महावीरी झंडा जुलूस मेला को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति बनायें रखने की अपील की
![]()
बगहा : बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा व सिसवा बसंतपुर पंचायत में लगने वाले महावीरी झंडा जुलूस मेला को लेकर पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव व अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने रविवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति की अपील करते हुए शांति का संदेश दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों के फ्लैग मार्च रायबारी महुआ, सिसवा बसंतपुर तक गई। तथा दोनों पंचायतों में एसपी व एसडीएम के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों व ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर रुट चार्ट के अनुसार महावीरी झंडा जुलूस निकालने की अपील प्रशासनिक अधिकारियों ने की।
एसपी व एसडीएम ने संयुक्त रूप से कहा कि समाजिक एकता से ही समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने शांति, सौहार्द बनाये रखने की अपील बैठक में उपस्थित लोगों से की। कहा कि आपसी समरसता व भाईचारे का प्रतीक पर्व व त्योहार है। उन्होंने कौमी एकता का परिचय देने की अपील करते हुए कहा कि समाज में एक मिशाल पेश करें, जिससे आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे की सहयोग देखने को मिलें। तभी हम कुशल समाज सेवक व कुशल जनप्रतिनिधि साबित होंगे।
पुलिस प्रशासन ने महावीरी झंडा जुलूस को सौहार्द वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने व निकालने की अपील की। ताकि आने वाली पीढी भी स्वच्छ , भाईचारे, सौहार्द के साथ ही प्रेम का संदेश दें। तथा आपसी समानता व सौहार्द वातावरण का प्रतीक बनते हुए कौमी एकता को मजबूती मिलें। उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
कहा कि शरारती तत्वों के फिराक में नहीं पडे। किसी भी प्रकार की सुचना मिले तो जानकारी पुलिस प्रशासन को दे। ताकि वैसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कैलाश प्रसाद, डीएसपी हेडक्वॉर्टर, पुलिस इन्स्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चौतरवा सुरेश कुमार यादव के साथ ही बगहा पुलिस जिला के सभी पदाधिकारी, व विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Aug 29 2023, 15:36