पहली ही बारिश से राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ जल भराव
![]()
बगहा, क्षेत्र में करीब सात महीने बाद हुई पहली ही बारिश से बगहा दो प्रखंड अंतर्गत नयागाव रामपुर पंचायत में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में जलभराव हो गया। हालांकि अभी केवल एक दिन ही बारिश हुई पुरी बरसात बाकि है।
जल जमाव से छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके लिए बिते वर्ष जुन माह में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद ने तत्कालीन एसडीएम को विद्यालय के लेटर पैड पर लिखा आवेदन देकर मिट्टी भरवाने की गुहार लगाई थी।
जिसपर तत्कालीन एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने मनरेगा पीओ को विद्यालय में मिट्टी भरवाने के लिए निर्देशित किया था।
विद्यालय के शिक्षक शैलेश पासवान ने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से पूरा पानी विद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर सड़ रहा है। बरसात के दिनों में शायद ही कोई दिन जाता हो जब कोई बच्चा कीचड़ युक्त इस पानी में न गिरता हो लेकिन आज तक इस पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी। आवेदन के उपरांत मनरेगा पीओ द्वारा स्कुल की मापी आदि की गई थी मगर मिट्टी भराई का कार्य नहीं हो सका। जिससे बारिश के बाद विद्यालय में पठन-पाठन के कार्य में काफी दुश्वारियां होती है।
इस संबंध में मनरेगा पीओ संजीव राय ने बताया कि जलजमाव से छात्र- छात्राओं को हो रही परेशानियों को मैं समझ सकता हूं बहुत जल्द ही मिट्टी का व्यवस्था कर उक्त विद्यालय में मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जून तक मिट्टी भराई का कार्य हो जाएगा।
May 25 2023, 21:53