नहर में डूबा हुआ दूसरा युवक का शव को नेपाल पुलिस ने चौथे दिन किया बरामद।
![]()
वाल्मीकि नगर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से निकले मुख्य पश्चिमी नहर के एक नंबर साइफन गाईड बांध के समीप नहर में दो सगे भाई आपसी झगड़ा को लेकर नहर के पानी में बीती रविवार की दोपहर कूद पड़े थे ।
नहर की तेज धारा में हुए लापता दोनो सगे भाईयों में से छोटा भाई सुजित पाल के शव को सोमवार की शाम को बरामद कर लिया गया था।वही नेपाल पुलिस,एपीएफ,ग्रामीण, परिजनो स्थानीय गोताखोरो के द्वारा लागातार दूसरे भाई के शव की खोजबीन जारी थी।
गौरतलब हो कि बीती रविवार की दोपहर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय सोनू पाल का 22 वर्षीय पुत्र राजू पाल व 20 वर्षीय पुत्र सुजीत पाल नेपाल के जीरो आरडी पर किसी कार्य वश आए थे। इसी दौरान दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगी।
दोनों सगे भाइयों ने नेपाल के मुख्य पश्चिमी नहर के एक नंबर साईफन गाइड बांध के समीप नहर में कूद पड़े। जिससे वह दोनों सगे भाई नहर के पानी में लापता हो गए थे। बीती रविवार की देर शाम तक स्थानीय लोगो व नेपाल पुलिस,नेपाल एपीएफ व परिजनों तथा द्वारा खोजबीन की जा रही थी।वही बीती सोमवार को नहर के पानी में लापता दोनों सगे भाइयों में से एक का शव नेपाल के रानी बाजार स्थित गुदरीया गांव के निकट साइफन से बरामद कर लिया गया था। तथा दूसरे भाई के शव की तलाश नेपाल पुलिस,एपीएफ,ग्रामीण एवं स्थानीय गोताखोरो के द्वारा चौथे दिन बुधवार की शाम को दुसरा बाडा भाई राजू पाल उम्र लगभग 22 वर्ष के शव को नेपाल के बेलाटाडी गांव के समीप नहर से नेपाल पुलिस,एपीएफ और
स्थानीय गोताखोरो के सहयोग से बरामद कर लिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर त्रिवेणी चौकी के प्रभारी इंचार्ज एएसआई रामबली महतो एवं एपीएफ के इंस्पेक्टर पदम पानी पांडे ने बताया कि डूबा हुआ युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर नवल परासी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। तथा उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
एवं पोस्टमार्टम आने के बाद मृत् युवक के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इधर नेपाल मुख्य पश्चिमी नहर के सहायक अभियंता दूधनाथ प्रसाद ने बताया कि बंद नहर को सिंचाई विभाग उत्तर-प्रदेश की मांग पर जल प्रवाह शुरू कर दिया गया है।
Aug 26 2023, 09:49