21 मई को बिहार के राज्यपाल आएंगे वाल्मीकि नगर , वाल्मीकि नगर सजधज कर हुआ तैयार
![]()
बगहा: 21 मई को बिहार के राज्यपाल पाल राजेंद्र विश्वास आलेंकार के आगमन को लेकर वाल्मीकिनगर में तैयारी पूरी कर ली गई है। बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने सुरक्षा को लेकर वाल्मीकि नगर में कमान संभाले हुए हैं। उनके साथ एसपी अभियान दिवेश मिश्रा,बगहा एसडीपीओ विभास कुमार,सर्जेंट मैनेजर नित्यानंद चौहान विशेष शाखा के डीएससी फखड़े आलम, वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय समेत जिला के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। एसपी ने थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय को सुरक्षा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था कायम रहनी चाहिए । फोर्स बीएमपी,जिला पुलिस, महिला पुलिस आदि जगह-जगह तैनात रहेंगे।
एसपी ने गांव एवं गांव से सटे दियारा, जंगल, सिंचाई विभाग का अतिथि भवन, ऑडियो वीडियो हॉल आदि का सुरक्षा को चौकस व्यवस्था किया है ।
वाल्मीकि नगर स्थित हाई स्कूल, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाडी,कैलाश पुर, हवाई अड्डा, बाल विद्यया मध्य विद्यालय आदि विद्यालयों में फोर्स को ठहरने ,खाने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मंच के आसपास सुरक्षा का चाक चौकस व्यवस्था किया गया है। बांस बल्ला से बने बार्केटिंग का व्यवस्था किया गया है। वही हेलीपैड बनकर तैयार है। मंच के पास भीआईपी पार्किंग का व्यवस्था, जेनरल पार्किंग आदि का व्यवस्था हो चुकी है।ठाडी गांव के उपसरपंच प्रतिमा देवी के नेतृत्व में महिला व पुरुष के साथ बैठक की गई।
वाल्मीकि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सीएफ बबीता देवी ने बताया कि रंगोली,स्वागत गान ,जीविका दीदियों द्वारा बनाये गए समान का स्टॉल प्रदर्शनी किया जायेगा। वही बीटीआर के हाथी मणि कंठा राजपाल को माला पहना कर स्वागत करेगा।
बगहा 2 के सीपीओ रंजीत कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा राज्यपाल को शंख बजाकर स्वागत एवं स्वागत गान किया जायेगा। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर वन विभाग के ऑडियो वीडियो सभागार से लेकर जंगल कैंप आदि वन विभाग के कई जगह पर वाईफाई व सोलर लाइट लगाया जा रहा है।
मौके पर अधिकारियों में एसडीएम सरफराज नवाज वीडियो एक के कुमार प्रशांत,बगहा-2 के वीडियो जयराम चौरसिया सीडीपीओ रंजीत कुमार ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ बगहा दो के महिला परिवेक्षका आरती सिंह, अंचलाधिकारी बगहा 2 के दीपक कुमार, प्रखंड बगहा दो के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव राय समेत जिला और प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजूद रहें।
May 20 2023, 21:58