राष्ट्रीय पथ 727 के इंगलिशिया और परसौनी में दो की मौत, दो जख्मी
![]()
बगहा, 6मई।राष्ट्रीय पथ727 बेतिया - बगहा मुख्य मार्ग के इंगलिसिया तथा परसौनी चौक स्थित पडरी मोड के समीप शनिवार की सुबह अलग- अलग सडक दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में हो गई, जिसमें एक जख्मी की स्थिति चिन्ताजनक बताया जा रहा है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एन एच 727 मुख्य सडक के परसौनी चौक के समीप पडरी मोड पर बाईक व स्कार्पियो की भिडंत में एक बाईक चालक की मौत इलाज के क्रम में हो गई है, जबकि बाईक पर सवार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों जख्मियों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सब - इन्स्पेक्टर शिव शंकर पासवान ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान बहुअरवा फार्म के सुकट पासी के पूत्र 30 वर्षीय संतोष पासी के रुप में की गई है।वहीं एक जख्मी को पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र के ललन पासी के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बाईक से परसौनी चौक के तरफ जा रहे थे। अचानक पडरी मोड के समीप तेज रफ्तार से बगहा के तरफ आ रहे स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान बगहा में मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एन एच 727 मुख्य मार्ग के इंगलिसिया पेट्रोल पंप के समीप गैस लदे ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई और एक जख्मी की हालत नाजुक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो वाहन को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जूट गई है। दुर्घटना में मौत हुई महिला की पहचान करने में पुलिस लगी है।
May 06 2023, 21:54