वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग,मौके पर वनकर्मी व फायर वाचरो की टीम पहुंचकर बुझाई आग।
![]()
वाल्मीकि नगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के नवका टोला कैलाश पुर गांव के पीछे कक्ष संख्या एम 29 के सागवान पेच में गुरुवार की दोपहर जंगल में आग लगने से करीब 5 एकड सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया।
इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों और फायर वाचरो के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहा वन विभाग के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं।
वन क्षेत्र के अंदर धूमपांन या आग जलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े मकोड़े को नुकसान पहुंचा है।
May 05 2023, 20:20