जाम नाले नालियों की हालत में सुधार पर सजग हुआ नगर निगम प्रशासन, कचरा और सिल्ट से बचाव को ले मुख्य नाला और उसके पुल के पास नगर लगेगा लोहे की जाली

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के प्रायः सभी मुख्य और सहायक नालों से लेकर छोटी नालियों तक में सिल्ट और कचरा भरे होने के कारण नाले नालियों में पानी का बहाव उनकी क्षमता के अनुसार नहीं हो पा रहा है। कचरा और सिल्ट की सफाई के लिए छोटा पोकलेन या जेसीबी की मदद से सफाई नहीं हो सकती। वही मैनुअल साफ सफाई में वर्षों से हो रहे लाखों के खर्च के बावजूद जल निकासी व्यवस्था उपयुक्त नहीं है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बरसात शुरू होने से पूर्व नगर निगम की सफाई और जल निकासी व्यवस्था में आवश्यक सुधार की पहल युद्ध स्तर पर शुरू की जा रही है। इसके लिए नगर आयुक्त शंभू कुमार के स्तर से अभियंता सुजय सुमन को निर्देशित किया गया है। 

जिसके तहत मुख्य नाला और उसके पुल के पास लोहे की जाली लगाकर कचरा और सिल्ट के बहाव को उक्त जाली के सहारे रोक कर मुख्य नालों से इसको मिनी जेसीबी या पोकलेन मशीन से नियमित रूप से निकालते रहने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि नियमित साफ सफाई होते रहने से जल निकासी व्यवस्था में सिल्ट और कचरे से जाम हो जाने जैसी कोई समस्या परेशान नहीं कर पाए और पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई दुरुस्त हो सके। 

वार्ड 7 अंतर्गत संत तेरेसा बालिका विद्यालय के पास के नाले की सफाई के निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के आए दिन कम हो जाने वाले सभी मुख्य नालों में जाली या ग्रेटिंग लगाने का भी आदेश का अनुपालन प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करना है। ताकि बह कर जाने वाला कचरा वहीं रुक जाए। इससे साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी और खर्च भी कम आएगा। 

मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, स्थानीय पार्षद मनोज कुमार, अभिषेक पांडेय एवं स्थानीय लोग मैन्युअल सफाई के दौरान मौजूद रहे।

अचानक आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट , ब्लास्ट करने से तीन सरकारी आवास जला

बगहा, 16मई।बगहा अनुमंडल स्थित प्रखंड कार्यालय बगहा दो परिसर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग के बाद आवासीय परिसर में रखें रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया । आग की चपेट में तीन घर जलकर खाक हो गया, लाखों रूपया की क्षति हुई है। हालांकि संयोग अच्छा था कि आग की लपटें प्रखंड कार्यालय तक नहीं पहुंची। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने नगर परिषद प्रशासन के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। 

 घटना में प्रखंड के कर्मी शेफायद हुसैन, संदीप कुमार और मुन्ना यादव ने बताया कि क्वार्टर बिल्कुल जल गया है।उल्लेखनीय है कि जिस सरकारी क्वार्टर में आग लगी थी । उससे चंद कदमों की दूरी पर कौशल विकास केंद्र, शहरी पीएससी, उसके दीवाल से सटे पशु चिकित्सालय, प्रखंड कार्यालय के साथ अंचल कार्यालय स्थित है। आग लगने के बाद प्रखंड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका है। अगर आग फैलती तो भारी नुकसान हो जाता। हालांकि आग कैसे लगी है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध की जायेगी विधिसम्मत कार्रवाई।


आसन्न पंचायत उप निर्वाचन, 2023 एवं नगरपालिका आम/उप निर्वाचन, 2023 को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन आवश्यक है। 

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा शस्त्र के भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित थानवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। 

शस्त्रों के सत्यापन हेतु थानवार तिथियों को निर्धारित कर दिया गया। 18, 19 एवं 22 मई 2023 को संबंधित थानों में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा। मझौलिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, मझौलिया को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह नौतन थाना हेतु अंचलाधिकारी, नौतन, बैरिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, बैरिया, योगापट्टी थाना हेतु अंचल अधिकारी, योगापट्टी, चनपटिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, चनपटिया, लौरिया थाना हेतु अंचल अधिकारी, लौरिया, शिकारपुर थाना हेतु अंचल अधिकारी, नरकटियागंज, मैनाटांड़ थाना हेतु अंचल अधिकारी, मैनाटांड़, सिकटा थाना हेतु अंचल अधिकारी, सिकटा, गौनाहा थाना हेतु अंचल अधिकारी, गौनाहा, रामनगर थाना हेतु अंचल अधिकारी, रामनगर, बगहा थाना हेतु अंचल अधिकारी, बगहा-01, पटखौली ओपी हेतु अंचल अधिकारी, बगहा-02, ठकराहां थाना हेतु अंचल अधिकारी, ठकराहां, भितहां थाना हेतु अंचल अधिकारी, भितहा एवं धनहा थाना हेतु अंचल अधिकारी, मधुबनी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथियों को 10.30 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक संबंधित थाना पर उपस्थित रहकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए अनुज्ञप्तिधारी के पास उपलब्ध कारतूस आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा अनुज्ञप्ति पर निरीक्षण की तिथि अंकित करेंगे। साथ ही सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से विहित प्रपत्रों में प्रतिवेदन जिला शस्त्र शाखा, पश्चिम चम्पारण को ई-मेल के माध्यम से प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर चिपकाये गये फोटो से मिलान कर ही उनके शस्त्र का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी करेंगे।  

सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि शस्त्र पंजी के अनुसार थाना अंतर्गत सभी अनुज्ञप्ति धारियों को चौकीदार/दफादार के माध्यम से लिखित सूचना भी तामिला करायेंगे ताकि सभी अनुज्ञप्तिधारी को सूचना मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया है कि शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध आयुध नियम-2016 तथा आयुध अधिनियम-1959 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी, जिनकी अनुज्ञप्ति पूर्व में दूसरे थाना से निर्गत है, परंतु वर्तमान में किसी अन्य थाना अंतर्गत निवास करते हैं, वैसे अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र अनुज्ञप्ति में अपने निवास स्थान का पता/थाना का सुधार करने हेतु 500 रू0 शुल्क चालान के माध्यम से जमा कर चालान की प्रति, निवास प्रमाण पत्र एवं हाल का पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ आवेदन पत्र के साथ जिला शस्त्र शाखा में समर्पित करने हेतु निर्देशित करेंगे।

राज्यपाल के संभावित यात्रा के मद्देनजर वाल्मीकिनगर में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर..

बगहा ।बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय वाल्मीकिनगर के दौरे पर आने वाले हैं।उनका आगमन 21 और 22 मई को संभावित है।लिहाजा वाल्मीकिनगर में प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। ठाड़ी गांव में सरकारी भवनों का रंग रोगन किया जा रहा है।इसके अलावा नाला निर्माण कार्य में भी तेजी लाई गई है।

इतना ही नहीं इलाके में लगे बिजली के खंभों की तस्वीर भी बदली जा रही है। संभावना है कि राज्यपाल वाल्मीकिनगर पहुंचने के बाद यहां की खूबसूरती का दीदार करेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ जंगल सफारी का भी लुफ्त उठाएंगे।बताया जा रहा है

की राज्यपाल आदिवासी बहुल इलाकों का भ्रमण करेंगे और विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे।यहीं वजह है की गांव के ग्रामीणों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन,जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, शौचालय सुविधा,नल जल सुविधा,कन्या विवाह सहायता राशि,प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड की उपलब्धता आदि तमाम सुविधाओं का डाटा संग्रहित किया जा रहा है।

इस बाबत मौके पर मौजूद वाल्मीकिनगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता एवं सरकारी सुविधाओं के सर्वे में लगे संदेश राम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के निर्देशानुसार घर-घर उपलब्ध सुविधाओं का सर्वे किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण जन सुविधाओं से वंचित न रहे,उन्हें सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।महामहिम का वाल्मीकिनगर दौरा 21 मई से शुरू हो रहा है जिसे लेकर वाल्मीकिनगर की जनता उनका तहे दिल से स्वागत करने के लिए तैयार है ।

बतादें कि वाल्मीकिनगर मे राज्यपाल का यह दूसरा दौरा होगा हालांकि इसके पूर्व जब वाल्मीकिनगर का नाम भैंसलोटन था तब 28 अप्रैल 1963 को बिहार के तत्कालीन राज्यपाल अनंत स्यानम आयंगार तत्कालीन भैंसालोन में गंडक बराज का निरीक्षण करने आए थे।इस क्रम में राज्यपाल के साथ भारत और नेपाल के अनेक उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।

जिनके साथ उन्होंने वाल्मीकि आश्रम का भ्रमण किया था। महर्षि वाल्मीकि के आश्रम का दर्शन करने के बाद राज्यपाल इतना प्रभावित हुए की उन्होंने उसी यात्रा के बाद 20 अगस्त 1963 को घोषण कर दी थी कि 14 जनवरी 1964 से भैंसालोटन का नाम वाल्मीकिनगर कर दिया जाएगा. तब से इंडो नेपाल सीमा पर बसे भैंसालोटन का नाम वाल्मीकिनगर हो गया

वीटीआर जंगल से पेड़ से लटका शव बरामद किया मृतक युवक की पहचान में जुटी पुलिस

बगहा पुलिस ने पेड़ से लटकते हुए एक शव को बरामद किया है। जिसका उम्र तकरीबन 35 वर्ष बताया जा रहा है। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। दरअसल वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन स्थित गोबरहिया अडगना टोला के समीप वीटीआर के जंगल के एक पेड़ में युवक का शव लटक रहा था। जिसे सोमवार को स्थानीय लोगों ने देखा, लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पहचान में जुट गई है।

लेकिन अब तक मृत युवक की पहचान पुलिस नहीं कर सकी है। हालांकि आसपास के क्षेत्रों और थानों में इसकी सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है। लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। इसके साथ ही पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश का बॉर्डर क्षेत्र है यह

जिस जगह पर युवक का शव मिला है वह बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला अंतिम स्टेशन है। यहां से कुछ ही दूरी पर उत्तर प्रदेश का बॉर्डर शुरू हो जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक उत्तर प्रदेश का भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम के बाद रखेगी ताकि युवक की पहचान किए जाने पर शव को परिजनों को सौंपा जा सके। इधर शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगो में अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

एसएसबी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन समस्याओं के लिए 17 मई को लगेगा पेंशन अदालत..


एसएसबी के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पेंशन अदालत एसएसबी से सेवानिवृत कर्मचारियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए विशेष पेंशन अदालत का आयोजन 17 मई 2023 सुबह 10 बजे 21 वीं वाहिनी एसएसबी व नजदीकी वाहिनियों में किया जायेगा ।

बगहा ।एसएसबी के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पेंशन अदालत एसएसबी से सेवानिवृत कर्मचारियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए विशेष पेंशन अदालत का आयोजन 17 मई 2023 सुबह 10 बजे 21 वीं वाहिनी एसएसबी व नजदीकी वाहिनियों में किया जायेगा ।

इस संदर्भ में एसएसबी के सभी सेवानिवृत कर्मचारी व पारिवारिक पेंशनभोगी जो कि जिला पश्चिम चंपारण के बगहा क्षेत्र के अंतर्गत व इसके आस पास के इलाके में रहते है वह दिनांक 17 मई 2023 सुबह 10 बजे से अपने पीपीओ के साथ पेंशन अदालत में

उपस्थित होकर अपनी पेंशन संबंधित समस्याओं का निपटारा करवा सकते है। इसके अलावा सेवानिवृत कर्मचारी व पारिवारिक पेंशनभोगी पेंशन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए 21 वीं वाहिनी एसएसबी बगहा के कंट्रोल रूम से संपर्क कर समस्याओ का निपटारा कर सकते है ।

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बेतिया : जिले के मझौलिया थानाक्षेत्र के जौकटिया मुख्य मार्ग एनएच 727 ग्रामीण बैंक समीप अहले सुबह दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक 60 वर्षीय वृद्ध कि मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों द्वारा घायलों को जीएमसीएच बेतिया भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सको ने स्थिति नाजुक देख घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक की पहचान जौकटिया शेख टोली निवासी कुंझा मांझी 60 वर्ष के रुप में हुई है।

बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के दरमान से चमैनिया बारात आया था।वापस लौटने के क्रम में दीपक कुमार तथा अरुण कुमार को जौकटिया चौक पर बाइक घुमा रहे कुंझा मांझी और तनवीर आलम में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोगों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान कुंझा मांझी की मौत हो गई।वहीं तनवीर व दीपक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सको ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

बेतिया अस्सी के दशक के दलित शोषितों के मसीहा समाजसेवी अंबिका प्रसाद सिंह के निधन से गमगीन हुआ माहौल


पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने कभी चंपारण का गांधी के खिताब से नवाजा था.

बगहा ।“तुम चले तो, साथ देने को बहारें चल पड़ी, हम चले तो राह के गुल भी कंटीले हो गये” के तर्ज़ पर पश्चिम चम्पारण के नामचीन शख्सियत अम्बिका सिंह शनिवार को दिन के ग्यारह बजकर चालीस मिनट पर अचानक करिश्मायी अंदाज़ में अपनी आँखे सदा के लिए मूंद लिए। जानकारी के मुताबिक सुबह अपने घर ओझवलिया से किसी विशेष कार्य हेतु गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ने निकले अम्बिका बाबू पर बगहा रेलवे स्टेशन पर दिन के करीब सवा ग्यारह बजे अचानक काल ने अपना पाशा फेंक दिया। जानकारों के अनुसार आज बड़े हीं प्रसन्न चित्त इस समाजसेवी ने अपने करीबी जनों क्रमशः गजेंद्र सिंह,अधिवक्ता प्रकाश यादव सरीखे लोगों से बगहा कचहरी जाकर विधिवत मुलाक़ात करते रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पहुंचे हीं थे की,अचानक गिर पड़े। कोई कुछ समझ पाता, अचेत अवस्था में अस्सी दशक के शोषित दलितों के इस मसीहा को एक गुमनाम शख्सियत की भांति राजकीय रेलवे पुलिस ने इनके एक सहयोगी के हवाले से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा आनन फानन में पहुँचवाया। परन्तु आपातकालीन उपचार जबतक प्रारम्भ होता उन्होंने सदा के लिए आँखे मूंद ली। अचानक हुई मौत से आम तबके में खलबली सी मची और देर रात्रि तक इनके चहेते लोगों का इनके निवास पर आने जाने और संवेदना व्यक्त करने का ताँता लगा रहा। बतादें,अन्याय के खिलाफ सदैव से जेहादी गिने जाने वाले पश्चिम चम्पारण के इस समाजसेवी ने पांच संतानों में बहरहाल दो पुत्र और दो पुत्रीयों का भरा पूरा परिवार छोड़ा है। इनके संतानों में सबसे ज्येष्ठ इनकी एक पुत्री अर्चना राव डेढ़ साल पूर्व काल कलवित हो चली हैं। इनके ज्येष्ठ पुत्र अमरेश सिंह अमिट लेख के संपादक और प्रकाशक हैं। जबकि एक पुत्र अमितेश सिंह किसानी के कार्य में अभिरूचि रखते तो तीसरी संतान वंदना सिंह भीतहां प्रखंड के खैरवां राजकीय उतक्रमित हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रधान शिक्षक हैं और सबसे छोटी पुत्री अपर्णा सिंह फरीदाबाद में सेटल्ड हैं।

बतातें चलें कि अस्सी के दशक में दबे कुचलों के होंठों पर मुस्कान बिखेने वाले अंबिका सिंह को बिहार के छोटे साहब भूतपूर्व बिहार के सीएम सत्येंद्र नारायण सिंह के सानिध्य में राजनीति में कदम रखा था । इनके राजनीति की धार को देखकर कभी पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने इन्हें चंपारण के गांधी के खिताब से भी नवाजा था। आखिर अंबिका सिंह गरीबों के होठों पर मुस्कान बिखेने के संघर्षपूर्ण जीवन को अलविदा कह आंखे मूंद ली लोगो को रोता बिलखता छोड़ गए ।

मझौलिया में छापेमारी से मारपीट के मामले में धारा 307 के चारों अभियुक्त गिरफ्तार


वही बहुअरवा बाबू टोला वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के पुत्र विजय यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत जेल भेजा गया है.

मझौलिया प्रखंड अंतर्गत में सदर डीएसपी महताब आलम एवं थाना अध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जौकटिया नई डीह वार्ड नंबर 11 में की गई छापेमारी में मारपीट के मामले में धारा 307 का चार अभियुक्त जिसमे स्वर्गीय भीखम राम के पुत्र धुरेंद्र राम धुरेंद्र राम के पुत्र चंदेश्वर राम जवाहर राम के पुत्र संदीप कुमार तथा हीराराम के पुत्र राजकुमार को

गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत जेल भेजा गया है। वही बहुअरवा बाबू टोला वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के पुत्र विजय यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत जेल भेजा गया है।

शहीद शहीद-ए-आजम सुखदेव की जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

बेतिया : आज दिनांक 15 मई 23 को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शहीद-ए-आजम सुखदेव की जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शहीद-ए-आजम सुखदेव को उनके जन्मदिवस पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया डॉ महबूब उर रहमान मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर इन सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 15 मई, 1907 महान स्वतंत्रता सेनानी का जन्म हुआ था। उनका सारा जीवन सामाजिक एकता एवं देश की स्वाधीनता के लिए समर्पित रहा। इन स्वतंत्रता सेनानियों का सत्याग्रह की जन्मस्थली बेतिया पश्चिम चंपारण से गहरा लगाव रहा है।

भगत सिंह और राजगुरु के साथ फांसी पर चढ़ने वाले क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव थापर का जन्म 15 मई 1907 को हुआ था। सुखदेव का जन्म पंजाब के लुधियाना में रामलाल और रल्ली देवी थापर के घर हुआ था। जिसने उन्हें औपनिवेशिक शासन से मुक्ति के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। सुखदेव नौजवान भारत सेवा में शामिल हो गए, जिसे 1926 में भगत सिंह ने शुरू किया था । दोनों करीबी दोस्त और सहयोगी बन गए।

उन्होंने पंजाब बिहार बंगाल एवं देश के युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों में भाग लिया।