुछेक जविप्र दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं। गड़बड़ी करने में नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। सभी आपूर्ति निरीक्षक क्षेत्रान्तर्गत ऐसे डीलरों को चिन्हित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाने/रद्द करने की कार्रवाई अविलंब पूर्ण करा ली जाय। इसके साथ ही आधार सीडिंग का कार्य भी अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। डोर स्टेप डिलीवरी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय।