पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती है एमबीबीएस की छात्रा, गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक के लिए शुरू की पदयात्रा
#mbbs_student_girl_wants_to_marry_bageshwar_dham
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। युवा संत बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुखर होकर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने बात कहते हैं। ऐसे ही बयानों को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री लगातार चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार मामला जरा हटकर है। दरअसल इस बार बाबा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।बागेशर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से विवाह की कामना लेकर एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पदयात्रा निकाली है। श्री गंगोत्री धाम से श्री बागेश्वर धाम तक सर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा शुरू की गई है।यह कलश यात्रा 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेगी।
शनिवार को शिवरंजनी तिवारी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची, जहां चित्रकूट के साधू संतों के समक्ष भजनों का गायन करते हुए मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि सिर पर गंगा जल का कलश लेकर वह पदयात्रा निकाल रही हैं। उधर, लोगों ने कहा कि कहा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से विवाह की कामना को लेकर यह पद यात्रा शुरू की गई है। इस पर बार-बार पूछे जाने के बाद शिवरंजनी तिवारी ने केवल यही कहा कि सभी लोग अगली 16 तारीख का इंतजार करें।
बता दें, शिवरंजनी एक यूट्यूबर और भजन गायिका हैं। वह अपने आपको सेलिब्रिटी भी बता रही हैं। अभी हाल ही में यात्रा के दौरान वह इलाहाबाद एवं चित्रकूट में संतों के साथ देखी गई थी, जल्द ही वह बागेश्वर धाम पहुंचने वाली है। तो, वहीं अब बागेश्वर धाम के शुभचिंतकों को उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है।
शिवरंजनी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की रहने वाली हैं। शिवरंजनी खुद को मेडिकल का स्टूडेंट बता रही हैं, लेकिन कॉलेज का नाम बताने से इनकार कर दिया। इसको लेकर कहा कि वे कॉलेज के नाम को गुप्त ही रखती हैं। हालांकि, उन्हें कॉलेज में एडमिशन लिए 1 साल हो गया है।
Jun 06 2023, 12:56