समाधान दिवस पर लगा जनता दरबार, तीन जटिल मामलों का निपटारा

बगहा, 6मई।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर 15 भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें तीन जटिल मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा के नेतृत्व में संपन्न समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी प्रिंस कुमार व अमित कुमार मौजूद रहें। 

इस दौरान दर्जनों की संख्या में फरियादियों ने अपनी - अपनी भूमि संबंधित समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। सीओ ने बताया कि चौतरवा थाना में भूमि संबंधित विवाद की 15 आवेदन प्राप्त हुई। जिसमें तीन जटिल मामलों की ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया। तथा शेष दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी प चम्पारण के आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधित मामलों का समाधान किया जाता है। 

इस अवसर पर सब - इन्स्पेक्टर कामेंश कुमार, सुनील कुमार तिवारी, जमदार रविन्द्र सिंह समेत थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में फरियादी शामिल रहें।

जिलाधिकारी ने ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंड का किया भ्रमण।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंडों का भ्रमण कर संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।  इस दौरान प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों, पीएचसी का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय, जगिराहा, पंचायत सरकार भवन, ठकराहा तथा मधुबनी का जायजा लिया गया तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित आमजनों से फीडबैक लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों, चापाकल मरम्मति, अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री तथा मुआवजा का वितरण की समीक्षा की गई। इस क्रम में हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कटावरोधी कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण तथा निरीक्षण करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित संबंधित बीडीओ, सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जल-जीवन-हरियाली के तहत जिलान्तर्गत 06 चेकडेम, 04 बड़ा पौंड एवं 02 पईन का होगा निर्माण।

जिलास्तरीय समिति (जल-जीवन-हरियाली) की बैठक में कुल-12 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु की गयी अनुशंसा ।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिलान्तर्गत 06 चेकडेम, 04 पौंड (05 एकड़ से बड़ा) एवं 02 पईन का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। उक्त कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया द्वारा कराया जायेगा। इसके अंतर्गत मैनाटांड़ प्रखंड के भंगहा के सिसवा गांव के जीओ टॉवर के पास झिझिरिया नदी में चेकडेम, जबदी गांव के पास नाला में सतुइया बांध में साईफन, जबदी गांव के समीप रागी नदी में साईफन एवं बांध का निर्माण कराया जाना है। 

सिकटा प्रखंड अंतर्गत मसवास पंचायत के इनरवा गांव के सरेही पईन का जीर्णोद्धार, बेहरा के पश्चिम मांजर (डेणुआ) नदी पर वीयर, बलथर-नरकटियागंज के बीच नौखनिया नदी पर स्लुईश गेट का निर्माण किया जाना है। बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत टेंगरही पहाड़ी नदी पर चेकडेम का निर्माण, दरूआबारी पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना है। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अहवर शेख से बयवहरिया नदी, जगीराहां एवं अहवर गांव तक पईन का निर्माण तथा सेनुवरिया पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना है। इसके साथ ही लौरिया के साठी पोखर का जीर्णोद्धार एवं रामनगर के फुलवरिया पोखर का जीर्णोद्धार भी कराया जाना है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति (जल-जीवन-हरियाली) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उक्त सभी चयनित योजनाओं की अनुशंसा कर दी गयी है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय समिति की बैठक में अनुशंसित योजनाओं को विभागीय स्वीकृति हेतु तुरंत भेजी जाय। स्वीकृति मिलने पर अविलंब निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ करायी जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। इसके साथ ही गुणवतापूर्ण तरीके से कार्य सम्पादित हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कराये जाने वाले कार्य का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराते हुए अभिलेखीकरण अच्छे तरीके से किया जाय।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया, श्री मिथिलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय पथ 727 के इंगलिशिया और परसौनी में दो की मौत, दो जख्मी

बगहा, 6मई।राष्ट्रीय पथ727 बेतिया - बगहा मुख्य मार्ग के इंगलिसिया तथा परसौनी चौक स्थित पडरी मोड के समीप शनिवार की सुबह अलग- अलग सडक दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में हो गई, जिसमें एक जख्मी की स्थिति चिन्ताजनक बताया जा रहा है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एन एच 727 मुख्य सडक के परसौनी चौक के समीप पडरी मोड पर बाईक व स्कार्पियो की भिडंत में एक बाईक चालक की मौत इलाज के क्रम में हो गई है, जबकि बाईक पर सवार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया। 

उन्होंने बताया कि दोनों जख्मियों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सब - इन्स्पेक्टर शिव शंकर पासवान ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान बहुअरवा फार्म के सुकट पासी के पूत्र 30 वर्षीय संतोष पासी के रुप में की गई है।वहीं एक जख्मी को पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र के ललन पासी के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बाईक से परसौनी चौक के तरफ जा रहे थे। अचानक पडरी मोड के समीप तेज रफ्तार से बगहा के तरफ आ रहे स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान बगहा में मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि एन एच 727 मुख्य मार्ग के इंगलिसिया पेट्रोल पंप के समीप गैस लदे ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई और एक जख्मी की हालत नाजुक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो वाहन को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जूट गई है। दुर्घटना में मौत हुई महिला की पहचान करने में पुलिस लगी है।

गरिमा सिकारिया ने सीएम से मिलकर उठाया 97.88 करोड़ की पेयजल योजना तीन साल लटकी होने का मुद्दा

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए वर्ष 2018 -19 में शुरू होकर मार्च 2020 में पूरी होने वाली कुल 97.88 करोड़ की अमृत (अटल मिशन ऑफ अर्बन रिफॉर्म) योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर नगर निगम पहापौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को मिलीं महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कार्य को

पूरा करने की अपील की। बिहारभर के महापौरगण की दो दिवसीय कार्यशाला के अंत में महापौर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचीं श्रीमती सिकारिया ने बेतिया नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र के लाखों की आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति की इस महत्वाकांक्षी योजना पूरी होने के लिए निर्धारित मार्च 2020 के तीन साल बाद भी करीब एक अरब की इस योजना की एजेंसी नालंदा इंजिकॉम द्वारा देरी की शिकायत मुख्यमंत्री से की। वही मुख्यमंत्री ने बेतिया नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं के बाबत भी जानकारी ली।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना घराड़ी की जमीन पर लाभुक परिवारों के मालिकाना हक होने के नियम के तहत एलपीजी मिलने में गरीब परिवारों को व्यवहारिक समस्या का मुद्दा उठाया।

 तब मुख्यबमंत्री ने इस बाबत जिलाधिकारी को शीघ्र ही निर्देश जारी करने का आश्वासन महापौर को दिया। बेतिया नगर निगम के विकास और विभिन्न समस्याओं की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने सफल होने से आह्लादित गरिमा देवी सिकरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की मदद से बेतिया के सर्वांगीण विकास की गति तेज होने का उन्हें भरोसा बढ़ा है।

बिहार के बगहा में पत्रकार असुरक्षित,पीड़ित पत्रकार ने बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.


-------अज्ञात चोरों ने छः माह पूर्व में पत्रकार की उड़ायी थी बाइक .

बगहा। छः माह पूर्व में पत्रकार के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने उड़ायी थी बाइक. दूसरी बार गुरुवार की देर रात में फिर से पीड़ित पत्रकार के बाइक को चोरों ने चुराने का असफल प्रयास किया था. पीड़ित पत्रकार ने बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बगहा थाना के सिंगाड़ी पिपरिया वार्ड नम्बर 05 के बेलवा डुमरिया गांव की है. वही उक्त गांव के ही पत्रकार नरेन्द्र पांडेय ने एक आवेदन बगहा थाना को दिया है. जिसमें जिक्र किया है कि गुरुवार देर रात में परिवार के सभी लोग अभेद नींद में सोये हुये थे.रात में ही अज्ञात चोर के द्वारा होंडा मोटरसाइकिल की लॉक को तोड़ने का अथक प्रयास किया गया है. लेकिन लॉक टूट नहीं सका है. जबकि दो बाइक एक ही स्थान पर रखकर मोटे जंजीर से जकड़ा हुआ था. अब जबकि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी के लोगों की क्या गारंटी दी जा सकती है कि वह ब्यक्ति सुरक्षित रह सकता है. एक तरफ जहां बिहार सरकार के सुशासन बाबू की सरकार लाख दावे कर रही है कि सब कुछ वेल है. लेकिन सरकार की सभी तकनीकी प्रयोग फेल साबित नजर आ रहा है.

थानाध्यक्ष बोले-- बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि एक आवेदन आया है. जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा पत्रकार के बाइक को उनके दरवाजे से दूसरी बार चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है. मामले को दर्ज कर लिया गया है. जिसका कांड संख्या 35/23 है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ , राज देवड़ी में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती मनाई गई ।

बेतिया पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ , राज देवड़ी में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती मनाई गई । वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के शोषित वर्ग मजदूर वर्ग सर्वहारा समुदाय के प्रणेता साहित्यकार , इतिहासकार , सिद्धांतकार , अर्थशास्त्री , वैज्ञानिक समाजवाद के अगुआ कार्ल मार्क्स के विचारधारा पर दुनिया भर का मजदूर समुदाय आगे बढ़ रहा है ।

पूंजीवाद के विरुद्ध समाजवादी व्यवस्था के निर्माण में मजदूर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका हो रही है ।

दुनिया के जिस भी देश में सामंती व्यवस्था , पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध मजदूर वर्ग के नेतृत्व में क्रान्ति हुआ ।

जहां क्रान्ति के बल पर राज सत्ता हासिल हुई , आज वहां मजदूर वर्ग के नेतृत्व सरकारें चल रही है। चीन , वियतनाम , क्यूबा , उत्तर कोरिया में मजदूरों के नेतृत्व में समाजवादी व्यवस्था की सरकार चल रही है ।

आज दुनिया के हर देशों में मार्क्सवादी विचार धारा के नेतृत्व में मजदूर आंदोलन चला रहे हैं ।

दक्षिण अमेरिका के कई देशों में मार्क्सवाद , लेनिनवाद के तहत अमेरिकी साम्राज्यवाद की जुल्मों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । आज ब्राजील , बेनेजुएला , बोलिबिया , अल्सलवाडोर , पनामा आदि कई देशों में संसदीय प्रणाली के तहत लाल झंडे की हुकूमत चल रही है

पश्चिम चंपारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ सीटू, के राज देवड़ी बेतिया स्थित कार्यालय में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता प्रकाश वर्मा ने किया ।

बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव, किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , खेतिहर मजदूर यूनियन के म . हनीफ , तांगा चालक कल्याण संघ के महासचिव नीरज बरनवाल, रिक्शा चालक संघ के सुशील श्रीवास्तव, किसान नेता म. वहीद , दोवा हकीम, मनोज कुशवाहा , राजदा खातून आदि ने अपना विचार दिया ।

शादी में देशी कट्टे के साथ हंगामा करते दो धराए, भेजा गया जेल

नरकटियागंज ।शिकारपुर थाना के चमुआ गाँव मे एक शादी मे नशे में देशी कट्टे के साथ हंगामा करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों के पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तीन चाकू,एक चोरी की बाइक व मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।

धराए युवकों की पहचान चानकी गाँव निवासी सेराजुद्दीन खान व सद्दाम शेख के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि चमुआ के राजेश चौधरी के घर सहोदरा थाना के गबनाहा बसवरिया से बारात आई थी।

सभी बाराती आर्केस्ट्रा देखने लगे।इसी बीच दोनो युवक देशी कट्टे के साथ आर्केस्टा में घुस आए और कट्टा लहराते हुए नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करने लगे।युवकों के हाथ मे कट्टा देखकर बारातियों में भगदड़ मच गई।गांव वालों को जब यह जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने दोनो युवकों को पकड़ लिया।बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस दोनो युवकों को पकड़कर थाना लाया।बाइक भी जब्त की गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो युवकों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में वैज्ञानिक समाजवाद के जनक कार्ल मार्क्स के 205 वी जयंती मनाई गई,

बेतिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में वैज्ञानिक  समाजवाद के जनक कार्ल मार्क्स के 205 वी जयंती मनाई गई, इस अवसर पर कार्ल मार्क्स के तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया गया तथा इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विचारकों ने मार्क्स के विचार सिद्धांत और जीवन चरित्र पर प्रकाश

डालते हुए आज के समय में मार्क्स के विचारों की प्रासंगिकता ठहराते हुए शोषण एवं उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष की अनिवार्यता को स्वीकार की गई, गोष्ठी में देश की शिक्षा का भगवाकरण करने को भारतीय सभ्यता संस्कृति के विपरीत करार दिया गया तथा भारतीय शिक्षा को बचाने के लिए सडकों पर उतरने की बात कही गई,

आज भी दुनिया में समाजवाद का विकल्प पूजीवाद नहीं है, बल्कि मार्क्स के विचारों के अनुसार समाज पीछे की ओर नहीं जाता बल्कि आगे की ओर बढ़ता बढने की गति में अन्तर हो सकता है

लेकिन समाज हमेसा आगे बढते हुए समाजवाद के मंजिल को प्राप्त करेगा, आज पूजीवाद अपने बढते संकट को छिपाने के लिए जातिवाद धर्मवाद, साम्प्रदायवाद का सहारा लेकर देश और दुनिया में नफरत का माहौल पैदा कर रहा है, इन सभी समाजिक व्याधियों पर नियंत्रण के लिए मार्क्स का सिद्धांत ही उपयुक्त साबित होता होता है, जिस तरह से समाज का द्वन्द्व बढ रहा है उसकी अंतिम परिणति समाजवाद ही है

मार्क्स मरने के बाद भी आज अपने बैज्ञानिक विचारों के कारण दुनिया के मेहनतकश जनता के बीच एक मसीहा के रूप में जिन्दा है वही शोषकों के बीच आज भी मार्क्स के विचार भयभीत हैं,

वक्ताओं ने मार्क्स के विचारों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया साथ ही जन मुद्दों पर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया

विचार गोष्ठी में भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, अशोक मिश्र, बब्लू दूबे, वीरेंद्र राव, केदार चौधरी, चन्द्रीका प्रसाद, संजय सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, लक्की, गायत्री देवी,

कैलाश दास, हरेन्द्र द्विवेदी, खलिकुज्जमा, सैफुल्लाह, अब्दुल सतार, संतोष साह, ने विचार गोष्ठी में अपने अपने विचार रखे

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा ने की

जीवीका दीदी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या मृतिका नौकरी ज्वाइन करने वाली थी अग्निशमन विभाग में

बेतिया सिरसिया ओपी थाना अंतर्गत जिनवलिया की मधु कुमारी, उम्र 25 वर्ष पिता झगड़ू राम को अपराह्न 1 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मधु जीविका दीदी थी जो अपने घर से साइकिल पर सवार होकर जीविका संस्था, विश्वास गांव, सिरिसिया ओपी की तरफ जा रही थी। साइकिल सवार मधु जैसे ही एक विधालय के पास पहुंची तो वहां घात लगाए घात लगाए अपराधियों ने उसके सर में गोली मार दी। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया परन्तु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मधु कुमारी कल अग्निशमन विभाग में अपनी नौकरी ज्वाइन करने वाली थी। वहीं घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अपराधी गोली मारकर फरार होने में सफल रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े इस हत्या से गांव में दहशत है और ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।