दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
![]()
बेतिया : जिले के मझौलिया थानाक्षेत्र के जौकटिया मुख्य मार्ग एनएच 727 ग्रामीण बैंक समीप अहले सुबह दो बाइक की जोरदार टक्कर में एक 60 वर्षीय वृद्ध कि मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों द्वारा घायलों को जीएमसीएच बेतिया भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सको ने स्थिति नाजुक देख घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक की पहचान जौकटिया शेख टोली निवासी कुंझा मांझी 60 वर्ष के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के दरमान से चमैनिया बारात आया था।वापस लौटने के क्रम में दीपक कुमार तथा अरुण कुमार को जौकटिया चौक पर बाइक घुमा रहे कुंझा मांझी और तनवीर आलम में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोगों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान कुंझा मांझी की मौत हो गई।वहीं तनवीर व दीपक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सको ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
May 16 2023, 20:40