वीटीआर जंगल से पेड़ से लटका शव बरामद किया मृतक युवक की पहचान में जुटी पुलिस
बगहा पुलिस ने पेड़ से लटकते हुए एक शव को बरामद किया है। जिसका उम्र तकरीबन 35 वर्ष बताया जा रहा है। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। दरअसल वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन स्थित गोबरहिया अडगना टोला के समीप वीटीआर के जंगल के एक पेड़ में युवक का शव लटक रहा था। जिसे सोमवार को स्थानीय लोगों ने देखा, लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पहचान में जुट गई है।
लेकिन अब तक मृत युवक की पहचान पुलिस नहीं कर सकी है। हालांकि आसपास के क्षेत्रों और थानों में इसकी सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है। लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। इसके साथ ही पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश का बॉर्डर क्षेत्र है यह
जिस जगह पर युवक का शव मिला है वह बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला अंतिम स्टेशन है। यहां से कुछ ही दूरी पर उत्तर प्रदेश का बॉर्डर शुरू हो जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक उत्तर प्रदेश का भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम के बाद रखेगी ताकि युवक की पहचान किए जाने पर शव को परिजनों को सौंपा जा सके। इधर शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगो में अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
May 16 2023, 20:44