10.560 मिली ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गौनाहा :-एसएसबी के 44 वीं बटालियन मुंगराहां के जवानों ने शुक्रवार की शाम में 10.560 मिली ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर गौनाहा पुलिस के हवाले की है।
गिरफ्तार तस्कर शिकारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के बादल कुमार (20), वार्ड नंबर 7 के अभय कुमार (21) तथा वार्ड नंबर 22 के सोनू कुमार गुप्ता (21) बताए जाते हैं।
उक्त स्मैक एसएसबी 44 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार के निशानदेही पर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार युवक के पास से एक भिभो कंपनी का मोबाइल भी बंद अवस्था में बरामद किया गया है।
एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल भारत-नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 441 से करीब 12 किलोमीटर दक्षिण दिशा मे पिपरीया चौक के समीप है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मांगुराहा एसएसबी के जवानों द्वारा तीन तस्करों के साथ 132 पुड़िया स्मैक सहित एक मोबाइल फोन गौनाहा पुलिस के हवाले की गई है।
स्मैक की प्रत्येक पुडिया 300 मिलीग्राम की बताई जाती है। इस घटना को लेकर थाने में कांड संख्या 84/23 दर्ज की गई है।
एसएसबी द्वारा की गई छापेमारी दल में मंगुराहा एसएसबी के एएसआई राकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल नीतीश कुमार, मिंटू प्रधान, रितेश, आनंद यादव, योगेश कुमार व सत्येंद्र कुमार शामिल थे। गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है।
May 13 2023, 15:54