वीटीआर के जंगल में सुशोभित विराज्येमान माता नरदेवी के दरबार में प्रत्येक शुक्रवार को विशेष पूजन कार्यक्रम

माता नरदेवी की ख्याति सुन मुंबई से पहुंचे दम्पती ने सत्यनारायण कथा वाचन के बाद बच्चे का कराया मुंडन..

बगहा ।वीटीआर के जंगल में सुशोभित विराज्येमान माता नरदेवी के दरबार में प्रत्येक शुक्रवार को विशेष पूजन कार्यक्रम किया जाता है।

बतादें,प्रत्येक शुक्रवार को विशेष पूजन कार्यक्रम की ख्याति सुन मुंबई से माता नरदेवी दरबार में माथा टेकने के लिए पूरे परिवार के साथ पुणे से चलकर वाल्मीकिनगर पहुंचे दंपति ने माता नरदेवी दरबार में सत्यनारायण कथा वाचन के साथ-साथ अपने बच्चे का मुंडन करा मां से आशीर्वाद लिया। इस बाबत वाल्मीकिनगर नरदेवी मंदिर में आगमन को लेकर बताते हुए दंपति प्रियरंजन कुमार एवं रुचिका भारद्वाज ने बताया कि बच्चे के जन्म से पूर्व ही मां नरदेवी से आशीर्वाद के स्वरूप मन्नते मांगी गई थी

मां की कृपा से मन्नते पूरी हुई और हम सपरिवार पूजा अर्चना के लिए यहां पहुंचे हैं। प्रियरंजन एवं रुचिका भारद्वाज ने बताया कि मां की महिमा पूरे देश में चर्चित है, इनकी कृपा से ही हम लोग यहां पहुंचे हैं। पूजनोत्सव के समय पुणे से आए दंपति ने अपने सगे संबंधियों को भी आमंत्रित किया था। जिसमें मुख्य रुप से प्रियंवादा सिन्हा,अमृता प्रीतम,गुड़िया शर्मा, पुष्पा शर्मा,मधु सिंह,राकेश मिश्रा उदय कुमार शामिल रहे।

वाल्मीकिनगर में शराब के नशा में पत्नी से झगड़ा करना पति को पड़ा मंहगा, भेजा गया जेल।

वाल्मीकि नगर, 12मई।शराब पीकर पती के रोज-रोज के झगड़े से पत्नी तंग आकर पति के विरुद्ध वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पत्नी प्राथमिकी आवेदन में कही है,कि मैं पूजा कुमारी उम्र लगभग 30 वर्ष पति कृष मोहन चौधरी उम्र लगभग 38 वर्ष पिता स्वर्गीय रामचंद्र चौधरी ग्राम बिसहा थाना वाल्मीकि नगर का निवासी हूँ। गुरूवार की शाम में अपने बच्चों के साथ घर पर थी, तभी मेरे पति कृषमोहन चौधरी शराब के नशे में आये और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। जब मैं गाली-गलौज करने का विरूद्ध की तो वे मेरे और बच्चों के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। हमको और बच्चों की मार खाते देख मेरे भाई मुकेश पटेल मुझे बचाने आए तो उनके साथ भी वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। 

हम सबको मार खाते देख अगल-बगल के ग्रामीण दौड़ कर आये और पति से मार खाने से बचायें। फिर ग्रामीण लोग मेरे पति को शराब के नशे में पकड़कर वाल्मीकि नगर थाना को सूचित किया। सूचना पर वाल्मीकि नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ब्रेथ एनालाईजर मशीन से जांच की, तो शराब पीने की पुष्टि हुई।

वाल्मीकि नगर पुलिस ने अपनी सरकारी जीप में बैठाकर वाल्मीकि नगर थाना पर ले गये। शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में मेरे पति कृष मोहन चौधरी को गिरफ्तार कर लिये।इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि बिहार नई उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 60/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा उपकारा भेज दिया गया है।

बगहा में नर्स दिवस के अवसर पर नर्सों को अस्पताल उपाधीक्षक ने किया सम्मानित.

बगहा ।आज पुरे भारत में नर्स दिवस मनाया जा रहा है। इसी मौके पर आज बगहा अनुमंडल अस्पताल में भी हर्ष उल्लास के साथ नर्स दिवस मनाया गया। इसको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा अस्पताल में कार्यरत नर्सों के

लिए एक समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया।उपाधीक्षक डॉक्टर के. बी. एन. सिंह ने बताया की कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर नर्स दिवस मनाया गया है। जिसमे सभी नर्सों के साथ केक काटकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में आये मरीजों का ख़ास ख्याल एवं हर समय बेहतर से बेहतर सुविधा देने में इनका अहम योगदान है।

इनके द्वारा हमेशा मरीजों का ख़ास ख्याल भी रखा जाता है,जो आज का दिन इन लोगों के लिए खास है। जिससे सभी नर्सों में खुशी का माहौल है,वहीं नर्सों ने भी अस्पताल उपाधीक्षक सहित सभी अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों को भी आज के सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर डॉ एके तिवारी डॉ एसपी अग्रवाल डॉ पुजा सभी चिकित्सक मौजूद रहे।

अवध एक्सप्रेस ट्रेन से स्टेशन के समीप एक युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी..

स्थानीय लोगों ने अफरा तफरी में जख्मी युवक को मझौलिया पीएचसी पहुंचाते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी

मझौलिया मुजफ्फरपुर से बेतिया के तरफ जा रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन से स्टेशन के समीप एक युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्थानीय लोगों ने अफरा तफरी में जख्मी युवक को मझौलिया पीएचसी पहुंचाते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि जख्मी युवक की पहचान मझौलिया

पंचायत के हारी पकड़ी गांव के सुरेश प्रसाद चौरसिया के 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई जख्मी युवक कार दोनों पैर का सबसे निचला भाग ट्रेन उतारने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है बताया जाता है

कि जख्मी युवक पटना में रहकर आईपीएस की तैयारी करता था घर आने के क्रम में शुक्रवार के दिन घटना घटित हुई है इधर घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण तथा परिजनों में मातम छाया हुआ है

गुमशुदा लाश का नाम सुनते ही देखने दौड़ पडता है देवलाल साह का परिवार, जानिए क्या है मामला

लौरिया :जब भी अखबारो में खबर पढते या अन्य किसी माध्यम से जानकारी मिलती की जिले के इस थानाक्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिली है जिसकी शिनाख्त नही हो रही है देवलाल साह के परिवार का कोई सदस्य वहां जरुर जाता है|

आज भी तीनों बेटो को अपने पिता के आने का इंतजार है तो पत्नी गोदावरी देवी को अपने सिंदूर पर विश्वास है |गोदावरी देवी को विश्वास है कि मेरे पति जरुर आयेगे |अब तक तीनों बेटो ने पिता की खोज में लाखों रुपया खर्च कर चुके हैं। 

अखबारों में फोटो के साथ इश्तहार छपवाये|गोरखपुर के दैनिक जागरण, अयोध्या में भी दैनिक जागरण, में इश्तहार छपा तो बेतिया के दैनिक भास्कर में तथा अन्य जिलों में भी इश्तहार छपा लेकिन कोई फारदा नही हुआ |

बेटे व किराना व्यवसायी अखिलेश साह सब्ज़ी व्यवसायी दिनेश साह व गल्ला व्यवसायी कमलेश साह ने बताया कि दिन भर तो व्यवसाय में मन लगा रहता है। लेकिन रात में जब भी घर पहुंचते हैं तो बैठ के खुब रोते हैं |मां का दुःख देखा नही जाता |जाये तो कहाँ जाये |हम भाईयों का पैसा किस काम का है |

बता दे कि लौरिया नगर पंचायत के स्व झगरु साह के 58 वर्षीय पुत्र देवलाल साह विगत 26 फरवरी को सुबह घर से दस रुपये लेकर पान खाने निकले लेकिन अब तक घर नही लौटे | 

परिजनो ने थाना में गुमशुदगी के रिपोर्ट भी लिखवाये |अखबारो में इश्तहार निकलवाये खोजकर पता बताने वालो को बीस हजार रुपये ईनाम की बात बतायी और अब अनजान लाशो को पहचानने थानो की दौड् लगाना शुरु किया है |

यहीं नहीं यूपी, बिहार, सहित नेपाल तक भी अपने पिता का तलाश कर चुके हैं परन्तु पिता का कुछ पता नहीं चल पाया है।

नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज

बेतिया :- जिले मे नगर पंचायत के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी दर्ज में तत्परता दिखा रहे हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत मच्छरगावा के वार्ड नंबर एक के पार्षद पद के उम्मीदवार लालबाबू शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। 

लालबाबू शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 1 का भ्रमण किया और जनता जनार्दन से आशीर्वाद ले कर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन दाखिल किया। 

पार्षद पद के उम्मीदवार से ज्यादा उनके समर्थक उत्साहित नजर आ रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समर्थक सनी कुमार,अनिल कुमार, चंदन कुमार, लड्डू कुमार,धनु शर्मा,श्याम बाबू , रिकु कुमार,जवाहिर शर्मा,नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

सागर पोखरा पश्चिमी आंट की सीढ़ी घाट व पूर्वी आंट की पीसीसी सड़क व नाला निर्माण पर खर्च होंगे 29.69 लाख:महापौर

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर के ऐतिहासिक सागर पोखरा के सौंदर्यीकरण और सुविधा विस्तार के कार्य को और बढ़ाने का निर्णय उनके स्तर से लिया गया है। जिसके तहत पोखरा के पश्चिम आंट पर सीढ़ी घाट और पूर्वी आंट पर पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण के योजना की निविदा प्रसारण के लिए सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग को जारी कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि यहां हजारों छठ व्रतियों की भरी भीड़ होने को लेकर कीचड़ में खड़ी होकर अर्घ देने वाली सैकड़ों छठ व्रती महिलाओं ने संपूर्ण पश्चिमी आंट पर छठ घाट की सीढ़ी निर्माण के साथ अवशेष पीसीसी सड़क और यहां के आरसीसी नाले को मेन नाले से जोड़ने का अनुरोध किया था। जिसको उनकी पहल से कुल 29 लाख और 69,800 की लागत वाली कुल दो योजनाओं की स्वीकृति देकर निविदा जारी की गई है जिसमे सागर पोखरा मंदिर के सामने पश्चिमी आंट पर 11.92 लाख से सीढ़ी घाट और 17.77 लाख से मनोज जी के घर से धीरज जी के घर तक नाला एवं मनोज जी के घर से शत्रुघन बैठा जी के घर तक सड़क कुल 29.69 लाख की योजना के लिये निविदा जारी कर दी गई है। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के साइट इंचार्ज अभियंता को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराने के आदेश दिए गए हैं। 

मौके पर अभियंता मनीष कुमार मौजूद रहे।

बगहा: चौबरिया गांव में अचानक आग लगने से दो घर राख, लाखों की क्षति

बगहा: अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के लगुनाहां - चौतरवा पंचायत के वार्ड नं 11 चौबरिया गांव में गुरुवार की अहले सुबह अचानक आग लग जाने से दो घर जल कर राख हो गया, जिससे लाखों रूपया मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया शैल देवी और मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने संयुक्त रुप से की है। 

उन्होंने बताया कि अचानक आग लगने से गांव में कोहराम मच गया। उक्त वार्ड के सुकट बैठा, किरण देवी पति शुभनारायन बैठा का घर जल गया।

 ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा कईयों का घर आग की चपेट में आ जाता। आगलगी की घटना से निजात पाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने चौतरवा थाना में अग्निशमन दास्ता टीम की तैनात कराने की मांग जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी बगहा से की है।

 घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि ने अग्नि पीड़ित परिवारों की सुघि ली तथा सरकारी स्तर से शीघ्र ही राहत सामग्री वितरण कराने का आश्वासन पीडितों को दी है।

नौरंगिया समुदायिक भवन में मेडिकल कैंप लगाकर किया गया सैकड़ों मरीजों का इलाज

 

बगहा: बगहा 2 प्रखंड के नौरंगिया दरदरी पंचायत के नौरंगिया समुदायिक भवन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें हर्नाटांड़ प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डॉ राजेश कुमार अवस्थी डॉ संजय कुमार सिंह डॉ वेद प्रकाश के द्वारा पंचायत के सैकड़ों लोगों का इलाज एवं दवा वितरण किया गया।

 मेडिकल कैंप का आयोजन करता लालमोहन गोंड पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी चंद्रशेखर चंद्र शेखर मुखिया पैक्स अध्यक्ष पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सिकंदर राम वार्ड सदस्य दुलार मुसहर उपेंद्र चौधरी अजय बिजली मिस्त्री महेश्वर काजी रूपनारायण काजी उपस्थित रहें। 

 कैंप में ग्रामीणों का इलाज कर रहे डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि आज मेडिकल कैंप में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष आदि मरीज़ पहुंचे हुए थे।जिनका इलाज किया गया ज्यादातर स्कीन प्रोब्लम से ग्रसित रोगी आये थे।जिन्हें उचित इलाज व दवाई आदि दी गई।

बेतिया: बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

बेतिया: गुरुवार को जिला परिसदन हॉल में बाल श्रम उन्मूलन मुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर समीक्षात्मक बैठक में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, श्रम अधीक्षक, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने दिशा निर्देश देते हुए कहा की 6 से 14 वर्ष के बच्चे से बाल श्रम कराना एवं 14 से 18 वर्ष तक खतरनाक नियोजन में काम लेना कानूनन दंडनीय अपराध है।

 प्रभावशाली व्यक्ति ईट भट्ठा मालिक,घर प्रतिष्ठान, दुकान एवं कारखाने में काम करवाते पकड़े गए तो 20 हजार से 50 हजार तक का आर्थिक जुर्माना एवं 2 साल की सजा होती है। श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं को लागू किया जाए। श्रमिकों की स्थिति जब तक अच्छी नहीं, बाल श्रम पर रोक नहीं लगेगा। 

उन्होंने निर्देशित किया की बाल श्रम एवं खतरनाक नियोजन में लगे बाल श्रमिकों की सूची 3 माह में उपलब्ध कराया जाए। सप्ताह में 2 दिन धावा दल चलाया जाए, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में नामांकित छात्राओं का जांच किया जाए। नामांकित छात्र विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर आते हैं या नहीं अगर नहीं आते हैं इसका सही कारण का पता लगाया जाए। 

विमुक्त बाल श्रमिकों के परिवार को राशि इंदिरा आवास, राशन कार्ड, मिला या नहीं बच्चे विद्यालय जाते हैं या नहीं बाल श्रम गरीबी, बढ़ती आबादी एवं अशिक्षा का कारण है सरकार द्वारा दृढ़ इच्छाशक्ति से गरीब उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने जताया कि संविधान के प्रावधान जिसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने का मौलिक अधिकार है, जिससे वह शिक्षित नागरिक बन सके, गैर खतरनाक नियोजन में लगे बच्चों से 1 दिन में 6 घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जा सकता। बच्चों को 2 घंटे की शिक्षा की व्यवस्था नियोजक के खर्च पर किया जाएगा। बाल श्रम सभ्य समाज के लिए कलंक है।

 बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला, प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास किया जाए।