हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था भारी मात्रा में विदेशी शराब, पुलिस ने किया बरामद
बेतिया : गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने एक ट्रक पर हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छिपा रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बताते चलें कि आजकल साग सब्जी की ट्रक में छुपाकर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बगहां की ओर से एक ट्रक में छुपाकर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के आलोक में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतिया स्टेशन चौक पर बगहां की ओर से आने वाली ट्रकों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। इसी दौरान कुछ दूरी पर खड़ी एक ट्रक की जांच पड़ताल की गई तो उसमें हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छुपा कर रखे गए करीब 3551 लीटर विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब बरामद की गई। जबकि ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
गठित टीम में प्रशिक्षु दरोगा नरेश कुमार,ऋतुराज जायसवाल एवं अंकित कुमार दास आदि शामिल थे।
May 25 2023, 20:30