अंतराष्ट्रीय संगठन आर्ट ऑफ गिविंग संस्थान की ओर से "हेल्पिंग द हेल्प" अर्थात 'मददगार को सम्मान' समारोह का हुआ आयोजन


बेतिया : आनंददायक जीवन दर्शन और दुनिया में खुशी और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में कार्यरत्त संस्थान 'आर्ट ऑफ गिविंग' का सातवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बुधवार की शाम समारोह पूर्वक मनाया गया।

नगर के महाराजा पुस्तकालय के सभागार कविवर नेपाली कक्ष में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया रहीं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में किसी की मदद करना अच्छी बात है, पर किसको मदद किया जाए यह जानना बहुत जरूरी होता है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि संस्था द्वारा इस वर्ष के थीम "हेल्पिंग द हेल्प" अर्थात 'मददगार को सम्मान' धेय बनाया गया है। इसके लिए मुझे चुना जाना मेरे लिए और उत्साहित करने वाला है। मैं संस्थान के सोंच से सहमत हूं कि परेशान और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचना सच्ची मानवता है। जिला ईकाई द्वारा किया गया।

वहीं आर्ट ऑफ गिविंग के जिला संयोजक सच्चिदानंद ठाकुर ने कहा कि समाजसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल के क्षेत्रों में सहयोग करने वालोें के साथ ही गरीब, लाचार एवं बेसहारा लोगों को निस्वार्थ मदद पहुंचाने वाले जिले के कुल 31 लोगों को 'मददगार को मदद' सम्मान दिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह सांसद डॉ.अच्युत सामंत के निर्देशानुसार बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जरूरतमंदों को निस्वार्थ मदद करने वाले विभूतियों के सम्मान हेतु चुना गया है।

जिसमें बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया, प्रसिद्ध अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. जावेद कमर, लक्ष्य आईटीआई के निदेशक कुंदन शांडिल्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षिका मेरी एडलीन को विशेष रूप से अंग वस्त्र एवं 'मददगार को मदद' प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

सम्मानित किए जाने वालों अन्य गणमान्य लोगों में एमजेके कॉलेज के प्रो. शफी अहमद, कंपटीशन जोन के निदेशक पवन कुमार, क्रिसेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक फजलुर रहमान, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र ठाकुर, रामाशंकर सिंह, अरूण वर्मा, सुरेश सिंह, सुमेंद्र श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, राजेश कुमार, शिक्षक ज्योति प्रकाश, अजय पटेल, प्रेमकिशोर मिश्र, सेवा निवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा, शक्तिनाथ झा, उपेन्द्र मोहन ठाकुर, खेल के क्षेत्र से संदीप कुमार राय एवं मोहम्मद शरीफ को तथा मिडिया के क्षेत्र से संदेश तिवारी, दिलशाद अहमद आदि प्रमुख थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला वॉलीबॉल संघ उप सचिव माधव त्रिपाठी, कोच उदयभान कुमार, राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अंकुर कुमार, गोपी कुमार, दिव्यांशु की भूमिका सराहनीय रही।

बेतिया संग्रहालय को विकसित कर जीवंत रूप देने की सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार से की मांग

बेतिया : आज 18 मई 2023को अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता , डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड , डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदु चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रत्येक वर्ष 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

यह संग्रहालयों के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित दिन है। संग्रहालयों को मानवता की विरासत के रूप में माना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस इस विचार से अपना महत्व रखता है कि यह दुनिया भर के व्यक्तियों के बीच “सांस्कृतिक आदान-प्रदान, संस्कृतियों का संवर्धन और आपसी समझ, सहयोग और शांति के विकास” को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण साधन हैं।

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ,बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ0 शाहनवाज अली ,डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल एवं अमित कुमार लोहिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता सेनानी से जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों एवं बेतिया संग्रहालय को विकसित कर जीवंत करने की मांग सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सरकार से की गई ।

39 वर्षों से सरकारी उदासीनता कारण नाम मात्र के सरकारी फाइलों में कैद है बेतिया संग्रहालय! इस अवसर पर चंपारण के 5000 वर्षों के ऐतिहासिक धरोहरो को कनेक्शन प्रदान करने की मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सोमेश्वर पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक किलो ऐतिहासिक शोफा मंदिर सहोदरा स्थान रमपुरवा स्थित अशोक स्तंभ भितिहरवा गांधी संग्रहालय आश्रम ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला ऐतिहासिक मीना बाजार ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज ऐतिहासिक काली बाग मंदिर एवं बेतिया राज के ऐतिहासिक धरोहरों को कंप्यूटराइज कर संरक्षण प्रदान करने की मांग की गए।

एक कुर्की वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी निवासी कुर्की वारंटी कासिम मिया पिता हवलदार मिया को वाल्मीकि नगर पुलिस ने मंगलवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि एक कुर्की वारंटी बगहा न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत हुआ था। जिस को गिरफ्तार कर बगहा न्यायालय में बुधवार को भेज दिया गया।

छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को बंधक बनाकर शराब धंधेबाजो ने पिटाई की।

बगहा, 17मई।बगहा नगर थाना क्षेत्र में सिरिसिया ढाला के पास छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजो ने हमला बोल दिया। उत्पाद टीम में शामिल होमगार्ड जवान और चालक को बंधक बनाकर पिटाई भी की। जिसकी सूचना पर पहुंची उत्पाद व जिला पुलिस ने बंधक बने दोनों कर्मियों को मुक्त कराया। इस मामले में हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के एस आई रूपेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है। 

जिसके बाद दो लोगों को सादे भेष में जानकारी लेने के लिए भेजा गया था। उसी क्रम में दोनों को पकड़ कर बैठा लिया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई। सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों को मुक्त कराते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी हो कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने नगर थाना मे आवेदन देकर भरत यादव समेत 12 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भरत यादव शामिल है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी उत्पाद विभाग के टीम पर 4 अप्रैल को यमुनापुर टड़वलिया पंचायत के धिरौली गांव मे भी मारपीट व बंधक बनाने के मामले मे 18 लोगों पर लौकरिया थाना मे एफआईआर दर्ज कराते हुए 16 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पठखौली पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ किया दो महिला तस्कर को गिरफ्तार।

बगहा, 17मई।बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के आलोक मे पटखौली ओपी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक पर छापेमारी कर 96 पीस 8पीएम फ्रूटी,1पीस रॉयल स्टेज 375 एमएल और 2पीस वियर के साथ दो महिला धंधेबाज को पटखौली ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पटखौली ओपी प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में टीम गठित कर के उक्त जगह तत्क्षण छापेमारी की गयी।छापेमारी दौरान दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार महिला धंधेबाज सुलोचना देवी-गाँधीनगर बगहा और दूसरी माला देवी-पिपरा पठखौली थाना के रुप मे पहचान की गयी है।दोनों महिला धंधेबाजों के विरुद्ध पटखौली ओपी में कांड संख्या अंकित कर दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।

वाल्मीकि नगर में हल्के बारिश के साथ जम कर ओले बरसे, सब्जी और आम की भारी क्षति,आवागमन रहा ठप।

वाल्मीकि नगर,।वाल्मीकि नगर में बुधवार के देर शाम छ: बजे आई हल्की तेज आंधी और बारिश के साथ बड़े ओले पड़ने से कई लोग जहाँ चोटिले हो चले है। वहीं सब्जी और आम के फसल की भारी क्षति हुई है।

छोटे-बड़े दुकानदारों को बारिश और जमकर बर्फ के ओले पडने से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।बाजार करने आए कई लोग बर्फ बारी के चलते बाजार नहीं करके वापस घर को लौट चले।

हालांकि वर्षा होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।वहीं गन्ना के फसल को फायदा पहुँचा है। समाचार लिखे जाने तक तेज हवा, बारिश व पत्थर गिरने के चलते बिजली आपूर्ति सेवा के साथ स्टेट हाईवे पर आवागमन ठप रही।

जाम नाले नालियों की हालत में सुधार पर सजग हुआ नगर निगम प्रशासन, कचरा और सिल्ट से बचाव को ले मुख्य नाला और उसके पुल के पास नगर लगेगा लोहे की जाली

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के प्रायः सभी मुख्य और सहायक नालों से लेकर छोटी नालियों तक में सिल्ट और कचरा भरे होने के कारण नाले नालियों में पानी का बहाव उनकी क्षमता के अनुसार नहीं हो पा रहा है। कचरा और सिल्ट की सफाई के लिए छोटा पोकलेन या जेसीबी की मदद से सफाई नहीं हो सकती। वही मैनुअल साफ सफाई में वर्षों से हो रहे लाखों के खर्च के बावजूद जल निकासी व्यवस्था उपयुक्त नहीं है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बरसात शुरू होने से पूर्व नगर निगम की सफाई और जल निकासी व्यवस्था में आवश्यक सुधार की पहल युद्ध स्तर पर शुरू की जा रही है। इसके लिए नगर आयुक्त शंभू कुमार के स्तर से अभियंता सुजय सुमन को निर्देशित किया गया है। 

जिसके तहत मुख्य नाला और उसके पुल के पास लोहे की जाली लगाकर कचरा और सिल्ट के बहाव को उक्त जाली के सहारे रोक कर मुख्य नालों से इसको मिनी जेसीबी या पोकलेन मशीन से नियमित रूप से निकालते रहने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि नियमित साफ सफाई होते रहने से जल निकासी व्यवस्था में सिल्ट और कचरे से जाम हो जाने जैसी कोई समस्या परेशान नहीं कर पाए और पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई दुरुस्त हो सके। 

वार्ड 7 अंतर्गत संत तेरेसा बालिका विद्यालय के पास के नाले की सफाई के निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के आए दिन कम हो जाने वाले सभी मुख्य नालों में जाली या ग्रेटिंग लगाने का भी आदेश का अनुपालन प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करना है। ताकि बह कर जाने वाला कचरा वहीं रुक जाए। इससे साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी और खर्च भी कम आएगा। 

मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, स्थानीय पार्षद मनोज कुमार, अभिषेक पांडेय एवं स्थानीय लोग मैन्युअल सफाई के दौरान मौजूद रहे।

अचानक आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट , ब्लास्ट करने से तीन सरकारी आवास जला

बगहा, 16मई।बगहा अनुमंडल स्थित प्रखंड कार्यालय बगहा दो परिसर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग के बाद आवासीय परिसर में रखें रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया । आग की चपेट में तीन घर जलकर खाक हो गया, लाखों रूपया की क्षति हुई है। हालांकि संयोग अच्छा था कि आग की लपटें प्रखंड कार्यालय तक नहीं पहुंची। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। 

 घटना में प्रखंड के कर्मी शेफायद हुसैन, संदीप कुमार और मुन्ना यादव ने बताया कि क्वार्टर बिल्कुल जल गया है।उल्लेखनीय है कि जिस सरकारी क्वार्टर में आग लगी थी । उससे चंद कदमों की दूरी पर कौशल विकास केंद्र, शहरी पीएससी, उसके दीवाल से सटे पशु चिकित्सालय, प्रखंड कार्यालय के साथ अंचल कार्यालय स्थित है। आग लगने के बाद प्रखंड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका है। अगर आग फैलती तो भारी नुकसान हो जाता। हालांकि आग कैसे लगी है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध की जायेगी विधिसम्मत कार्रवाई।


आसन्न पंचायत उप निर्वाचन, 2023 एवं नगरपालिका आम/उप निर्वाचन, 2023 को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन आवश्यक है। 

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा शस्त्र के भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित थानवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। 

शस्त्रों के सत्यापन हेतु थानवार तिथियों को निर्धारित कर दिया गया। 18, 19 एवं 22 मई 2023 को संबंधित थानों में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा। मझौलिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, मझौलिया को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह नौतन थाना हेतु अंचलाधिकारी, नौतन, बैरिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, बैरिया, योगापट्टी थाना हेतु अंचल अधिकारी, योगापट्टी, चनपटिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, चनपटिया, लौरिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, लौरिया, शिकारपुर थाना हेतु अंचल अधिकारी, नरकटियागंज, मैनाटांड़ थाना हेतु अंचल अधिकारी, मैनाटांड़, सिकटा थाना हेतु अंचल अधिकारी, सिकटा, गौनाहा थाना हेतु अंचल अधिकारी, गौनाहा, रामनगर थाना हेतु अंचल अधिकारी, रामनगर, बगहा थाना हेतु अंचल अधिकारी, बगहा-01, पटखौली ओपी हेतु अंचल अधिकारी, बगहा-02, ठकराहां थाना हेतु अंचल अधिकारी, ठकराहां, भितहां थाना हेतु अंचल अधिकारी, भितहा एवं धनहा थाना हेतु अंचल अधिकारी, मधुबनी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथियों को 10.30 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक संबंधित थाना पर उपस्थित रहकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए अनुज्ञप्तिधारी के पास उपलब्ध कारतूस आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा अनुज्ञप्ति पर निरीक्षण की तिथि अंकित करेंगे। साथ ही सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से विहित प्रपत्रों में प्रतिवेदन जिला शस्त्र शाखा, पश्चिम चम्पारण को ई-मेल के माध्यम से प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर चिपकाये गये फोटो से मिलान कर ही उनके शस्त्र का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी करेंगे।  

सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि शस्त्र पंजी के अनुसार थाना अंतर्गत सभी अनुज्ञप्ति धारियों को चौकीदार/दफादार के माध्यम से लिखित सूचना भी तामिला करायेंगे ताकि सभी अनुज्ञप्तिधारी को सूचना मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया है कि शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध आयुध नियम-2016 तथा आयुध अधिनियम-1959 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी, जिनकी अनुज्ञप्ति पूर्व में दूसरे थाना से निर्गत है, परंतु वर्तमान में किसी अन्य थाना अंतर्गत निवास करते हैं, वैसे अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र अनुज्ञप्ति में अपने निवास स्थान का पता/थाना का सुधार करने हेतु 500 रू0 शुल्क चालान के माध्यम से जमा कर चालान की प्रति, निवास प्रमाण पत्र एवं हाल का पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवेदन पत्र के साथ जिला शस्त्र शाखा में समर्पित करने हेतु निर्देशित करेंगे।

राज्यपाल के संभावित यात्रा के मद्देनजर वाल्मीकिनगर में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर..

बगहा ।बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय वाल्मीकिनगर के दौरे पर आने वाले हैं।उनका आगमन 21 और 22 मई को संभावित है।लिहाजा वाल्मीकिनगर में प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। ठाड़ी गांव में सरकारी भवनों का रंग रोगन किया जा रहा है।इसके अलावा नाला निर्माण कार्य में भी तेजी लाई गई है।

इतना ही नहीं इलाके में लगे बिजली के खंभों की तस्वीर भी बदली जा रही है। संभावना है कि राज्यपाल वाल्मीकिनगर पहुंचने के बाद यहां की खूबसूरती का दीदार करेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ जंगल सफारी का भी लुफ्त उठाएंगे।बताया जा रहा है

की राज्यपाल आदिवासी बहुल इलाकों का भ्रमण करेंगे और विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे।यहीं वजह है की गांव के ग्रामीणों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन,जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, शौचालय सुविधा,नल जल सुविधा,कन्या विवाह सहायता राशि,प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड की उपलब्धता आदि तमाम सुविधाओं का डाटा संग्रहित किया जा रहा है।

इस बाबत मौके पर मौजूद वाल्मीकिनगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता एवं सरकारी सुविधाओं के सर्वे में लगे संदेश राम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के निर्देशानुसार घर-घर उपलब्ध सुविधाओं का सर्वे किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण जन सुविधाओं से वंचित न रहे,उन्हें सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।महामहिम का वाल्मीकिनगर दौरा 21 मई से शुरू हो रहा है जिसे लेकर वाल्मीकिनगर की जनता उनका तहे दिल से स्वागत करने के लिए तैयार है ।

बतादें कि वाल्मीकिनगर मे राज्यपाल का यह दूसरा दौरा होगा हालांकि इसके पूर्व जब वाल्मीकिनगर का नाम भैंसलोटन था तब 28 अप्रैल 1963 को बिहार के तत्कालीन राज्यपाल अनंत स्यानम आयंगार तत्कालीन भैंसालोन में गंडक बराज का निरीक्षण करने आए थे।इस क्रम में राज्यपाल के साथ भारत और नेपाल के अनेक उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

जिनके साथ उन्होंने वाल्मीकि आश्रम का भ्रमण किया था। महर्षि वाल्मीकि के आश्रम का दर्शन करने के बाद राज्यपाल इतना प्रभावित हुए की उन्होंने उसी यात्रा के बाद 20 अगस्त 1963 को घोषण कर दी थी कि 14 जनवरी 1964 से भैंसालोटन का नाम वाल्मीकिनगर कर दिया जाएगा. तब से इंडो नेपाल सीमा पर बसे भैंसालोटन का नाम वाल्मीकिनगर हो गया