शादी में देशी कट्टे के साथ हंगामा करते दो धराए, भेजा गया जेल
![]()
नरकटियागंज ।शिकारपुर थाना के चमुआ गाँव मे एक शादी मे नशे में देशी कट्टे के साथ हंगामा करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों के पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तीन चाकू,एक चोरी की बाइक व मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
![]()
धराए युवकों की पहचान चानकी गाँव निवासी सेराजुद्दीन खान व सद्दाम शेख के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि चमुआ के राजेश चौधरी के घर सहोदरा थाना के गबनाहा बसवरिया से बारात आई थी।
सभी बाराती आर्केस्ट्रा देखने लगे।इसी बीच दोनो युवक देशी कट्टे के साथ आर्केस्टा में घुस आए और कट्टा लहराते हुए नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करने लगे।युवकों के हाथ मे कट्टा देखकर बारातियों में भगदड़ मच गई।गांव वालों को जब यह जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने दोनो युवकों को पकड़ लिया।बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस दोनो युवकों को पकड़कर थाना लाया।बाइक भी जब्त की गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो युवकों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
May 05 2023, 21:34