बेतिया: घर में घुसा बाघ, सात घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
![]()
गौनाहा, बेतिया: गौनाहा थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव के एक घर में शनिवार की अहले सुबह एक बाघ घुस आया । इससे पूरे गांव में दहशत फैल गयी। नवका टोला गांव वीटीआर के मंगुराहा वन कार्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाघ के घर में घुसने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। देखते ही देखते गांव में आस पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी।
सूचना पर डीएफओ के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और घर को खाली करा कर उसे चारों तरफ से जाल से घेर बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। लगभग सात घंटे की भारी मशक्कत के बाद बाघ को टिंगुलाईजर गन से बेहोश कर पकड़ लिया गया ।
डीएफओ प्रदुम्मन गौरव ने बताया कि यह नर बाघ है, इसकी उम्र करीब दस वर्ष की होगी। सात घंटे की मशक्कत के बाद बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ को मंगुराहा वन कार्यालय लाया गया है। जहां उसके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है । अगर वह फिट निकला तो उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। अगर बाघ शारीरिक रूप से अनफिट हुआ तो वरीय अधिकारियों से बात कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। नवका टोला गांव के कमलेश उरांव की पत्नी विंदा देवी अहले सुबह करीब पांच बजे अपने घर के पीछे सरेह में शौच के लिए जा रही थी। तभी बाघ ने उसपर छलांग लगाते हुए झपट्टा मारा। महिला बेहोश होकर नीचे गिर गयी। बाघ का निशाना चूक गया और वह छलांग लगाते हुए आगे जा गिरा। बाघ को देख ग्रामीण हल्ला करने लगे । शोर सुनकर बाघ कमलेश के कर्कट और टाट से बने घर में घुस गया। जिस कमरे में बाघ घुसा उसमें मचान बनाकर जलावन की लकड़ी रखी हुयी थी। वह मचान के नीचे छीपकर बैठ गया।
डीएफओ प्रदुम्मन गौरव एवं मंगुराहा रेंजर सुनिल कुमार पाठक के नेतृत्व में वनकर्मी तीन घंटे तक घर से बाहर निकलने का बाघ का इंतजार करते रहे। लेकिन बाघ घर में छीपकर बैठा रहा। वनकर्मी घर के कर्कटनुमा छत पर चढ़ कर कर्कट को पीटते रहे ताकि डर कर बाघ घर से बाहर निकल जाए और जंगल की तरफ चला जाए। लेकिन बाघ नहीं निकला ।
डीएफओ ने बताया कि पहले दो तीन घंटे प्रयास किया गया कि बाघ घर से अपने आप निकलर जंगल की तरफ चला जाए। क्योंकि जिस घर में बाघ छीपा था उससे जंगल की दूरी दो किलोमीटर के आस पास है। लेकिन तीन घंटे बाद भी जब बाघ नहीं निकला तो उसे टिंगुलाइजर गन से बेहोश करने का निर्णय लिया गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आयी है। लेकिन घर के जिस कमरे में बाघ घुसा था। उसके बगल वाले कमरे में कमलेश के तीन बच्चे दीपू, सोनाक्षी व साक्षी सो रहे थे। संयोग अच्छा था कि बच्चों के कमरे में बाघ नहीं घुसा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
बाद में ग्रामीणों ने घर का टाट तोड़कर बच्चों को सकुशल घर से बाहर निकाला। बाघ के पकड़ लिये जाने की खबर से नवका टोला सहित आस पास के रूपवलिया, गौनाहा, मंगुराहा, परसा आदि गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।
May 20 2023, 21:46