*कबीना मंत्री के जन्मोत्सव पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उठाई आरक्षण की बात*
फर्रुखाबाद l निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद के जन्मोत्सव और कसरबल आंदोलन स्मृति दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l
इस दौरान कसरबल आंदोलन की आठवीं बरसी पर स्मृति दिवस के उपलक्ष में कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को सौंपा है l जिसमें कहा है पूरे प्रदेश में कश्यप निषाद समाज की 17 उप जातियों को आरक्षण दिए जाने मांग की है l
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि मछुआ समाज की एकता और अखंडता का प्रतीक है कलवल आंदोलन पूर्व सरकार की विफलता और मछुआ विरोधी होने का ठीक है प्रतीक है उन्होंने कहा कि आंदोलन निषाद समाज और उन्हें प्रेरित करता है कि अपने हक और अधिकारों के लिए किसी भी परिस्थिति में झुकना नहीं क्योंकि झुकने से हम कायर और लड़ने में से हम शहीद हो जाते हैं उन्होंने कहा कि मछुआ समान समाज पर आरक्षण की आवाज उठाने को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने लाठीचार्ज और फायरिंग की थी जिससे उनका मछुआ समाज विरोधी है उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है lउनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, चाहे फिर वो प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, निषादराज बोट योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना समेत अन्य योजनाएं प्रदेश संचालित जिससे प्रदेश के मछुआ समाज मे सर्वागीण विकास संभव है।
जिला कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष का केक काटकर किया गया। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के जिलाध्यक्ष
अनिल कश्यप ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजय निषाद कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कश्यप निषाद समाज की 17 उपजातियों के आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं ग्रहमंत्री तक आरक्षण की मांग पहुंचाने की मांग की है l
आरक्षण को लेकर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप सचेन्द्र कश्यप ज्ञानेन्द्र कश्यप सुरेश बाथम, अजीत बाथम, संजीब बाथम, संदीप कश्यप, रामवीर कश्यप, मुनेश कश्यप, रामनिवास बाथम, दिलीप कश्यप, अनुज कश्यप, डॉ० अतुल कश्यप, सोहन लाल कश्यप, राजवीर कश्यप, सर्वेश - कश्यप, कुलदीप, एडवोकेट, कृष्ण कुमार, एडवोकेट, गौतम कश्यप, सतीश कश्यप, जंगाली लाल बाथम, डॉ० बृजेश कश्यप, अभिषेक बाथम, राकेश बाथम, राकेश बाथम, एडवोकेट प्रवीन, एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
Jun 07 2023, 19:13