अंतराष्ट्रीय संगठन आर्ट ऑफ गिविंग संस्थान की ओर से "हेल्पिंग द हेल्प" अर्थात 'मददगार को सम्मान' समारोह का हुआ आयोजन
बेतिया : आनंददायक जीवन दर्शन और दुनिया में खुशी और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में कार्यरत्त संस्थान 'आर्ट ऑफ गिविंग' का सातवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बुधवार की शाम समारोह पूर्वक मनाया गया।
नगर के महाराजा पुस्तकालय के सभागार कविवर नेपाली कक्ष में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया रहीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में किसी की मदद करना अच्छी बात है, पर किसको मदद किया जाए यह जानना बहुत जरूरी होता है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि संस्था द्वारा इस वर्ष के थीम "हेल्पिंग द हेल्प" अर्थात 'मददगार को सम्मान' धेय बनाया गया है। इसके लिए मुझे चुना जाना मेरे लिए और उत्साहित करने वाला है। मैं संस्थान के सोंच से सहमत हूं कि परेशान और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचना सच्ची मानवता है। जिला ईकाई द्वारा किया गया।
वहीं आर्ट ऑफ गिविंग के जिला संयोजक सच्चिदानंद ठाकुर ने कहा कि समाजसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल के क्षेत्रों में सहयोग करने वालोें के साथ ही गरीब, लाचार एवं बेसहारा लोगों को निस्वार्थ मदद पहुंचाने वाले जिले के कुल 31 लोगों को 'मददगार को मदद' सम्मान दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह सांसद डॉ.अच्युत सामंत के निर्देशानुसार बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जरूरतमंदों को निस्वार्थ मदद करने वाले विभूतियों के सम्मान हेतु चुना गया है।
जिसमें बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया, प्रसिद्ध अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. जावेद कमर, लक्ष्य आईटीआई के निदेशक कुंदन शांडिल्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षिका मेरी एडलीन को विशेष रूप से अंग वस्त्र एवं 'मददगार को मदद' प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
सम्मानित किए जाने वालों अन्य गणमान्य लोगों में एमजेके कॉलेज के प्रो. शफी अहमद, कंपटीशन जोन के निदेशक पवन कुमार, क्रिसेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक फजलुर रहमान, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र ठाकुर, रामाशंकर सिंह, अरूण वर्मा, सुरेश सिंह, सुमेंद्र श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, राजेश कुमार, शिक्षक ज्योति प्रकाश, अजय पटेल, प्रेमकिशोर मिश्र, सेवा निवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा, शक्तिनाथ झा, उपेन्द्र मोहन ठाकुर, खेल के क्षेत्र से संदीप कुमार राय एवं मोहम्मद शरीफ को तथा मिडिया के क्षेत्र से संदेश तिवारी, दिलशाद अहमद आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला वॉलीबॉल संघ उप सचिव माधव त्रिपाठी, कोच उदयभान कुमार, राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अंकुर कुमार, गोपी कुमार, दिव्यांशु की भूमिका सराहनीय रही।
May 20 2023, 21:59