मनरेगा से पइन सफाई का कार्य शुभारंभ,पंचायत को मिलेगा लाभ - मुखीया पायल मिश्रा
बगहा, 26मई। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में शुक्रवार को खदरा सरेह में मनरेगा से पइन सफाई का कार्य शुभारंभ पंचायत स्तर से शुरु कराया गया। पंचायत के मुखिया पायल मिश्रा और प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस कार्य के लिए लंबे समय से मांग उठ रही थी, जिसको लेकर अंचल अमीन को बुलाकर पईंन के सीमांकन का कार्य किया गया था। पईन सीमांकन में अंचल अमीन के साथ ही स्थानीय अमीन और पूरे ग्रामीण मौंजूद रहें।
पईंन सफाई से पतिलार पंचायत से होते हुए आसपास के भी पंचायतों को भी भरपूर लाभ एवं सहयोग मिलेगा।
गंडक नदी के उफान से जो पानी गांव में प्रवेश करता है उसका मुख्य निकास मार्ग यही पईंन है, जो दशकों पूर्व से साफ- सफाई नहीं होने के कारण मृतप्राय हो चुका था।जिस वजह से गांव के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता था। जलजमाव से फसलों को नुकसान होता था, साथ ही इस कार्य से मनरेगा योजना के मजदूरों को रोजगार की प्राप्ति भी हो रही है।
स्थानीय निवासी और किसान सीताराम यादव ने बताया की हमेशा पानी लगे रहने से फसल नहीं हो पाता था, लेकिन अब पइन के सफाई हो जाने से एक बहुत बड़ी जनसमस्या से निजात मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि खदरा सरेह से शांतनू मिश्रा के बगीचा तक पईन सफाई कार्य शुरु किया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी अभय उपाध्याय, ललित राव, अभिननंद कुमार, सीताराम यादव, मंगल तुरहा, रामचन्द्र राम, सहित तमाम लोग मौजूद रहें
May 27 2023, 09:16