जीविका दीदी की हत्या के विरोध में लोगों में आक्रोश, शव को एन एच पर रखकर काटा बवाल
![]()
बेतिया। खबर प•चम्पारण के बेतिया से आ रही है। जहाँ कल सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए एक जीविका दीदी की हत्या के विरोध में लोगों का आक्रोश भड़क गया। और आज सैकडो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 727 को जाम कर दिया है।
जिसके कारण बगहा बेतिया एनएच 727 पथ पर लगभग चार घण्टे तक आवागमन बाधित हो गया। सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के सिरिसिया अड्डा के पास सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने डीएम एसपी को बुलाने की मांग के साथ साथ अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच हल्की झड़प भी हुई है। लेकिन मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर
महताब आलम ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है। और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बता दे, कि कल दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने जीविका में काम करने वाली मधु नाम की युवती को उस वक्त गोली मार दी थी।
जब वह साइकिल से अपने घर से जीविका जा रही थी। और रास्ते मे बदमाशों ने जीविका में काम करने वाली मधु कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी। वही इस मामले में एक यूट्यूबर कवरेज करने गया था जिसकी पुलिस द्वारा जमकर पिटाई कर दिये जाने की खबर भी मिल रही है हलाकि यूट्यूबर इसकी शिकायत किसी से नहीं किया है।
May 07 2023, 13:19