चंपारण सत्याग्रह के महानायक पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
![]()
बेतिया: चंपारण में महात्मा गांधी को लाने वाले व भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चम्पारण के सपूत पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
बेतिया में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी पंडित राज कुमार शुक्ल को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ओर से संस्था के सचिव सह अधिवक्ता डॉ एजाज अहमद के नेतृत्व में सभी धर्मों के लोगों ने सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा पंडित राज कुमार की तैलचित्र पर फूलमाला चढ़ाए। वक्ताओं ने कहा कि पंडित शुक्ल का जन्म चम्पारण की धरती पर हुआ था।
पंडित राजकुमार शुक्ल 20 मई 1929 को लंबी बीमारी के बाद चंपारण के मोतिहारी में 53 वर्ष की आयु में हुआ था।वे एक सधारण परिवार में जन्म लिए थे। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। अपनी सादगी के लिए वे काफी मशहूर रहे। उन्होंने निलहे आंदोलन से लेकर सत्याग्रह आंदोलन तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी को इस धरती पर लाने वाले सूत्रधार बने।
मौके पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, नवेंदु चतुर्वेदी, शहीन प्रवीन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए कहा कि पं. शुक्ल पंडित शुक्ल को भारत रत्न से शीघ्र सम्मानित करने, बेतिया में कस्तूरबा गांधी एवं चनपटिया रेलवे स्टेशन का नामकरण पं. शुक्ल के नाम पर करने, चम्पारण में पं. शुक्ल के नाम पर कृषि विश्व विद्यालय एवं देश का पहला भोजपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना, पटना तथा बेतिया में पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति संग्रहालय की स्थापना करना, पैतृक गांव सतवरिया तथा बेतिया कलेक्ट्रीयट चौक या नगर भवन के पूर्वी कोने पर पं. शुक्ल , पीर मोहम्मद मुनीश, शेख गुलाब ,अकलु देवान संत रावत, बाबा खैनर राय ,शीतल राय महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना, बेतिया तथा पटना के किसी मुख्य सड़क का नामकरण पं. शुक्ल के नाम पर करने की मांग वक्ताओं ने की।
May 20 2023, 18:36